Site icon Education Gyan

HPSC Recruitment 2024: सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों का इंतजार हुआ खत्म 

HPSC Sarkari Naukri 2024: हरियाणा लोक सेवा आयोग ने सरकारी नौकरी का नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके अनुसार उम्मीदवारों के लिए बिजली विभाग में नौकरी पाने का यह एक अच्छा अवसर है। आवेदन प्रक्रिया, अंतिम तारीख, शैक्षणिक योग्यता अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढे।  

हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा बिजली विभाग में रिक्त पदों पर भर्तीयाँ निकली गई है, HPSC द्वारा हरियाणा पावर जेनरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPGCL) ने योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवारों के लिए बिजली विभाग में केमिस्ट (ग्रेट-2) के पदों पर भर्ती की जाएगी। अगर आप भी इस भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो इसकी ऑफिशल वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर 1 अप्रैल 2024 से आवेदन कर सकते हैं। 

Important Date For HPSC:

HPSC के ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 1 अप्रैल 2024 से शुरू की जाएगी जबकि ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 अप्रैल 2024 में निर्धारित की गई है ऑनलाइन आवेदन के शुक्ल का भुगतान 24 अप्रैल 2024 तक किया जाएगा।  

Age Limit:

HPSC Bharti 2024 के ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए जबकि ऑनलाइन आवेदन करने की अधिकतम आयु 42 वर्ष निर्धारित की गई है।  

HPSC के ऑनलाइन आवेदन के लिए आयु
न्यूनतम आयु18 वर्ष
अधिकतम आयु42 वर्ष

Eligibility:

1 ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एम.एससी (केमिस्ट्री) में 60% अंक  होना चाहिए। इसके साथ ही इंडस्ट्री में केमिकल में 1 साल का अनुभव हो।

                                                           या   

2 उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय सेबी.टेक (केमिकल इंजीनियरिंग) में 60% अंक होना चाहिए। इसके साथ ही इंडस्ट्री में केमिकल में 1 साल का अनुभव हो। 

3 उच्च शिक्षा में हिंदी/संस्कृत का माध्यम स्तर तक पास होना चाहिए। 

क्र.सं.शैक्षिक योग्यताअनुभवअन्य आवश्यकताएँ
(a)M.Sc. (रासायनिक विज्ञान) में 60% अंक या एक वर्ष का अनुभव रासायनिक क्षेत्र में किसी भी उद्योग मेंउच्च शिक्षा में हिंदी/संस्कृत का माध्यम स्तर तक पास होना
(b)B.Tech (रासायनिक अभियांत्रिकी) में 60% अंकएक वर्ष का अनुभव रासायनिक क्षेत्र में किसी भी उद्योग मेंउच्च शिक्षा में हिंदी/संस्कृत का माध्यम स्तर तक पास होना

Salary:

HPSC Bharti 2024 के अनुसार चुने गए उम्मीदवारों को Pay Band-2, FPL-9 के तहत 53100 रुपए से लेकर 167800 रुपए तक मासिक सैलरी दी जाएगी।  

Application Fees:

HPSC Bharti 2024 के ऑनलाइन आवेदन करने के लिए हरियाणा के जनरल कैटेगरी के पुरुष वर्ग और सेवनिव्रत सैनिक के पुत्र को आवेदन शुल्क ₹1000 का भुगतान करना होगा जबकि सभी कैटेगरी और दूसरे राज्य  की महिला वर्ग को आवेदन शुल्क के रूप में 250 रुपए का भुगतान करना होगा।  

कैटेगरीआवेदन शुल्क
हरियाणा के जनरल कैटेगरी के पुरुष उम्मीदवार और सेवानिवृत्त सैनिक के पुत्र₹1000
सभी अन्य कैटेगरियों के और अन्य राज्यों की महिला उम्मीदवारों₹250
SC / BC-A / BC-B / ESM की महिला उम्मीदवारें (हरियाणा के लिए)₹250
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के उम्मीदवार (हरियाणा के लिए, कम से कम 40% विकलांगता के साथ)₹250

How To Apply:

Step:1 HPSC Bharti 2024 के ऑनलाइन आवेदन करने से पहले उम्मीदवार को अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। 

Step:2 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद, उम्मीदवार को लॉगिन आईडी बनाई जाती है जिसके माध्यम से वह अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। 

Step:3 आवेदन फॉर्म भरते समय उम्मीदवार के पास Parivar l,chchan Patra (PPP), Aadhaar & virtual ID (vID) होना चाहिए। 

Step:5 आवेदन फार्म में पूछे गए विवरण को सही से दर्ज करने के बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें। .उसके बाद अपना आवेदन फॉर्म सबमिट करें।

Exit mobile version