Connect with us

Exam Analysis

[31 Dec. Shift 1] CTET 2021 Exam Analysis: बेहद आसान रहा आज का पेपर, यहाँ देखें परीक्षा का सटीक विश्लेषण

Published

on

CTET Exam Analysis 31 December 2021 PAPER 1: सीबीएसई द्वारा वर्ष में दो बार आयोजित की जाने वाली सीटेट परीक्षा का आयोजन 16 दिसंबर से किया जा रहा है यह परीक्षा 13 जनवरी 2022 तक चलेगी. शिक्षक बनने की इच्छा रखने वाले देश भर के लाखों अभ्यर्थी सीटेट परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. अब तक सीटेट एग्जाम की कई शिफ्ट की परीक्षा हो चुकी हैं जबकि कई शिफ्ट की परीक्षा अभी शेष है आज 31 दिसंबर को CTET पेपर-1 परीक्षा का आयोजन सफलतापूर्वक किया जा चुका है.

इस आर्टिकल में है आज 31 दिसंबर की पहली शिफ्ट में शामिल हुए अभ्यर्थियों द्वारा दिए गए फीडबैक के आधार पर परीक्षा का विश्लेषण तथा परीक्षार्थियों द्वारा शेयर किए गए स्मृति आधारित सवाल शेयर कर रहे हैं.

Read More: [30 Dec. Shift 1] CTET 2021 Exam Analysis: अभ्यर्थियों ने कहा आसान था आज का पेपर, यहाँ देखें परीक्षा का सटीक विश्लेषण

आज का 31 दिसंबर की सीटेट पेपर 1 की पहली शिफ्ट छूटने के बाद परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों द्वारा बताया गया कि आज का पेपर ईजी टू  मॉडरेट लेवल का था. सभी सवाल पाठ्यक्रम के अंतर्गत ही पूछे गए थे. बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र (CDP) के अंतर्गत आज जीन-पियाजे, वाइगोत्सकी, कोहलवर्ग, गार्डनर के सिद्धांत, सूक्ष्म गतिक कौशल, समायोजन तथा समावेशी-शिक्षा से सवाल पूछे गए थे. परीक्षा के सभी सब्जेक्ट में पूछे जाने वाले पेडागोजी के सवाल जीनपियाजे वाइगोत्सकी तथा गार्डनर के सिद्धांतों पर आधारित थे.

अभ्यर्थियों द्वारा बताया गया कि पर्यावरण अध्ययन में अब सवाल थोड़े बदले बदले से पूछे जा रहे हैं, अब परीक्षा में NCERT से आधारित सवाल न पूछ कर विज्ञान से संबंधित अधिक प्रश्न पूछे जा रहे हैं. अभ्यर्थियों ने बताया कि जो उम्मीदवार यूपी टेट परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उन्हें ईवीएस के सवाल हल करने में किसी भी तरह की समस्या नहीं होगी. हिंदी इंग्लिश तथा संस्कृत भाषा के सवाल बेहद आसान थे. गणित के सवाल बेसिक लेवल के थे जोकि प्रीवियस ईयर सवालों से मिलते जुलते थे. पैसेज के सवाल बेहद आसान थे जिनके उत्तर देने में कोई समस्या नहीं हुई. कुल मिलाकर आज पेपर बेहद आसान रहा कुछ अभ्यर्थियों ने ईवीएस सेक्शन को थोड़ा कठिन बताया हालांकि ओवरऑल परीक्षा का लेवल सरल ही था.

CTET Exam Analysis 31 December 2021 – Shift 1 (PAPER 1)

परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों के फीडबैक के आधार पर नीचे CTET Paper 1 के सभी विषयों से पूछे गए सवालों का कठिनाई स्तर बताया गया है। 

Subject NameGood AttemptDifficulty Level
CDP (Child Development & Pedagogy)25-28Easy
Environment Studies18-23Moderate
Mathematics22-27Easy
Hindi Language23-28Easy
English Language21-28Easy
Sanskrit Language20-25Moderate
Overall Average Score 110-125Easy to Moderate

यहाँ देखें! 31 दिसम्बर 2021 को CTET पेपर-1 में पूछे गए सवाल- CTET Exam Analysis 31 December 2021 PAPER 1

CDP- Child development and pedagogy

  • जीन पियाजे के सिद्धांत से pre – ऑपरेशनल स्टेज को लेकर सवाल पूछा गया
  • हावर्ड गार्डनर के इंट्रापर्सनल से लेकर सवाल पूछा गया
  • कोहलबर्ग किस सिद्धांत से गुड बॉय और गुड गर्ल वाला सवाली रिपीट किया गया
  • समावेशी शिक्षा से भी प्रश्न पूछे गए
  • एक सवाल समायोजन से पूछा गया
  • सूक्ष्म गतिक कौशल पर आधारित प्रश्न पूछा गया
  • एक बच्चा साइकिल चलाना सीखना है फिर वह धीरे-धीरे मोटरसाइकिल चलाना सीख लेता है से संबंधित प्रश्न पूछा गया
  • जब एक बच्चा पड़ता है तो उसकी आंखें रेड हो जाती है तो उसे किस प्रकार की समस्या है
  • वाइगोत्सकी स्कैफोल्डिंग से भी प्रश्न पूछा गया

EVS- Environmental Studies (पर्यावरण अध्ययन)

  • सहजीवी अमरबेल से लेकर प्रश्न पूछा गया
  • बीज पत्र किसे कहते हैं
  • पत्तियो के पैटर्न से संबंधित सवाल पूछा गया
  • इनमें से कौन सा जीवाश्म ईंधन नहीं है
  • कौन सा बीज है जो पशुओं द्वारा विस्थापित होता है
  • थीम और सब थीम को लेकर सवाल पूछा गया
  • हिमालय से भी एक प्रश्न पूछा गया
  • एक प्रश्न घटपर्णी पौधे से भी पूछा गया
  • पृथ्वी से छोटा प्लेनेट कौन सा है
  • जूट पौधे के किस भाग से प्राप्त होता है
  • किस पौधे की जड़ से नाइट्रोजन का फ्लर्टेशन नहीं होता है
  • बेरी बेरी रोग किस विटामिन की कमी से होता है
  • सुनीता विलियम्स वाला चैप्टर क्या शो करता है
  • आयोडीन टेस्ट करते समय कलर चेंज क्यों हो जाता है
  • पर्यावरण शिक्षण हिंदी सीखने के लिए सबसे बेस्ट मेथड कौन सी है

Mathematics -(गणित)

  • भिन्न पर आधारित सवाल पूछे गए
  • वेन हिले थ्योरी से भी प्रश्न पूछा गया
  • वर्ग की भुजा से प्रश्न पूछा गया
  • सर्किल का एरिया निकालने को कहा गया
  • 1 वर्ग से एक तिहाई निकाल कर एक आयत बनाया जाता है से संबंधित प्रश्न पूछा गया
  • एक सवाल money पर बेस्ड पूछा गया
  • डानइन्स Thorey से भी प्रश्न पूछा गया

Hindi Language

  • पैसेज हमीरपुर के खंडहर पर आधारित था जिससे 9 सवाल पूछे गए
  • कविता निराकार ईश्वर पर आधारित थी जिससे 6 प्रश्न पूछे गए
  • पेडगॉजी में पियाजे के अनुकूलन और संयोजन पर आधारित प्रश्न पूछे गए

English Language

  • Passage -Delhi के traffic में past और present में जो changesहुए हैं उस पर बेस्ड था
  • प्रीपोजिशन से एक क्वेश्चन पूछा गया
  • Simile और metaphor से भी प्रश्न पूछा गया
  • पेडगॉजी -simple क्वेश्चन पूछे गए

More Questions Update soon… Please stay with us

ये भी पढ़ें…

सीटीईटी सहित सभी TET परीक्षा की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे Social Media Handle को फॉलो जरूर करें-

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exam Analysis

[8 Jan 2022] MP Police Constable Exam Analysis 2022: जाने कैसा रहा पेपर, यहाँ देखें परीक्षा का सटीक विश्लेषण

Published

on

By

MP PEB POLICE Constable Exam Analysis [8 jan 2022 shift 1]: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (PEB) द्वारा प्रदेश में पुलिस कॉन्स्टेबल के 4000 से अधिक पदों पर भर्ती हेतु कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) का आयोजन 8 जनवरी 2022 से शुरू किया जा चुका है। यह परीक्षा 17 फरवरी तक दो पालियों में आयोजित की जाएगी। आज 8 जनवरी 2022 को पहली शिफ्ट की परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित की जा चुकी है जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा आगामी शिफ्ट में होनी है, वे परीक्षा में पूछे गए सवाल तथा डिफिकल्टी लेवल जानने के लिए उत्सुक होंगे। इसी को ध्यान में रखते हुए यहां हम आज की शिफ्ट में पूछे गए सवाल तथा परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों द्वारा शेयर किए गए फीडबैक के आधार पर परीक्षा का विश्लेषण शेयर कर रहे हैं।

आज MP पुलिस कॉन्स्टेबल एग्ज़ाम की पहली शिफ्ट में परीक्षार्थियों का फीडबैक- Today MP Police Constable Exam Analysis shift 1- 8 January 2022

आज मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की पहली पाली में शामिल हुए अभ्यर्थियों द्वारा बताया गया कि परीक्षा का लेवल मॉडरेट था, परीक्षा में आज जीके सेक्शन के अंतर्गत मध्य प्रदेश करंट अफेयर के बहुत से सवाल पूछे गए, इसके साथ ही मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान के 6 से 7 प्रश्न पूछे गए। विज्ञान विषय से 10 से 15 सवाल ईजी टू मॉडरेट लेवल के पूछे गए थे। रीजनिंग सब्जेक्ट से आज कथन निष्कर्ष, वेन डायग्राम, सीरीज से सवाल पूछे गए थे। अभ्यर्थियों द्वारा बताया गया कि 100 नंबर की इस परीक्षा में 60 से 70 सवाल गुड अटेम्प्ट श्रेणी के थे सभी सवाल पाठ्यक्रम के अंतर्गत ही पूछे गए थे।

MP PEB POLICE Constable Exam Analysis [8 January 2022]

Subject NameDifficulty Level
General Knowledge and ReasoningEasy
Intellectual Ability and Mental AptitudeModerate
science and Simple ArithmeticModerate

यहाँ देखें! 8 जनवरी 2022 को MP Police Constable Exam में पूछे गए सवाल-

मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान- MP GK

  • तानसेन की समाधि कहां स्थित है
  • गोहर महल कहां स्थित है
  • होलकर स्टेडियम कहां स्थित है
  • कमरा की गुफाओं से संबंधित प्रश्न पूछा गया
  • भूतों का मेला कहां लगता है
  • भीमबेटका की खोज किसने की
  • विराट कोहली से संबंधित प्रश्न पूछा गया
  • शंकर दयाल शर्मा किस नंबर के राष्ट्रपति थे
  • मदन महल कहां स्थित है
  • संविधान पर अंतिम हस्ताक्षर किसने किए थे
  • विश्व पर्वत दिवस कब मनाया जाता है
  • भोपाल गैस त्रासदी के समय मध्य प्रदेश के राज्यपाल कौन थे
  • मदन महल मध्य प्रदेश में कहां स्थित है
  • पन्ना से भी एक प्रश्न पूछा गया
  • धान का कटोरा किसे कहते हैं
  • 1526 के युद्ध से संबंधित प्रश्न पूछा गया
  • सिकंदर लोदी से भी प्रश्न पूछा गया

सामान्य विज्ञान – General Science

  • भूख और प्यास का नियंत्रण केंद्र कहां होता है
  • चलने फिरने में कौन सी पेशिया में काम करती हैं
  • विटामिन डी से संबंधित प्रश्न पूछा गया
  • ध्वनि को मापने की इकाई क्या है
  • कोशिका के आकार को किसमें मापा जाता है
  • पादप में कौन सा उत्तक लचीलापन देता है
  • कोशिका का वैज्ञानिक नाम क्या है
  • बेकिंग सोडा का रासायनिक नाम बताइए
  • मैलिक अम्ल किसमें पाया जाता है
  • मलेरिया के परजीवी का जीवन चक्र बताइए

गणित- mathematics

  • साधारण ब्याज से कोई राशि 7 वर्षों में दुगनी हो जाती है तो कितने वर्षों में 5 गुनी हो जाएगी
  • सिंपलीफिकेशन से प्रश्न पूछा गया
  • क्षेत्रमिति से भी एक से 2 सवाल पूछे गए
  • लाभ हानि पर आधारित दो प्रश्न पूछे गए
  • बोडमास के रूल्स पर बेस्ट प्रश्न भी पूछे गए

Reasoning- तर्कशक्ति

  • Coding decoding से 7 से 8 सवाल पूछे गए
  • Number series तीन से चार प्रश्न थे
  • Venn diagram 2 सवाल पूछे गए
  • Blood relation 2-3 प्रश्न पूछे गए
  • Time and distance से सवाल पूछे गए
  • कथन तर्क पर बेस्ड सवाल भी पूछे गए
  • न्याय और निगमन पर आधारित 5 से 6 सवाल पूछे गए

ये भी पढ़ें-

MP Board Exam 2021-22: क्या इस बार भी जारी होगा ऑप्शनल रिजल्ट? यहाँ देखें! कक्षा 10वी/12वी एग्ज़ाम अप्डेट

MP संविदा वर्ग 3 CDP Practice Set 2: बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के इन सवालों से करें एमपी संविदा वर्ग 3 परीक्षा की, पक्की तैयारी

सभी प्रतियोगी परीक्षा की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे Social Media Handle को फॉलो जरूर करें-

Continue Reading

Exam Analysis

[6 जनवरी 2022] CTET 2021 Exam Analysis: बेहद आसान रहा आज का पेपर, यहाँ देखें परीक्षा का सटीक विश्लेषण

Published

on

By

CTET Exam Analysis 6 Jan 2022 PAPER 1: सीबीएसई द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 16 दिसंबर से किया जा रहा है अब तक कई शिफ्ट की परीक्षा ली जा चुकी है जबकि कुछ शिफ्ट की परीक्षा होना अभी बाकी है। आज 6 जनवरी 2022 को पहले शिफ्ट की परीक्षा आयोजित की जा चुकी है जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा आगामी शब्दों में होनी है उनके लिए यहां हम आज परीक्षा में पूछे गए सवाल तथा अभ्यर्थियों द्वारा दिए गए फीडबैक के आधार पर परीक्षा का विश्लेषण शेयर कर रहे हैं।

आज पहले शिफ्ट की परीक्षा छूटने के बाद परीक्षा में सम्मिलित हुए अभ्यर्थियों द्वारा बताया गया कि आज का पेपर इजी टू मॉडरेट था, बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र में आज वाइगोत्सकी सिद्धांत, जीन पियाजे के सिद्धांत तथा नई शिक्षा नीति 2020 पर कई सवाल पूछे गए। इसके साथ ही समावेशी शिक्षा, गार्डनर के सिद्धांत पर आधारित भी 1 से 2 सवाल पूछे गए थे। पर्यावरण अध्ययन के अंतर्गत आज मिजोरम के चेराव नृत्य से संबंधित प्रश्न दोबारा पूछा गया, इसके अलावा असम केरल तथा अरेबियन सागर से संबंधित सवाल पूछे गए। EVS में अधिकांश सवाल एनसीईआरटी पर आधारित थे। हिंदी अंग्रेजी तथा संस्कृत भाषा में पूछे गए पैसेज के प्रश्न बेहद आसान थे जिनके उत्तर सीधे ही दिए जा सकते थे। गणित में पूछे गए सभी सवाल सामान्य थे जबकि पेडागोजी सेक्शन के कुछ सवाल मॉडरेट लेवल के थे। ओवरऑल परीक्षा का लेवल आसान रहा सभी सवाल पाठ्यक्रम से ही पूछे गए थे इसके साथ ही कुछ अभ्यर्थियों द्वारा बताया गया कि कुछ सवाल प्रीवियस ईयर  पेपर से भी पूछे गए थे।

CTET Exam Analysis 6 Jan 2022 (PAPER 1)

परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों के फीडबैक के आधार पर नीचे CTET Paper 1 के सभी विषयों से पूछे गए सवालों का कठिनाई स्तर बताया गया है। 

Subject NameGood AttemptDifficulty Level
CDP (Child Development & Pedagogy)25-28Easy
Environment Studies18-23Moderate
Mathematics22-27Easy
Hindi Language23-28Easy
English Language21-28Easy
Sanskrit Language20-25Moderate
Overall Average Score 110-125Easy to Moderate

यहाँ देखें! 6 जनवरी 2022 को CTET पेपर-1 में पूछे गए सवाल- CTET Exam Analysis 6 January 2022 PAPER 1

CDP- Child development and pedagogy

  • लेव वाइगोत्सकी के स्कैफोल्डिंग पर आधारित एक प्रश्न पूछा गया
  • जीन पियाजे के पूर्व संक्रियात्मक अवस्था पर आधारित प्रश्न पूछा गया
  • नई शिक्षा नीति से 2 सवाल पूछे गए
  • हावर्ड गार्डनर किस पर बल देते हैं
  • कोहलबर्ग की पहली स्टेज से प्रश्न पूछा गया
  • एक सवाल डिस्लेक्सिया पर आधारित था

EVS- Environmental Studies (पर्यावरण अध्ययन)

  • मिजोरम के चिराओ नृत्य से प्रश्न दोबारा से रिपीट किया गया
  • असम के घरों की आकृति को लेकर प्रश्न पूछा गया
  • एक सवाल थीम से पूछा गया
  • दिशा और दूरी पर संबंधित प्रश्न पूछा गया है
  • अरेबियन सागर से संबंधित प्रश्न में पूछा गया
  • स्लाथ कितने घंटे सोता है को लेकर भी एक प्रश्न पूछा गया
  • कौन सा राज्य है जहां नारियल का यूज़ होता है और टैपिओका का भी
  • मैप की अवधारणा से पेडागोजी में एक प्रश्न पूछा गया

Mathematics -(गणित)

  • place वैल्यू से प्रश्न पूछा गया
  • 7/8 और 1/3के बीच की भिन्न संख्या पूछी गई
  • परिमाप के अनुपात को लेकर भी प्रश्न पूछा गया
  • औसत चाल से भी प्रश्न पूछा गया
  • एक प्रश्न नंबर सिस्टम पर आधारित था
  • एक सवाल ट्रेन पर बेस्ड था
  • मनी से भी प्रश्न पूछे गए
  • पेडगॉजी के अंतर्गत योगात्मक मूल्यांकन से प्रश्न पूछा गया

Hindi Language

  • हिंदी में दो अनुच्छेद पूछे गए
  • जिसमें पहला गांधीजी के विचार पर आधारित था
  • दूसरी कविता थी जो पंछी की उन्मुखता पर आधारित थी
  • पेडगॉजी में भाषा कौशल ,पठन विकार और लेखन कौशल पर आधारित सवाल पूछे गए

English Language

  • इंग्लिश में एक passage और एक poetry पूछे गए थे
  • passage greenhouse effect पर आधारित था easy level का था जिससे 7 क्वेश्चन पूछे गए
  • Poetry rich or poor पर आधारित थी जिसमें फिगर ऑफ स्पीच पूछा गया
  • Advance का Antonyms पूछा गया और  एक synonyms भी पूछा गया

More Questions Update soon… Please stay with us

ये भी पढ़ें…

Today CTET Exam Analysis [5 Jan 2022]: आज परीक्षा में पूछे गए थे ये सवाल, जाने! पेपर के बाद अभ्यर्थियों ने क्या कहा

सीटीईटी सहित सभी TET परीक्षा की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे Social Media Handle को फॉलो जरूर करें-

Continue Reading

CTET

Today CTET Exam Analysis [5 Jan 2022]: आज परीक्षा में पूछे गए थे ये सवाल, जाने! पेपर के बाद अभ्यर्थियों ने क्या कहा

Published

on

By

 Today CTET Exam Analysis shift 1: (5 Jan 2022) केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन CBSE द्वारा 16 दिसंबर से 13 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन CBT मोड में किया जा रहा है। शिक्षक बनने की इच्छा रखने वाले देश भर के लाखों अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। अब तक सीटेट परीक्षा की कई शिफ्ट की परीक्षा ली जा चुकी है जबकि कुछ शिफ्ट की परीक्षा अभी शेष है। आज 5 जनवरी 2022 को पहली शिफ्ट की परीक्षा खत्म हो चुकी है। परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों  द्वारा बताए गए स्मृति आधारित सवाल तथा परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के आधार पर परीक्षा का विश्लेषण यहां शेयर किया जा रहा है।

आज CTET एग्ज़ाम की पहली शिफ्ट में परीक्षार्थियों का फीडबैक- CTET Exam Analysis Paper 5 January 2022

आज 5 जनवरी 2022 को paper-1 में शामिल हुए अभ्यर्थियों ने बताया कि पेपर बेहद आसान रहा परीक्षा में बहुत से सवाल प्रीवियस ईयर से पूछे गए इसके साथ ही पर्यावरण अध्ययन में NCERT पर आधारित सवाल अधिक संख्या में पूछे गए थे। बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र (CDP) के अंतर्गत आज नई शिक्षा नीति पर आधारित कई सवाल आए थे, इसके अलावा पिछली शिफ़्टो की तरह ही आज भी वाइगोत्सकी, जीन-पियाजे, कोहलवर्ग के सिद्धांतों पर आधारित सवाल भी पूछे गए। अभ्यर्थियों ने बताया कि परीक्षा में अधिकांश सवाल एप्लीकेशन बेस्ड थे, हिंदी इंग्लिश तथा संस्कृत भाषा के सवाल ईजी टो मॉडरेट थे।

CTET Exam Analysis 5 January 2022 – Shift 1 (PAPER 1)

Subject NameDifficulty Level
CDP (Child Development & Pedagogy)Easy
Environment StudiesModerate
MathematicsModerate
Hindi LanguageEasy to Moderate
English LanguageModerate
Sanskrit LanguageEasy
Overall Average Score Easy to Moderate

यहाँ देखें! 5 जनवरी 2022 को CTET पेपर-1 में पूछे गए सवाल- CTET Exam Analysis 5 January 2022 PAPER 1

CDP- Child development and pedagogy

  • नई शिक्षा नीति से दो से तीन प्रश्न पूछे गए
  • बच्चे के सामाजिक विकास से भी सवाल थे
  • वाईगोत्सकी से लैंग्वेज डेवलपमेंट को लेकर प्रश्न पूछा गया
  • बहुभाषिकता पर भी प्रश्न था
  • हावर्ड गार्डनर के इंट्रापर्सनल से प्रश्न पूछा गया
  • कोहलबर्ग के सिद्धांत से बच्चे के नैतिक मूल्य को लेकर प्रश्न पूछा गया
  • पियाजे की प्री -ऑपरेशनल age से प्रश्न पूछा गया
  • फिजिकल डेवलपमेंट से प्रश्न पूछा गया
  • बाल केंद्रित शिक्षा और मोटर स्किल से भी प्रश्न पूछा गया
  • एक सवाल डिस्लेक्सिया से भी पूछा गया
  • कन्वर्जेंट डायवर्जेंट  थिंकिंग से भी प्रश्न पूछा गया

Mathematics -(गणित)

  • पेडगॉजी के अंतर्गत NEP से भी कई सवाल पूछे गए
  • टाइम के अंतर्गत पूछा गया कि 6 : 30 pm को 24hr मैं कैसे लिखेंगे
  • एकिक नियम पर आधारित प्रश्न पूछा गया
  • घोड़े को रस्सी से बांध दिया जाता है को लेकर वृत से एक प्रश्न पूछा गया
  • 19995 प्राप्त करने के लिए 9599 , 5995 ,9995 में से क्या घटाएं ?

English Language

  • Productive skill को लेकर भी प्रश्न पूछा गया हो गया
  • जिसमें Passage से डायरेक्ट क्वेश्चन 8 पूछे गए थे
  • Poem स्पाइडर पर बेस्ड थी
  • Figure of speech से 2 क्वेश्चन थे
  • इंग्लिश में passage और एक poem पूछे गए

EVS- Environmental Studies (पर्यावरण अध्ययन)

  • एक प्रश्न ग्राउंड वाटर से पूछा गया
  • चित्राघाटी पेंटिंग से प्रश्न पूछा गया
  • ताजे पानी का सबसे बड़ा स्रोत क्या होगा
  • थीम्स से लेकर सवाल पूछा गया
  • पेड़ के तने में कौन सा पक्षी घोंसला बनाता है
  • सबसे लंबी ट्रेन कहां से कहां तक चलती है
  • इंफेक्शन के समय डॉक्टर विटामिन सी लेने को क्यों कहते हैं
  • कल्पना चावला की मृत्यू कब हुई थी से संबंधित प्रश्न पूछा गया
  • हिमाचल प्रदेश की जनजाति कौन सी है
  • मिजोरम का नृत्य से भी प्रश्न था
  • जिनके आगे के दांत नुकीले होते हैं तो वह कौन सा भोजन करेंगे
  • संयुक्त परिवार से भी एक सवाल पूछा गया

ये भी पढ़ें…

[4 Jan. 2022] CTET Shift 1 Exam Analysis: आज की पहली शिफ्ट मे पूछे गए थे मॉडरेट श्रेणी के सवाल, यहाँ देखें परीक्षा का सटीक विश्लेषण

सीटीईटी सहित सभी TET परीक्षा की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे Social Media Handle को फॉलो जरूर करें-

Continue Reading

Trending