HTET 2022: ‘पर्यावरण’ के इन प्रश्नों से करें हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा की फाइनल तैयारी!
EVS Model MCQ For HTET Exam 2022: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (BSE) द्वारा हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) का आयोजन किया जाना है जिसके लिए एडमिट कार्ड बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं यहां पर हम हरियाणा टेट परीक्षा के लिए पर्यावरण अध्ययन के कुछ महत्वपूर्ण सवाल आपके साथ साझा कर रहे हैं जो कि आगामी परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है अब अभ्यार्थियों को चाहिए कि वह परीक्षा के अंतिम दिनों में इन प्रश्नों का अध्ययन अवश्य करें जिससे कि अच्छे अंकों के साथ परीक्षा में सफलता प्राप्त की जा सके।
हरियाणा टेट परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है पर्यावरण की यह सवाल
1. Out of the following, which is the smallest Wild Life Sanctuary?/निम्नांकित में से कौन-सा सबसे छोटा वन्य अभयारण्य है ?
(1) Chhilchhila/ छिलछिला
(2) Khol Hi-Raitan/ खोल ही रेतान
(3) Bir Shikargarh /बीर शिकारगढ़
(4) Khaparwas/खपरवास
Ans- 1
Q-2 EVS का पूर्ण रूप क्या है?
(1) Environmental Science
(2) Environmental Sources
(3) Environmental Studies
(4) Environment Skills
Ans- 3
3. Ms. Sonia Lather is associated with which of the following sports ?/सुश्री सोनिया लाठेर किस खेल से सम्बन्धित हैं ?
(1) Wrestling/कुश्त
(2) Kabaddi/कबड्डी
(3) Athletics/एथलेटिक्स
(4) Boxing/मुक्केबाजी