TET 2022 (DSSSB, KVS, CTET, SUPERTET) समावेशी शिक्षा: TET परीक्षा में पूछे जाएँगे यहाँ से सवाल, अभी पढ़ें
TET EXAM 2022 Inclusive Education MCQ: (Inclusive education MCQ for CTET, REET, DSSSB, KVS, SUPERTET & Other TET Exams) इस साल देश में सीटीईटी, रीट सहित विभिन्न शिक्षक पात्रता परिक्षाए तथा शिक्षक भर्ती परिक्षाए आयोजित की जानी है इन सभी परीक्षाओ का पाठ्यक्रम लगभग समान ही होता है।बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र’ विषय से तो इन सभी परिक्षो में हमेशा सवाल पूछे ही जाते है, इसीलिए यहाँ हम ‘बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र’ के अंतर्गत समावेशी शिक्षा याने इंक्लूसिव एजुकेशन के कुछ महत्वपूर्ण सवाल ले कर आए है जो सभी TET परीक्षाओं में हमेशा पूछे जाते हैं.
समावेशी शिक्षा के महत्वपूर्ण सवाल जो TET परीक्षा के लिए है महत्वपूर्ण- Inclusive education for All TET Exam
Q1.समावेशी शिक्षा
(a) दाखिले संबंधी कठोर प्रक्रियाओं को बढ़ावा देती है
(b) कक्षा में विविधता को बढ़ाती है
(c) हाशिए पर स्थित वर्गों से शिक्षकों को सम्मानित करने से संबंधित है
(d) तथ्यों की शिक्षा से संबंधित है
Ans:-(b)
Q2. समावेशी शिक्षा किस सिद्धांत पर आधारित है?
(a) सामाजिक अस्तित्व एवं वैश्वीकरण
(b) समता एवं समान अवसर
(c) विश्व बंधुता
(d) सामाजिक संतुलन
Ans:-(b)
Q3. समावेशी शिक्षा उच्च विद्यालय शिक्षा व्यवस्था की ओर संकेत करती है?
(a) जो सभी निर्योग्य बच्चों को शामिल करती है
(b) जो उनकी शारीरिक , बौद्धिक , सामाजिक , भाषिक या अन्य विभिन्न ने योग्यता स्थितियों को ध्यान में रखें बगैर सभी बच्चों को शामिल करती है
(c) विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को विशिष्ट विद्यालयों के माध्यम से शिक्षा देने को प्रोत्साहित करती है
(d) केवल बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल देती है