Site icon Education Gyan

MP Patwari 2023: मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा में पूछे जाने लगे है ‘विज्ञान’ के कुछ इस लेबल के सवाल!

MP Patwari Science MCQ Test: मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरी पाने की इच्छा लिए प्रदेश की लाखों युवा उम्मीदवारों के लिए मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा एक सुनहरा अवसर है। 15 मार्च से प्रारंभ हुई इस भर्ती परीक्षा में प्रतिदिन लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। यदि आप की भी परीक्षा आने वाले दिनों में होने वाली है, तो आपके लिए इस आर्टिकल में हम सामान्य विज्ञान के कुछ ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं, जो की परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है। अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह इन प्रश्नों को परीक्षा में शामिल होने से पूर्व एक बार अवश्य पढ़ें जिससे कि अच्छे अंकों के साथ मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा में सफलता हासिल की जा सके।

परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है सामान्य विज्ञान के यह प्रश्न—Science MCQ Test For MP Patwari Exam 2023

Q. What are the forms of AC and DC? 

AC और DC किसके रूप होते हैं?

(a) flow of current / धारा का प्रवाह

(b) flow of voltage / वोल्टेज का प्रवाह

(c) flow of water / पानी का प्रवाह

(d) flow of air / हवा का प्रवाह

Ans:- (a)

Q. Who invented radioactivity? 

 रेडियोसक्रियता (radioactivity) का आविष्कार किसने किया था ?

(a) Max Planck / मैक्स प्लैंक

(b) James Clerk Maxwell / जेम्स क्लर्क मैक्सवेल

(c) Henri Becquerel / हेनरी बेकुरल

(d) Heinrich Hertz/ हीनरिच हर्ट्ज

Ans:- ©

Q. Which of the following is the highest source of Vitamin ‘A’? 

निम्नलिखित में से कौन-सा विटामिन ‘ए’ का उच्चतम स्त्रोत है?

(a) Orange/ संतरा

(b) Cauliflower / फूलगोभी

(c) Carrot/ गाजर

(d) Sugarcane/ गन्ना

Ans:- ©

Q. Who discovered a living 19:05 cell? // एक जीवित कोशिका की खोज किसने की ?

(a) Robert Hooke / रोबर्ट हुक

(b) Leeuwenhoek / ल्यूवेनहोक

(c) Robert Brow/ रोबर्ट ब्राउन

(d) Rudolf Virchow/ रुडोल्फ विर्चो

Ans:- (b)

Q. Bone cells are embedded in a hard matrix which is made up of-

अस्थि कोशिकाएं एक हार्ड मैट्रिक्स में अंतः स्थापित होती हैं जो बना है-

(a) Ca and F / Ca और F

(b) Ca and Na/Ca और Na

(c) P and Na/P और Na

(d) Ca and P/ Ca और P

Ans:- (d)

Q. Leukemia is a type of human disease, which / ल्यूकेमिया एक प्रकार का मानव रोग है, जो कि

(a) Cancer of white blood cells / सफेद रक्त कोशिकाओं का कैंसर है

(b) Due to deficiency of vitamins / विटामिन की कमी की वजह से होता है

(c) brain cancer / मस्तिष्क का कैंसर है

(d) due to excessive intake of protein / प्रोटीन के अधिक सेवन के कारण होता है

Ans:- (a)

Q. Cobalt is found in which vitamin ? / कोबाल्ट किस विटामिन में पाया जाता है ?

(a) Vitamin B12

(b) Vitamin B5

(c) Vitamin B3

(d) Vitamin B1

Ans:- (a)

Q. Litmus is a natural dye is obtained from / ‘लिटमस’ एक प्राकृतिक रंजक……….. से प्राप्त होता है।

(a) Beet / चुकंदर

(b) Blue Berry / ब्लू बेरी

(c) lichen/ लाइकेन

(d) Chinese rose / चीनी

Ans:- ©

Q. The fourth state of matter  is called/ पदार्थ की चौथी अवस्था कहलाती है।

(a) solid / ठोस

(b) liquid/ द्रव

(c) plasma / प्लाज्मा

(d) gas / गैस

Ans:- ©

Q. Humans cannot tolerate very loud sounds, what is the highest sound level that humans can tolerate? 

मनुष्य बहुत ऊँची ध्वनि सहन नहीं कर सकता, वह उच्चतम ध्वनि स्तर क्या है, जो मनुष्य सहन कर सकता है?

(a) 100 dB

 (b) 80 dB

(c) 40 dB

(d) 115 dB

Ans:- (b)

Read More:-

MP Patwari Exam 2023: हर शिफ्ट में पूछे जा रहे हैं ‘भौतिक विज्ञान’ से कुछ इस लेबल के सवाल अभी पढ़ें!

MP Patwari 2023: सामान्य विज्ञान के अंतर्गत ‘मानव रोग’ से जुड़े कुछ ऐसे प्रश्न जो परीक्षा में जरूर पूछे जाएंगे अभी पढ़े!

Exit mobile version