Site icon Education Gyan

KVS Online Admission 2024-25:KVS में  एडमिशन लेने के लिए अभी करें पंजीकरण 

KVS Admission 2024:

केंद्र सरकार द्वारा संचालित केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जिसके अंतर्गत कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 तक के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी डेट और अधिक जानकारी के लिए यह आर्टिकल आपके लिए महत्वपूर्ण है। 

KVS Online Admission 2024-25:

केंद्र भर में संचालित केंद्रीय विद्यालय में शैक्षणिक वर्ष के लिए कक्षा 1 से कक्षा 12 वीं में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा कक्षा एक में आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 15 अप्रैल निर्धारित की गई है, अन्य कक्षाओं में आवेदन करने के लिए 10 अप्रैल, 2024 निर्धारित की गई है। कक्षा 1 में प्रवेश के लिए KVS ने एक नया पोर्टल kvsonlineadmission.kvs.gov.in लॉन्च किया है पंजीकरण करने के लिए अभिभावक KV की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकरआवेदन कर सकते हैं। 

संगठन का नामकेन्द्रीय विद्यालय संगठन
उद्देश्यकक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों का प्रवेश
पंजीकरण प्रारंभ तिथि01 अप्रैल 2024
कक्षा 1 के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि15 अप्रैल 2024
आवेदन मोडऑनलाइन और ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटkvsonlineadmission.kvs.gov.in

Last Date For KVS Registration:

केंद्रीय विद्यालय संगठन में कक्षा 1 में एडमिशन करने के लिए अंतिम तिथि 15 अप्रैल है और अन्य कक्षाओं में एडमिशन करने के लिए अंतिम तिथि10 अप्रैल 2024 हैं। कक्षा ग्यारहवीं में एडमिशन के लिए पंजीकरण प्रक्रिया दसवीं के रिजल्ट के 10 दिन बाद शुरू कर दी जाएगी। 

विज्ञापन तिथि31 मार्च 2024
कक्षा 1 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण01 अप्रैल 2024
ऑफलाइन पंजीकरण08 मई 2024 से 15 मई 2024 तक
कक्षा II के लिए पंजीकरण01 अप्रैल 2024 से 10 अप्रैल 2024 तक
कक्षा XI में प्रवेश के लिए पंजीकरण (KV छात्रों के लिए)कक्षा X के परिणाम की घोषणा के 10 दिनों के भीतर
कक्षा XI में प्रवेश के लिए पंजीकरण, प्रवेश सूची का प्रदर्शन और प्रवेश (गैर-केवी छात्रों के लिए)केवी छात्रों के कक्षा XI में प्रवेश के बाद

Age Limit For KVS:

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा केंद्रीय विद्यालय में पंजीकरण कक्षा 1 से कक्षा 11 में छात्र की न्यूनतम आयु और अधिकतम आयु निम्न प्रकार होनी चाहिए। 

कक्षान्यूनतम आयुअधिकतम आयु
कक्षा 16 साल8 साल
कक्षा 26 साल 8  साल 
कक्षा 37 साल 9 साल 
कक्षा 48 साल 10 साल 
कक्षा 59 साल 11 साल 
कक्षा 610 साल12 साल 
कक्षा 711 साल13 साल 
कक्षा 812 साल14 साल 
कक्षा 913 साल15 साल 
कक्षा 1014 साल16 साल 
कक्षा 11दसवीं पास

Important Document for Application:

KVS में विभिन्न कक्षाओं में एडमिशन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज।  

वैध ईमेल आईडी 

.वैध मोबाईल नंबर

.बच्चे का आधार कार्ड  

.सरकारी प्राधिकरण द्वारा जारी किया गया ईडब्ल्यूएस\बीपीएल प्रमाण पत्र

.बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र की स्कैन की हुई प्रति

.जाति प्रमाण पत्र की स्कैन की हुई प्रति

.आवास प्रमाण पत्र

.कर्मचारी का सेवा प्रमाण पत्र

How To Apply:

1. केंद्रीय विद्यालय में पंजीकरण करने के लिएकेवीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए, ईमेल और पासवर्ड का उपयोग करके रजिस्ट्रेशन करें

2. रजिस्ट्रेशन करने के बाद अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके अपने खाते में लॉगिन करें 

3. लॉगिन करने के बाद आवेदन पत्र में पूछे गए विवरण को दर्ज करें

4. स्कूल का चयन करते समय ध्यान रहे कि अपने घर के नजदीक वाले स्कूलों का चयन करें या फिर जिसमें एडमिशन की संभावना अधिक हो उसे चुने 

5. आवेदन आवेदन फार्म में मांगे गए जरूरी दस्तावेज को अपलोड करें 

6. भरे गए आवेदन फार्म को करें सबमिट करने से पहले फॉर्म को एक बार चेक कर ले  इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करके अपना आवेदन फार्म जमा करें

7. सफलतापूर्वक सबमिट होने पर आवेदक को ट्रैक करने के लिए एक ट्रैकिंग आईडी प्रदान की जाएगी

Exit mobile version