UPTET 2022: यूपीटीईटी परीक्षा में पूछे जाएँगे, हिंदी साहित्य के सवाल, यहाँ पढ़ें 15 सम्भावित प्रश्न
UPTET 2021 (Hindi literature Important MCQ): यूपी टेट परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी को दो शिफ्ट में किया जाना है शिक्षक बनने की इच्छा रखने वाले 21 लाख से अधिक अभ्यर्थी इस परीक्षा में सम्मिलित होंगे यदि आप भी यूपी टेट परीक्षा देने जा रहे हैं तो यह आदि की जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है
आज हम UPTET परीक्षा में हमेशा पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक ‘हिंदी साहित्य’ (Hindi literature Important MCQ) से संबंधित महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं परीक्षा में इस टॉपिक से काफ़ी प्रश्न पूछे जाते हैं अतः परीक्षा से पूर्व आपको इन सवालों को एक बार जरुर पढ़ लेना चाहिए ।
READ MORE: UPTET Exam: 23 जनवरी को परीक्षा में पूछे जा सकते है, जेंडर बेस्ड सवाल, यहाँ पढ़ें सम्भावित प्रश्न
हिंदी साहित्य के ये सवाल यूपीटीईटी परीक्षा के लिए है महत्वपूर्ण— Hindi Literature Expected Questions for UPTET 2021 level 1 and 2
प्रश्न 1. नासिकेतोख्यान के लेखक का नाम क्या है ?
(क) लल्लू लाल
(ख) सदल मिश्र
(ग) मुंशी सदा सुख लाल
(घ) राजा लक्ष्मण सिंह
उत्तर-(ख)
प्रश्न 2. लिखित में से कौन सी कहानी मुंशी प्रेमचंद्र जी की नहीं है?
(क) ईदगाह
(ख) भाई साहब
(ग) छोटा जादूगर
(घ) मिस पद्या
उत्तर-(ग)
प्रश्न 3. हिंदी कहानी लेखिका का नाम है ?
(क) सत्यवती
(ख) बंग महिला