CTET Environment Pedagogy: सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट में पूछे जाएंगे ‘पर्यावरण पेडागोजी’ से जुड़े कुछ ऐसे प्रश्न
CTET Environment Pedagogy: सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) 2022 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 31 अक्टूबर से प्रारंभ होने जा रही है जिसके लिए परीक्षा का आयोजन दिसंबर माह में किया जाएगा हालांकि अभी बोर्ड के द्वारा परीक्षा की तिथि जारी नहीं की गई है परंतु शीघ्र ही परीक्षा की तिथि आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी वे अभ्यर्थी जो सीटेट परीक्षा में शामिल होने वाले हैं उनके लिए इस आर्टिकल में हम पर्यावरण शिक्षण शास्त्र से संबंधित महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न लेकर आए हैं जो कि आपको परीक्षा में बहुत काम आने वाले हैं।
पर्यावरण पेडगॉजी से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न —Environment Pedagogy important questions For CTET Exam 2022
Q.1 रचनात्मक मूल्यांकन निम्नानुसार है?
A. अधिगम के रूप में मूल्यांकन
B. अधिगम के लिए मूल्यांकन
C. अधिगम तक मूल्यांकन
D. अधिगम का मूल्यांकन
Ans- B
Q.2 संयुक्त राष्ट्र संघ ने वर्ष 2002 को किसका अंतर्राष्ट्रीय वर्ष घोषित किया है।
A. स्वच्छता वर्ष
B. वन संरक्षण वर्ष
C. सतत् विकास का
D. मृदा संरक्षण वर्ष
Ans- C
Q.3 मानचित्र को पढ़ने के लिए आवश्यक कौशल में शामिल हैं?
A. उत्कृष्ट ड्राइंग और पेंटिंग कौशल
B. एक ग्लोब की गणना और रेखाओं की स्थिति का उपयोग करने की क्षमता
C. अर्थपूर्ण क्षमता निर्माण के लिए उत्कृष्ट संचार क्षमता
D. स्थान, दूरी और दिशाओं की सापेक्ष स्थिति को समझने की क्षमता