क्या है फिट इंडिया मूवमेंट?
Fit India Movement: माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने शारीरिक फिटनेस को जीवन का एक तरीका बनाने की दृष्टि से 29 अगस्त 2019 को “फिट इंडिया मूवमेंट” की शुरुआत की थी। फिट इंडिया मूवमेंट का उद्देश्य व्यवहार में बदलाव लाना है- गतिहीन जीवन शैली से लेकर शारीरिक रूप से सक्रिय दैनिक जीवन जीने के तरीके तक। फिट इंडिया तभी सफल होगा जब वह जन आंदोलन बनेगा। हमें उत्प्रेरक की भूमिका निभानी होगी।
यह देश को फिटनेस और वेलनेस के रास्ते पर ले जाने के लिए एक आंदोलन है। यह एक स्वस्थ भारत की दिशा में काम करने का एक अनूठा और रोमांचक अवसर प्रदान करता है। आंदोलन के हिस्से के रूप में, व्यक्ति और संगठन अपने स्वयं के स्वास्थ्य और कल्याण के साथ-साथ साथी भारतीयों के स्वास्थ्य और कल्याण के लिए विभिन्न प्रयास कर सकते हैं।
FIT INDIA MOVEMENT 2021 [NEW UPDATE 14 SEP 2021]
Sports ministry announces free registration for 2 lakh school students for Fit India quiz-
The Ministry of Youth Affairs and Sports has announced that the first 2 lakh students nominated by 1 lakh schools can now be registered free for the nationwide India Quiz. "The Fit India Quiz, the first-ever fitness and sports quiz in India for school children has been made even more attractive for participants," read a PIB release.
देश मे फिट इंडिया मूवमेंट की जरूरत
- आपने सुना ही होगा एक स्वास्थ्य शरीर में ही एक स्वास्थ्य दिमाग/मन निवास करता है, अब यदि किसी देश के नागरिक स्वास्थ्य नहीं होंगे तो ना उनका मस्तिष्क और ना मन स्वस्थ होगा और ऐसे में वह देश भी स्वस्थ कैसे कहा जा सकता है
- यदि हमारे नागरिक स्वस्थ होंगे तो वह बेहतर सोचेंगे अच्छा माहौल बनेगा और देश भी विकास की राह पर तेजी से चल सकेगा
- अब यदि आप उदाहरण देखें अफ्रीकी देशों का अधिकतर समय में किसी न किसी बीमारी से लड़ते हुए बिता देते हैं वजह है कि वहां अधिकतर देशों में ना तो साफ सफाई है और ना ही स्वास्थ्य पर कोई ध्यान तो अक्सर ही कोई ना कोई नई बीमारी फैलती रहती है और बीमारी के चलते वह किसी और काम में किसी और विकास कार्य में ध्यान ही नहीं लगा पाते यह भी एक बड़ी वजह है उन देशों का विकास ना हो पाने की |
फिट इंडिया मूवमेंट पर प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी का वक्तव्य के कुछ अंश
अब देखते हैं वह बातें जो हमारे प्रधानमंत्री ने इस मूवमेंट को लांच करते वक्त कहीं, यहा मोदी जी के भाषण के कुछ अंश आपको जरूर पढ़ना चाहिए-
- फिटनेस हमारे जीवन का अभिन्न अंग रहा है और समय के साथ इसे लेकर सोसाइटी में उदासीनता आती रही है
- फिटनेस सिर्फ एक शब्द नहीं है बल्कि स्वस्थ जीवन जीने के लिए जरूरी शर्त है |
- इस अभियान को जन आंदोलन बनाने की आवश्यकता है |
- हमें स्वार्थ से स्वास्थ्य की ओर जाना होगा |
- कुछ दशक पहले तक एक सामान्य व्यक्ति दिन में 8 से 10 किलोमीटर पैदल चलता था इसके बाद धीरे-धीरे टेक्नोलॉजी बदली आधुनिक साधन आए और पैदल चलना कम हो गया
- तकनीक ने हमारी ऐसी हालत कर दी है कि हम चलते काम है और गिनते ज्यादा है तकनीक हमें गिन कर बताती है कि आज आप इतने स्टेप्स चले हैं
- 30 साल के युवक को भी हार्ट अटैक की खबर आती है यह हमारे लाइफस्टाइल की वजह से हो रहा है सरकार अपना काम करेगी लेकिन सभी को इसके बारे में सोचना चाहिए
भारत मे क्यो जरूरत है फिट इंडिया मूवमेंट की –
- अगर देश के नागरिक स्वस्थ होंगे तो जाहिर है देख प्रगति के पथ पर अग्रसर होगा
- भारत में लोगों ने स्वास्थ्य को प्राथमिकता के तौर पर देखना बंद कर दिया है, लोग कार और बाइक और फ़ोन की Health का तो ध्यान रखते हैं पर अपनी नहीं |
- तो ऐसे में ये अभियान प्रेरित करेगा स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करेगा, हाँ जागरूकता आने में समय जरूर लग सकता है पर ऐसा नहीं है आएगी नहीं उदाहरण के तौर पर स्वच्छता अभियान ने भी थोड़ा समय लिया और अभी भी लग रहा है पर असर दिखाई दे रहा है |