HTET 2022
HTET 2022: ‘पर्यावरण’ के इन प्रश्नों से करें हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा की फाइनल तैयारी!

EVS Model MCQ For HTET Exam 2022: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (BSE) द्वारा हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) का आयोजन किया जाना है जिसके लिए एडमिट कार्ड बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं यहां पर हम हरियाणा टेट परीक्षा के लिए पर्यावरण अध्ययन के कुछ महत्वपूर्ण सवाल आपके साथ साझा कर रहे हैं जो कि आगामी परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है अब अभ्यार्थियों को चाहिए कि वह परीक्षा के अंतिम दिनों में इन प्रश्नों का अध्ययन अवश्य करें जिससे कि अच्छे अंकों के साथ परीक्षा में सफलता प्राप्त की जा सके।
हरियाणा टेट परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है पर्यावरण की यह सवाल
1. Out of the following, which is the smallest Wild Life Sanctuary?/निम्नांकित में से कौन-सा सबसे छोटा वन्य अभयारण्य है ?
(1) Chhilchhila/ छिलछिला
(2) Khol Hi-Raitan/ खोल ही रेतान
(3) Bir Shikargarh /बीर शिकारगढ़
(4) Khaparwas/खपरवास
Ans- 1
Q-2 EVS का पूर्ण रूप क्या है?
(1) Environmental Science
(2) Environmental Sources
(3) Environmental Studies
(4) Environment Skills
Ans- 3
3. Ms. Sonia Lather is associated with which of the following sports ?/सुश्री सोनिया लाठेर किस खेल से सम्बन्धित हैं ?
(1) Wrestling/कुश्त
(2) Kabaddi/कबड्डी
(3) Athletics/एथलेटिक्स
(4) Boxing/मुक्केबाजी
Ans- 4
Q-4 Density of population shows –
जनसंख्या का घनत्व दर्शाता है?
(1) Land capital ratio भूमि पूँजी अनुपात
(2) Land product ratio भूमि उत्पादन अनुपात
(3) Land labour ratio भूमि श्रमिक अनुपात
(4) Man land ratio जनता भूमि अनुपात
Ans- 4
5. Which one of the following pairs is not correctly matched? /निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही युग्म नहीं है ?
(1) Surajkund Lake – Kurukshetra/सूरजकुंड झील – कुरुक्षेत्र
(2) Damdama Lake – Gurugram/दमदमा झील – गुरुग्राम
(3) Tilyaar Lake – Rohtak /तिलयार झील – रोहतक
(4) Badkhal Lake – Faridabad/ बड़खल झील – फरीदाबाद
Ans- 1
Q-6 Biological environment includes
जैविक पर्यावरण में शामिल है:
(1) ozonosphere, Hydrosphere and Atmosphere ओज़ोनमंडल, जलमंडल और वायुमंडल
(2) Plants animals and various small micro organisms पौधों, पशु और विभिन्न छोटे सूक्ष्म जीव
(3) Both a and b a और b दोनों
(4) None इनमे से कोई नहीं
Ans- 2
7. Which of the following districts of Haryana does not share its boundary with any other state of India ?/ हरियाणा का निम्नलिखित में से कौन-सा जिला अपनी सीमा किसी अन्य राज्य के साथ साझा नर्ध करता ?
(1) Gurugram/गुरुग्राम
(2) Palwal/पलवल
(3) Jind/जींद
(4) Charkhi Dadri/चरखी दादरी
Ans- 4
Q-8 Which of the following places is regarded as “Lungs of India”?
निम्नलिखित में से कौन सा स्थान “भारत के फेफड़े” के रूप में माना जाता है?
(1) यमुना नदी
(2) कॉर्बेट नेशनल पार्क
(3) पश्चिमी घाट
(4) नई दिल्ली
Ans- 3
9. Which of the following cities of Haryana is not the part of National Capital Region?/हरियाणा का निम्नलिखित में से कौन-सा शहर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का हिस्सा नहीं है ?
(1) Hisar/हिसार
(2) Sonipat /सोनीपत
(3) Faridabad/फरीदाबाद
(4) Gurugram/गुरुग्राम
Ans- 1
Q-10 What is the basic requirement to grow most of the crops?
अधिकांश फसलों को उगाने के लिए मूल आवश्यकता क्या है ?
(1) Soil मिट्टी
(2) Water जल
(3) Climate जलवायु
(4) Seed बीज
Ans- 4
11. Who among the following served longest time as the Chief Minister of Haryana ?/निम्नलिखित में से किसने अधिकतम अवधि तक हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में काम किया ?
(1) Bansilal/बंसीलाल
(2) Bhajanlal/भजनलाल
(3) Devilal/देवीलाल
(4) Bhupinder Singh Hooda /भूपिन्दर सिंह हुड्डा
Ans- 2
Q-12 Which of the following is considered as “coprophages”?
निम्नलिखित में से किसे “कैप्रोपेगस” माना जाता है?
(1) Humans मनुष्य
(2) Pigs सुअर
(3) Tigers टाइगर्स
(4) Birds पक्षी
Ans- 2
Q-13 Which of the following is not a part of animal circulatory system?
निम्नलिखित में से कौन पशु परिसंचरण तंत्र का हिस्सा नहीं है?
(1) Heart
(2) Kidney
(3) Blood
(4) Artery
Ans- 2
Q-14 किसी क्षेत्र की गर्माहट या शीतलता की डिग्री (स्तर) किसे कहते हैं?
What is the degree (level) of the warmth or coolness of an area ?
(1) मौसम
(2) पवन
(3) प्रकाश
(4) तापमान
Ans- 4
Q-15 समाज की बुनियादी इकाई क्या है?
What is the basic unit of society?
(1) कोरोना
(2) पुरुष
(3) महिला
(4) परिवार
Ans- 4
HTET 2022
HTET 2022: नवंबर में होने वाली हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है ‘Haryana GK’ से जुड़े यह 15 सवाल!

Haryana GK For HTET 2022: हरियाणा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2022 का आयोजन बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा के द्वारा नवंबर माह में होना प्रस्तावित है इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को प्रदेश में होने वाली शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में आवेदन करने का मौका मिलेगा वह कैंडिडेट्स जिन्होंने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है उनके लिए इस आर्टिकल में हम हरियाणा सामान्य ज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं आपको बता दें कि इस परीक्षा में हरियाणा जीके से संबंधित लगभग 10 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह इन प्रश्नों को एक बार अवश्य पढ़ ली ताकि बेहतर परिणाम प्राप्त हो सके।
हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए इन सवालों को—Top 15 Haryana GK Questions For HTET 2022
1. ऐतिहासिक स्थल फरमाणा (रोहतक) का उत्खनन किस वर्ष में हुआ?
In which year the historical site Farmana (Rohtak) was excavated?
(A) 2006-2009
(B) 2002-2005
(C) 2005-2008
(D) 2008-2011
Ans- A
2. हिसार की राजीव गांधी तापीय विदयुत परियोजना किसके द्वारा निर्मित है?/ By whom is the Rajiv Gandhi Thermal Power Project of Hisar built?
(A) उत्तरी हरियाणा बिजली प्रसारण निगम लिमिटेड/ North Haryana Bijli Prasaran Nigam Limited
(B) दक्षिणी हरियाणा बिजली प्रसारण निगम लिमिटेड/Dakshin Haryana Bijli Prasaran Nigam Limited
(C) हरियाणा विद्युत वितरण निगम लिमिटेड/Haryana Vidyut Vitran Nigam Limited
(D) रिलायंस ऊर्जा लिमिटेड/Reliance Urja Ltd.
Ans- D
3. हरियाणा के किस जिले में सात इंडस्ट्रियल एस्टेट है?/ Which district of Haryana has seven industrial estates?
(A) रोहतक/ Rohtak
(B) पिंजौर/Pinjore
(C) गुड़गाँव/ Gurgaon
(D) महेंद्रगढ़/ Mahendragarh
Ans- C
4. गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की स्थापना कब हुई?
When was Guru Jambheshwar University of Science and Technology established?
(A) 1995
(B) 2009
(C) 2010
(D) 2011
Ans- A
5. लीलाधर दुःखी स्मारक सरस्वती संग्रहालय, सिरसा की स्थापना कब हुई?
When was the Liladhar Sadhu Smarak Saraswati Sangrahalaya, Sirsa established?
(A) 26 मई, 2001
(B) 26 मई, 2002
(C) 26 अप्रैल, 2002
(D) 26 अप्रैल, 2001
Ans- D
6. हरियाणा के सैनिकों तथा जनता के लिए वास्तविक शक्ति का प्रतीक कौन था?/Who was the symbol of real power for the soldiers and people of Haryana?
(A) मुगल शासक /Mughal Ruler
(B) दिल्ली का सिंहासन/Throne of Delhi
(C) ये दोनों/both of these
(D) इनमें से कोई नहीं/ none of these
Ans- C
7. सूरजकुण्ड किस आकार का बना हुआ है?/ What shape is Surajkund made of?
(A) चन्द्रमा / moon
(B) तारे /stars
(C) सूर्य/ Sun
(D) इनमें से कोई नहीं/none of these
Ans- C
8. हरियाण प्रदेश में कौन-से जिले में शीशम, कीकर, सफेदा, नीम, जांड, आम के वृक्ष बहुतायत में पाए जाते हैं!/ In which district of Haryana, Shisham, Keekar, Safeda, Neem, Jand, Mango trees are found in abundance!
(A) सोनीपत/ Sonipat
(B) जीन्द/ Jind
(C) पानीपत/ Panipat
(D) इनमें से कोई नहीं / none of these
Ans- B
9. ऐतिहासिक स्थल बणांवली (फतेहाबाद) का उत्खनन किस वर्ष में हुआ?
In which year the historical site Bananwali (Fatehabad) was excavated?
(A) 1979-82
(B) 1983-84
(C) 1980-83
(D) 1981-84
Ans- B
10. सैन्धव स्थल भगवानपुर हरियाणा के किस जिले में/ In which district of Haryana is the Sandhav Sthal Bhagwanpur?
(A) थानेसर/Thanesar
(B) पानीपत / Panipat
(C) करनाल/Karnal
(D) कुरुक्षेत्र/Kurukshetra
Ans- D
11. राज्य में सेंटर फॉर एक्सीलेंस फॉर वेजिटेबल्स स्थित/Center for Excellence for Vegetables located in the state
(A) घरौंडा (करनाल) /Gharaunda (Karnal)
(B) हांसी (हिसार) /Hansi (Hisar)
(C) किलोई (रोहतक)/Kiloi (Rohtak)
(D) उचाना (जींद)/Uchana (Jind)
Ans- A
12. दिल्ली- फिरोजपुर कौन सा राजमार्ग है –
Which highway is Delhi-Firozpur
(A) NH-1
(B) NH-8
(C) NH-10
(D) NH-21
Ans- C
13. राज्य में पक्की सड़कों का सर्वाधिक घनत्व कहाँ है?/Where is the highest density of paved roads in the state?
(A) पानीपत/ Panipat
(B) अंबाला/Ambala
(C) करनाल /Karnal
(D) कुरुक्षेत्र/Kurukshetra
Ans- B
14. ‘अष्टाध्यायी के रचनाकार का नाम क्या था? /What was the name of the author of ‘Ashtadhyayi’?
(A) पाणिनी/Panini
(B) मुहम्मद अफजल/Muhammad Afzal
(C) महेश्वर शिव/Maheshwar Shiva
(D) हीरादास/Hiradas
Ans- A
15. मुख्यमंत्री रत्न पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है?/In which field the Chief Minister Ratna Award is given?
(A) औद्योगिक श्रमिक/Industrial Workers
(B) शिक्षा/Education
(C) सामाजिक क्षेत्र/Social Sector
(D) खेल में/ Sports
Ans- A
Read More:-
Child Development And Pedagogy For HTET Level 3 || बाल विकास एवं शिक्षाशात्र
-
Results10 months ago
RRB Group D Result 2022: खुशखबरी! जारी होने वाला है रेलवे ग्रुप ड़ी रिज़ल्ट, इतना रह सकता है कट-ऑफ
-
Uncategorized2 years ago
UP Lekhpal Exam 2021: ग्राम समाज और विकास के 50 महत्वपूर्ण प्रश्न
-
Uncategorized3 years ago
UP Lekhpal Free ebook Download PDF
-
Uncategorized3 years ago
NCF-2005 Important Notes In Hindi || राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा 2005
-
CTET8 months ago
UP Teacher Vacancy 2023: योगी सरकार का तोहफा, 51 हजार शिक्षक भर्ती जल्द, CTET-UPTET क्वालीफाई को मिलेगी एंट्री
-
Syllabus3 years ago
Best Books for Army Public School (AWES) PGT/TGT/PRT Teacher Exam 2020
-
CTET9 months ago
CTET Exam: 28 व 29 दिसंबर परीक्षा में पूछे गये थे, जीन पियाजे सिद्धांत से सवाल, यहाँ पढ़ें
-
Uncategorized3 years ago
Essay on Ramayana In Sanskrit || रामायण संस्कृत निबंध