TET EXAM 2022 Inclusive Education MCQ: (Inclusive education MCQ for CTET, REET, DSSSB, KVS, SUPERTET & Other TET Exams) इस साल देश में सीटीईटी, रीट सहित विभिन्न शिक्षक पात्रता परिक्षाए तथा शिक्षक भर्ती परिक्षाए आयोजित की जानी है इन सभी परीक्षाओ का पाठ्यक्रम लगभग समान ही होता है।बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र’ विषय से तो इन सभी परिक्षो में हमेशा सवाल पूछे ही जाते है, इसीलिए यहाँ हम ‘बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र’ के अंतर्गत समावेशी शिक्षा याने इंक्लूसिव एजुकेशन के कुछ महत्वपूर्ण सवाल ले कर आए है जो सभी TET परीक्षाओं में हमेशा पूछे जाते हैं.
समावेशी शिक्षा के महत्वपूर्ण सवाल जो TET परीक्षा के लिए है महत्वपूर्ण- Inclusive education for All TET Exam
Q1.समावेशी शिक्षा
(a) दाखिले संबंधी कठोर प्रक्रियाओं को बढ़ावा देती है
(b) कक्षा में विविधता को बढ़ाती है
(c) हाशिए पर स्थित वर्गों से शिक्षकों को सम्मानित करने से संबंधित है
(d) तथ्यों की शिक्षा से संबंधित है
Ans:-(b)
Q2. समावेशी शिक्षा किस सिद्धांत पर आधारित है?
(a) सामाजिक अस्तित्व एवं वैश्वीकरण
(b) समता एवं समान अवसर
(c) विश्व बंधुता
(d) सामाजिक संतुलन
Ans:-(b)
Q3. समावेशी शिक्षा उच्च विद्यालय शिक्षा व्यवस्था की ओर संकेत करती है?
(a) जो सभी निर्योग्य बच्चों को शामिल करती है
(b) जो उनकी शारीरिक , बौद्धिक , सामाजिक , भाषिक या अन्य विभिन्न ने योग्यता स्थितियों को ध्यान में रखें बगैर सभी बच्चों को शामिल करती है
(c) विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को विशिष्ट विद्यालयों के माध्यम से शिक्षा देने को प्रोत्साहित करती है
(d) केवल बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल देती है
Ans:-(b)
Q4. एक समावेशी कक्षा में , एक शिक्षक को विशिष्ट शैक्षिक की योजनाओं को –
(a) तैयार नहीं करना चाहिए
(b) कभी-कभी तैयार करना चाहिए
(c) सक्रिय रुप से तैयार करना
(d) तैयार करने के लिए हतोत्साहित होना चाहिए
Ans:-(c)
Q5. दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम किस वर्ष में लागू किया गया?
(a) 1992
(b) 2016
(c) 1995
(d) 1999
Ans:-(b)
Q6.निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिनियम , 2009 दिव्यांग बच्चों की निशुल्क शिक्षा के अधिकार को सुनिश्चित करता है
(a) 6 वर्ष से 22 वर्ष तक के लिए
(b) 6 वर्ष से 14 वर्ष तक के लिए
(c) 6 वर्ष से 18 वर्ष तक के लिए
(d) 3 वर्ष से 18 वर्ष तक के लिए
Ans:-(c)
Q7. निम्नलिखित में से कौन सा समावेशी कक्षा में सबसे अधिक महत्वपूर्ण है?
(a) एकरूप निर्देश
(b) मानकीकृत परीक्षण
(c) प्रतियोगी अधिगम को बढ़ावा देना
(d) विशिष्ट शिक्षा योजना
Ans:-(d)
Q8. कक्षा में सृजनात्मक और प्रतिभाशाली बच्चों के लिए आवश्यक हस्तक्षेप निर्भर करता है?
(a) उन्हें अतिरिक्त समय दिए जाने पर
(b) उनके प्रति स्नेही होने के नाते पर
(c) उन्हें अन्य बच्चों को पढ़ाने की जिम्मेदारी देने पर
(d) शिक्षक द्वारा अनुकूलित और प्रेरक के निर्देशन तरीकों के उपयोग पर
Ans:-(d)
Q9. मक्का को______ की अवधारणा से संबंधित माना जाता है?
(a) अभिसृत सोच
(b) द्रव बौद्धिकता
(c) रवादार बौद्धिकता
(d) विविध सोच
Ans:-(d)
Q10. एकल अभिभावक वाले बच्चों को पढ़ाते समय शिक्षक को –
(a) इस प्रकार के बच्चों के साथ भिन्न प्रकार से व्यवहार करना चाहिए
(b) ऐसे बच्चे को कम गृह कार्य देना चाहिए
(c) इस तथ्य को अनदेखा करना चाहिए और ऐसे बच्चों के साथ अन्य बच्चों के समान व्यवहार करना चाहिए
(d) स्थिर और एकरूप वातावरण उपलब्ध कराना चाहिए
Ans:-(c)
Q11. रचना हमेशा समस्या के एकाधिक समाधान ओं के बारे में सोचती है ।इनमें से काफी समाधान मौलिक होते हैं। रचना किन गुणों का प्रदर्शन कर रही है?
(a) आत्म केंद्रित विचारक
(b) अभिसारिक विचारक
(c) सृजनात्मक विचारक
(d) अनम्य विचारक
Ans:-(c)
Q12. सामाजिक आर्थिक रूप से वंचित पृष्ठभूमि से आने वाले बच्चों को कक्षा के माहौल की आवश्यकता होती है , जो –
(a) उन्हें अच्छा व्यवहार सिखाता है।
(b) बच्चों को उनकी क्षमताओं के आधार पर वर्गीकृत करता है।
(c) उनके सांस्कृतिक और भाषाई ज्ञान को महत्व देता है तथा उनका उपयोग करता है ।
(d) उनके भाषा के उपयोग को हतोत्साहित करता है ताकि वे मुख्यधारा की भाषा सीख सकें ।
Ans:-(c)
Q13. शिक्षार्थियों को वैयक्तिक विभिन्नताओं के संदर्भ में शिक्षिका को होना चाहिए ?
(a) विविध प्रकार की अधिगम परिस्थितियों को उपलब्ध कराना
(b) निगमनात्मक पद्धति के आधार पर समस्याओं का समाधान करना
(c) कलन विधि का अधिकतर प्रयोग करना
(d) याद करने के लिए शिक्षार्थियों को तथ्य उपलब्ध कराना
Ans:-(a)
Q14. अलग-अलग सोच वाले पैटर्न उन बच्चों की पहचान करते हैं जो –
(a) सृजनात्मक है
(b) डिस्लेक्सिक है
(c) प्रत्यास्थी है
(d) विकलांग है
Ans:-(a)
Q15. समावेशी शिक्षा मानती है कि हमें____ को ______के अनुरूप बदलना है?
(a) बच्चे / परिवेश
(b) परिवेश / परिवार
(c) व्यवस्था /बच्चे
(d) बच्चे / व्यवस्था
Ans:-(c)
ये भी पढ़ें…
यहां हमने TET परीक्षाओं हेतु “समावेशी शिक्षा” याने inclusive education से पूछे जाने वाले बेहद महत्वपूर्ण सवाल आपके साथ शेयर किए हैं, जिन्हें आपको परीक्षा से पूर्व एक बार जरूर पढ़ लेना चाहिए, सभी TET परीक्षा की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे Social Media Handle को फॉलो जरूर करें-