GK and GS Quick Revision MCQ For UPSSSC PET: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली यूपी प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 15 व 16 अक्टूबर 2022 को प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों ऑफलाइन मोड में होने जा रहा है। जिसके लिए 37 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो आपके लिए इस पोस्ट में हम सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न शेयर कर रहे हैं जो कि इस प्रकार है।
UPSSSC PET 2022 GK GS Top 15 Expected MCQ
Q.1 स्वेज नहर किसे जोडती है ? /What does the Suez Canal connect to?
(a) कैरीबियन सागर तथा प्रशांत महासागर/Caribbean Sea and Pacific Ocean
(b) लाल सागर तथा भूमध्य सागरे/Red Sea and Mediterranean Sea
(c) काला सागर तथा मारमरा सागर/Black Sea and Marmara Sea
(d) फारस की खाड़ी तथा ओमान की खाडी/Persian Gulf and Gulf of Oman
Ans- b
Q.2 आईने अकबरी के रचना किसने की ?
Who wrote Ain-Akbari?
(a) अकबर / Akbar
(b) फिरदौसी / Firdausi
(c) अबुल फजल / Abul Fazl
(d) अलबरूनी / Alberuni
Ans- c
Q.3 भारत छोड़ो आन्दोलन किस शहर से शुरू हुआ था ?
Quit India Movement was started from which city?
(a) मुम्बई / Mumbai
(b) कलकत्ता / Calcutta
(c) अहमदाबाद / Ahmedabad
(d) दिल्ली / Delhi
Ans- a
Q.4 लाल – बाल और पाल में बाल कौन थे ?
Who was the Bal in Lal – Bal and Pal?
(a) बालाजी रघुराम / Balaji Raghuram
(b) बाल मुरली कृष्ण / Bal Murli Krishna
(c) बाल गंगाधर तिलक / Bal Gangadhar Tilak
(d) बालेन्द्र पाल / Balendra Pal
Ans- c
Q.5 2021 ओलंपिक खेल में सर्वाधिक स्वर्ण पदक किस देश ने जीते ?
Which country won the most gold medals in the 2021 Olympic Games?
(a) चीन ने / China
(b) जापान ने / Japan
(c) अमेरिका ने / America
(d) जर्मनी ने / Germany
Ans- c
Q.6 पार्किसन रोग से निम्न में कौनसा अंग प्रभावित होता है ?
Which of the following organs is affected by Parkinson’s disease?
(a) गुर्दा / kidney
(b) यकृत / Liver
(c) मस्तिष्क / Brain
(d) अमाशय / Stomach
Ans- c
Q.7 भागीरथी एवं अलकनंदा नदी किस राज्य में स्थित है ?
In which state Bhagirathi and Alaknanda rivers are situated?
(a) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh
(b) उत्तराखण्ड / Uttarakhand
(c) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
(d) महाराष्ट्र / Maharashtra
Ans- b
Q.8 निम्न में से कौन प्रत्यक्ष कर है ?
Which of the following is a direct tax?
(a) आयकर / Income tax
(b) उत्पाद कर / Excise tax
(c) बिक्री कर / Sales tax
(d) इनमें से कोई नहीं / None of these
Ans- a
Q.9 राज्य विधान परिषद का मुख्य कौन होता है ?
Who is the head of the State Legislative Council?
(a) राज्यपाल / Governor
(b) सभापति /Chairman
(c) उपराष्ट्रपति / Vice President
(d) राष्ट्रपति / President
Ans- a
Q.10 रेल किसके शासनकाल में चलाई गयी थी ?
In whose reign was the railway started?
(a) लॉर्ड हार्डिंग / Lord Harding
(b) लॉर्ड डलहौजी / Lord Dalhousie
(c) लॉर्ड वेवेल / Lord Wavell
(d) लॉर्ड लिनलिथगो / Lord Linlithgow
Ans- b
Q.11 निम्न में से कौन ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है ?
Which of the following is not an operating system?
(a) की बोर्ड / Key board
(b) माउस / Mouse
(c) प्रिंटर / Printer
(d) स्कैनर / Scanner
Ans- c
Q.12 नवाज शरीफ निम्न में से किससे संबंधित है ?
(a) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण से
(b) मिस्र के राष्ट्रपति
(c) इजराइल के फुटबॉल खिलाड़ी
(d) अलकायदा संगठन के मुखिया
Ans- a
Q.13 लिएंडर पेस किससे संबंधित हैं ?
Who is Liander Pace related to?
(a) फुटबॉल / Football
(b) बैडमिंटन / Badminton
(c) टेनिस / Tennis
(d) हॉकी / Hockey
Ans- c
Q.14 ‘फीफा’ कप किस खेल से संबंधित है ?
With which sport is the FIFA Cup related?
(a) फुटबॉल / Football
(b) टेनिस / Tennis
(c) हॉकी / Hockey
(d) बैडमिंटन / Badminton
Ans- a
Q.15 निम्न में से कौनसा सबसे अधिक वायु प्रदूषित करता है ?
Which of the following pollutes the most air?
(a) नाइट्रस ऑक्साइड / Nitrous Oxide
(b) कार्बन मोनोक्साइड / Carbon Monoxide
(c) सल्फर डाइऑक्साइड / Sulphur Dioxide
(d) इनमें से कोई नहीं / None of these
Ans- b
Read More:-