Entrance Exam
जेईई मेन परीक्षा 2023: सत्र 1 की परीक्षा आज से शुरू, जानिए परीक्षा के निर्देश

JEE Mains 2023 Exam instructions: जेईई मेन 2023 सत्र 1 की परीक्षा आज यानि 24 जनवरी 2023 से शुरू हो चुकी है यह परीक्षा 2 पारियों मे आयोजित की जाएगी। पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक जबकि दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित होगी।
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा यह परीक्षा 24 जनवरी से 1 फरवरी 2023 तक इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश परीक्षा आयोजित की जा रही है। छात्र अपने हॉल टिकिट पर उल्लेखित तिथि के अनुसार जेईई मेन सत्र 1 की परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे। तथा इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है की वह हॉल टिकिट पर उल्लेखित विवरण की जांच कर ले। जेईई मेन 2023 परीक्षा देश भर के 290 शहरों और भारत के 18 शहरों में आयोजित की जा रही है ।
जेईई मेन 2023 सत्र 1 परीक्षा : परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करने का समय
JEE Mains 2023 सत्र 1 की परीक्षा आज यानि 24 जनवरी 2023 से शुरू हो चुकी है यह परीक्षा 2 सत्रों मे आयोजित की गई है पहला सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक जबकि दूसरा सत्र दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होता है ।
जेईई मेन 2023 परीक्षा में शामिल होने के लिए मुख्य दस्तावेज :
जेईई मेन परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ इन सभी दस्तावेज़ को भी साथ लेकर जाएं –
1. पेन कार्ड
2. स्कूल आईडी
3. ड्राइविंग लाईसेंस
4. फोटो युक्त आधार कार्ड
5. फोटो युक्त आधार कार्ड
6. फोटो युक्त पासबुक
7. ई-आधार कार्ड
8. फोटो के साथ कक्षा 12वीं बोर्ड का प्रवेश पत्र
9. फोटो युक्त राशन कार्ड
10. वोटर आईडी, पासपोर्ट
परीक्षा हॉल में इन वस्तुओं को न ले जाएं व इन अन्य बातों का रखे ध्यान :
परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र इन बातों का रखें खास ध्यान इन वस्तुओं को लेकर परीक्षा हॉल में न जाएं
1. एक बॉल पेन के अलावा किसी भी प्रकार की पुस्तक या कॉपी लेकर परीक्षा हॉल में न जाएं ।
2. इलेक्ट्रोनिक या अन्य उपकरण – छात्र इस बात का खास ध्यान रखें, कि वह परीक्षा हॉल में किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रोनिक उपकरण जैसे – मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, कैलकुलेटर, ईयर फोन, आदि लेकर न जाएं अन्यथा पकड़े जाने पर आपकी परीक्षा रद्द कर दी जा सकती है ।
3. किसी भी प्रकार कि खाने कि चीजें नहीं लेकर जा सकते केवल पानी कि पारदर्शी बोटल लेकर जा सकते है ।
4. परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले प्रवेश प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी ।
5. परीक्षार्थियों को थ्री लेयर मार्स्क दिया जाएगा इसका इस्तेमाल करना अनिवार्य होगा ।
6. दिवयांग छात्रों को परीक्षा के लिए एक घंटा एक्सट्रा टाइम दिया जाएगा ।
ये भी पढ़ें-

-
Uncategorized2 years ago
UP Lekhpal Free ebook Download PDF
-
Uncategorized1 year ago
UP Lekhpal Exam 2021: ग्राम समाज और विकास के 50 महत्वपूर्ण प्रश्न
-
Results3 months ago
RRB Group D Result 2022: खुशखबरी! जारी होने वाला है रेलवे ग्रुप ड़ी रिज़ल्ट, इतना रह सकता है कट-ऑफ
-
Uncategorized2 years ago
NCF-2005 Important Notes In Hindi || राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा 2005
-
Syllabus2 years ago
Best Books for Army Public School (AWES) PGT/TGT/PRT Teacher Exam 2020
-
CTET14 hours ago
UP Teacher Vacancy 2023: योगी सरकार का तोहफा, 51 हजार शिक्षक भर्ती जल्द, CTET-UPTET क्वालीफाई को मिलेगी एंट्री
-
Hindi Pedagogy2 years ago
Hindi Pedagogy For CTET,MP TET, UPTET Exams
-
CTET1 month ago
CTET Exam: 28 व 29 दिसंबर परीक्षा में पूछे गये थे, जीन पियाजे सिद्धांत से सवाल, यहाँ पढ़ें