entertainment
KBC 2022: केबीसी शो के 8वे एपिसोड में पूछे गए फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के तीन सवाल, क्या आप दे सकते है इनका तेज जबाब

KBC 2022 Fastest Finger First Questions (EPISODE 8): कौन बनेगा करोड़पति शो के 8वे एपिसोड मे दर्शकों ने आनंद के साथ-साथ अपना ज्ञान बढ़ाया, केबीसी शो को होस्ट कर रहें अमिताभ बच्चन दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आ रहे है, उन्होंने शुरुआत में ही आयुष गर्ग जिन्होंने एपिसोड नंबर 7 के फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के विजेता बनकर हॉट सीट पर अपना स्थान प्राप्त किया था। अमिताभ बच्चन जी ने उनके साथ काफी हंसी मजाक करते हुए शो की शुरुआत की।
आज यहा हम आपको बताने वाले हैं कि केबीसी शो के 8 वे एपिसोड मे पूछे गए फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के तीन कौन से सवाल थे, तथा किन विजेता ने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के तीन सवालों का सबसे तेज जवाब देकर हॉट सीट में अपना स्थान प्राप्त किया।
KBC शो के 8 वे एपिसोड मे पूछे गए 3 सवाल
1. 1928 में भारत में आए एक कमीशन के विरुद्ध लगाए गए इस नारे को पूरा करें: “_________ गो बैक !”
complete the slogan, made against a commission that arrived in india in1928: “__________ Go Back !”
a) जॉन / John
b) एडम / Adam
c) साइमन / Simon
d) जॉर्ज / George
Ans. c) साइमन
इस प्रश्न का सही उत्तर सभी लोगों ने दिया, लेकिन इस प्रश्न का सबसे तेज जबाब देने वाले कन्टेस्टेंट शशांक रामचन्द्र चओथे रहे जिन्होंने 1.11 सेकंड मे ही इस सवाल का जबाब दे दिया था।
2. इनमें से क्या केरल में ‘मालाबार’ क्षेत्र का सबसे अच्छा वर्णन करता है?
Which of these best describes the region known as Malabar in Kerala?
a) तट / Coast
b) पर्वत / Mountain
c) समुद्र / Ocean
d) नदी / River
Ans. a) तट
इस सवाल का जवाब दो को छोड़कर सभी ने दे दिए इस सवाल का सही आंसर सबसे तेज देने वाले सख्स विमल कंबड बने जिन्होंने 1.69 सेकंड मे ही इस सवाल का सही आन्सर दे दिया था।
3. अपराधिक जांच प्रक्रिया के किस हिस्से में एक दस्तावेज बनता है इसके नाम का अर्थ होता है, ‘पाँच लोगों द्वारा निरीक्षण का रिकॉर्ड’?
a) दरखास्त
b) खाप
c) प्रथमिकी
d) पंचनामा
Ans. पंचनामा
फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के तीसरे सवाल का जवाब पंचनामा था सबसे तेज देने वाले कंटेस्टेंट विमल कंबड़ थे जिन्होंने 1.40 सेकंड मे ही इस सवाल का सही जबाब दे दिया था। लीडर बोर्ड की स्थिति को देखते हुए विमल कंबड़ ने अपना पहला स्थान प्राप्त किया, तथा हॉट सीट में अपनी जगह बना ली।
विमल कंबड़ कोन है?

बिमल कंबड़ की बात करें तो यह गुजरात के रहने वाले हैं जो कि गुजरात हाईकोर्ट में कर्मचारी है तथा साफ सफाई का काम करते है और वे केबीसी से जीती हुई धनराशि अपने परिवार की वित्तीय स्थिति को सुधारने के लिए उपयोग करेंगे। उन्होंने अमिताभ बच्चन जी से कहा कि वे हॉट सीट पर अपने परिवार के आशीर्वाद की वजह से हैं और मैं परिवार में 60 लोग हैं और वह 60 लोग सब एक साथ मिलकर केबीसी का शो देख रहे हैं। उनके साथ केबीसी के शो पर उनकी सिस्टर आई हुई थी।
ये भी पढे
entertainment
KBC 14: गुरुवार में पूछे गए केबीसी 14 शो के इन सवालों के जवाब देकर चेक करें अपनी ज्ञान की क्षमता

KBC 14 (Episode 10) All Question: कोन बनेगा करोड़पति के सीजन 14 का आगाज इस महीने की 7 तारीख को हो चुका है, दर्शकों द्वारा इस शो को बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है लगातार शो की टीआरपी बढ़ती जा रही है, अमिताभ बच्चन शो को होस्ट अपने अलग अंदाज से करते हुए नजर आ रहे हैं जिससे दर्शक शो देखने के हर रोज पहले से अपनी नजर टीवी के सामने गढ़ा कर रख रहे है।
शो मे हर रोज कठिन और अलग-अलग सवाल पूछे जाते है जिससे कॉनटेस्टेंट काफी सोच विचार के बाद सवालों के आन्सर दे पाते है, अगर आपका भी केबीसी मे जाने का सपना है और हॉट सीट पर बेठना चाहते है, तो इस लेख मे ऐसे सवाल दिए गए है जो कि कल गुरुवार को हुए केबीसी शो मे पूछे गए थे, अतः इन सवालों के सही उत्तर देकर आप अपनी स्किल को चेक कर सकते है।
KBC सीजन 14 के वे सभी क्वेशन जो कल गुरुवार को पूछे गए थे।
1. जून 2022 में भारत सरकार द्वार शुरू किए गए विदेशी व्यापार विश्लेषण पोर्टल का नाम क्या है?
A. निर्यात
B. व्यापार
C. बाजार
D. उद्यम
Ans. निर्यात
2. हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार, भगवान कृष्ण ने किस भगवान के क्रोध से अपने लोगों की रक्षा के लिए गोवर्धन पर्वत धारण किया था?
A. अग्निदेव
B. इंद्रदेव
C. भगवान शिव
D. वायुदेव
Ans. इंद्रदेव
3. इनमें से किस भारतीय राज्य में स्वतंत्रता सेनानी, उधम सिंह के नाम पर एक जिला है?
A. उत्तर प्रदेश
B. पंजाब
C. हरियाणा
D. उत्तराखंड
Ans. उत्तराखंड
4. अलवर, राजस्थान की उस कुम्हारी तकनीक का क्या नाम है, जिसमें मिट्टी की बहुत पतली परत का उपयोग होता है?
A. कागजी
B. रेशमी
C. बारीक
D. फुलका
Ans. कागजी
5. किस भारतीय लेखक या लेखिका की मां, राज्य उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश बनने वाली पहली महिला थी?
A. अमिताव घोष
B. समित बासु
C. विक्रम सेठ
D. अशोक बैंकर
Ans. विक्रम सेठ
6. 1912 में कारपेथिया जहाज ने किस जहाज के डूबते हुए लोगों को बचाया था?
A. ब्रिटानिक
B. टाइटैनिक
C. ड हाईलैंडर
D. क्वीर मेरी 2
Ans. टाइटैनिक
7. बोरिस जॉनसन ने 2022 में किस देश के प्रधानमंत्री पद को त्यागने की घोषणा की थी?
A. स्पेन
B. फ्रांस
C. अमेरिका
D. यूनाइटेड किंगडम
Ans. यूनाइटेड किंगडम
8. अपनी राक्षसी भूख के साथ-साथ भोजन लाने वाले लोगों को भी खा जाने के लिए कुख्यात भीम ने किस राक्षस को मारा था?
A. रक्तबीज
B. बकासुर
C. रावण
D. शेषनाग
Ans. बकासुर
9. 2019 में स्थापित, गृह मंत्रालय द्वार दिया जाने वाला राष्ट्रीय एकता पुरस्कार का नाम किसके नाम पर रखा गया है?
A. सरदार वल्लभभाई पटेल
B. महात्मा गांधी
C. पंडित नेहरू
D. सेनापति बापट
Ans. सरदार वल्लभभाई पटेल
10. यदि अकाल तख्त एक्सप्रेस ट्रेन पश्चिम बंगाल से शुरू होती है, तो इसकी यात्रा कहां समाप्त होती है?
A. पटना
B. अमृतसर
C. पटियाला
D. नांदेड़
Ans. अमृतसर
11. पंडित शिवकुमार शर्मा इनमें से कौन से संगीत वाद्ययंत्र के प्रतिपादक थे?
A. सितार
B. संतूर
C. सुरबहार
D. मैणडोलिन
Ans. संतूर
12. महाभारत में इनमें से कौन कुंती के सबसे बड़े पुत्र थे?
A. युधिष्ठिर
B. भीम
C. कर्ण
D. अर्जुन
Ans. कर्ण
13. हाल ही में जुलाई 2022 में किस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर ने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की?
A. बाबर आजम
B. बेन स्टोक्स
C. जो रूट
D. विराट कोहली
Ans. बेन स्टोक्स
14. आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए किस यूरोपीय शहर के महापौर ने 30 मई 2022 को एक विशेष ट्राम रवाना की थी?
A. पोजनन
B. वारसॉ
C. व्रोक्लॉ
D. क्रकाउ
Ans. व्रोक्लॉ
ये भी पढ़े
KBC Season 14: कौन बनेगा करोड़पति शो के 8 वे एपिसोड मे पूछे गए सवाल, क्या आप दे पाएँगे इनके जबाब
entertainment
KBC 14 News Update: रियलिटी शो केबीसी के दसवें एपिसोड में रूपिन इस सवाल का नहीं दे पाए सही जवाब, क्या आपको पता है इसका सही उत्तर

KBC (Episode 9) IPS OFFICER: कौन बनेगा करोड़पति का सीजन 14 अभी जारी है, गुरुवार को हुए केबीसी शो में होस्ट अमिताभ बच्चन के समक्ष एक खास शख्स थे, इन्होंने केबीसी के नए एपिसोड में ही फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट में हॉट सीट का स्थान प्राप्त कर लिया था उन्होंने एपिसोड नो में पूछे गए सभी सवालों के जवाब देते हुए एक रोल ओवर कंटेस्टेंट बन गए तथा केबीसी के गुरुवार को हुए 10 में एपिसोड में 1250000 का आंसर नहीं दे पाए थे।
रूपिन शर्मा 12 लाख 50 लाख के इस सवाल का सही आंसर नहीं दे पाए थे
रुपिन शर्मा की बात करें तो वह केबीसी शो में आए हुए एक खास कंटेस्टेंट के रूप में थे क्योंकि बाहर नागालैंड के आईपीएस ऑफिसर थे, तथा उन्होंने ही मशहूर डॉन अबू जालिम को गिरफ्तार किया था, जो कि 1993 में हुए मुंबई के बम धमाकों का दोषी था, इसी पर अमिताभ बच्चन उनसे ऑटोग्राफ लेने लगे।
हॉट सीट पर बैठे केबीसी शो मे रुपिन शर्मा ने 6 लाख 40 हजार के सभी सवालों का सही जवाब दे दिया था लेकिन जब अमिताभ बच्चन ने उनसे 12 लाख 50 हजार का सवाल पूछा तो उन्होंने इस सवाल का जवाब नहीं दिया वह खेल को क्विट कर गए , उन्होंने 12 लाख 50 हजार के इस सवाल के लिए बची हुई अपनी दो लाइफलाइन को भी उपयोग की थी लेकिन उनको इसका सही आंसर नहीं मिल पाया इसलिए उन्होंने रिस्क न लेते हुए क्विट कर दिया, हालांकि वे इस सवाल का सही जवाब नहीं दे सके तो क्या आपको पता है इसका सही जवाब जिसका सही जवाब एक आईपीएस ऑफिसर रुपिन शर्मा नहीं दे पाए।
प्रश्न: आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए, किस यूरोपियन शहर के महापौर ने 30 मई, 2022 को एक विशेष ट्राम रवाना की थी?
A. पोजनन
B. वारसॉ
C. व्रोक्लॉ
D. क्रकाउ
रूपिन ने इस सवाल का जवाब देने के लिए अपनी दो लाइनों का यूज़ किया पहले तो उन्होंने काल ए फ्रेंड लाइफलाइन का यूज किया, जिसमें इनके फ्रेंड ने भी वारसा चुनने को कहा लेकिन उन्होंने गैस किया था वह बिल्कुल इस जवाब के लिए स्योर नहीं थे, उसके बाद उन्होंने 50-50 लाइफ लाइन का यूज किया जिसमें ऑप्शन A व ऑप्शन B भी मिट गए थे। इसके बाद उन्होंने क्विट करने का फैसला लिया। इसका सही आंसर व्रोक्लॉ था।
ये भी पढ़े
entertainment
KBC 2022 (Episode 10): जानिए कौन बनेगा करोड़पति शो मे फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट मे पूछे गए 3 सवाल, किसने दिए सबसे तेज जवाब

KBC (Episode 10) Fastest Finger First Questions & Winner: देश का प्रसिद्ध शो कौन बनेगा करोड़पति इस समय दर्शकों के दिल में अपनी जगह बनाता जा रहा है, इस शो के जरिए देशभर से कई लोग अपनी किस्मत आजमाने आते हैं और करोड़पति बन कर जाते हैं, केबीसी के इस सीजन 14 के 11 दिन कंप्लीट हो चुके हैं, हमेशा की तरह इस सीजन में भी अमिताभ बच्चन केबीसी को होस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं।
आज यहां हम केबीसी सीजन 14 के एपिसोड नंबर 10 मैं पूछे गए फास्टर फिंगर फर्स्ट मे पूछे गए तीन सवाल शेयर कर रहे हैं तथा यह भी आपको पता लगने वाला है कि किस कंटेस्टेंट ने इन सवालों के सही उत्तर सबसे तेज देकर हॉट सीट में अपनी जगह प्राप्त की है!
गुरुवार को हुए केबीसी शो में पूछे गए फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के तीन सवाल
1. इनमें से कौन सा शब्द _____ लाइनर और______ सीटू जैसे मेकअप उत्पादों के नाम पूरा करता है?
A. आई
B. नोज
C. ईयर
D. हेयर
Ans. आई
फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के पहले क्वेश्चन का सही जवाब आई है जिसका सही उत्तर सभी पार्टिसिपेंट्स ने दे दिया था लेकिन इस क्वेश्चन का सही जवाब सबसे पहले देने वाले कंटेस्टेंट शशांक रामचंद्र चओथे रहे जिन्होंने मात्र 1.36 सेकंड में ही पहले सवाल का आंसर दे दिया था।
2. आमतौर पर आप इनमें से किस पर ‘जरी’ के डिजाइन पाएंगे?
A. बोतल
B. किताब
C. कपड़े
D. कार
Ans. कपड़े
फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट में पूछे जाने वाले दूसरे सवाल का सबसे तेज आंसर शशांक रामचंद्र छोथे ने 1.16 सेकंड में ही दे दिया था, लीडर बोर्ड में इनका स्थान सबसे पहले था।
3. भारत के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान इनमें से कौन सा शब्द केवल भारतीय उत्पादों को खरीदने की क्रिया को दर्शाता है?
A. स्वीकार
B. स्वचालित
C. स्वदेशी
D. स्वतंत्रता
Ans. स्वदेशी
केबीसी शो के फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट में पूछे जाने वाले तीसरे और आखिरी सवाल का सही आंसर सबसे तेज देने माली कंटेस्टेंट निधि कटियार रही जिन्होंने इस सवाल का सही जवाब 1.41 सेकंड में ही दे दिया और अपने पहले ही तेज जवाब को देख कर निर्णय बोर्ड में प्रथम स्थान प्राप्त कर लिया तथा निधि कटियार ने केबीसी की हॉट सीट पर अपना स्थान प्राप्त कर लिया ।
निधि कटियार कौन है?

गुरुवार को हुए केबीसी शो के दसवें एपिसोड में फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट की विजेता रही निधि कटियार एक व्यवसाई है, उनका खुद का कॉस्मेटिक ब्रांड है तथा वह कंटेंट क्रिएटर भी है, निधि कटियार के स्थान की बात करें तो वह नोएडा उत्तर प्रदेश की रहने वाली है, पीवीसी शो में उन्होंने बताया कि उनका ब्रांड ऑनलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध है तथा उन्होंने अपना व्यवसाय ढाई साल पहले स्टार्ट किया था।
ये भी पढ़े
KBC 2022: कौन बनेगा करोड़पति के एपिसोड नंबर 9 में पूछे गए फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के तीन सवाल
-
Results10 months ago
RRB Group D Result 2022: खुशखबरी! जारी होने वाला है रेलवे ग्रुप ड़ी रिज़ल्ट, इतना रह सकता है कट-ऑफ
-
Uncategorized2 years ago
UP Lekhpal Exam 2021: ग्राम समाज और विकास के 50 महत्वपूर्ण प्रश्न
-
Uncategorized3 years ago
UP Lekhpal Free ebook Download PDF
-
Uncategorized3 years ago
NCF-2005 Important Notes In Hindi || राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा 2005
-
CTET8 months ago
UP Teacher Vacancy 2023: योगी सरकार का तोहफा, 51 हजार शिक्षक भर्ती जल्द, CTET-UPTET क्वालीफाई को मिलेगी एंट्री
-
Syllabus3 years ago
Best Books for Army Public School (AWES) PGT/TGT/PRT Teacher Exam 2020
-
CTET9 months ago
CTET Exam: 28 व 29 दिसंबर परीक्षा में पूछे गये थे, जीन पियाजे सिद्धांत से सवाल, यहाँ पढ़ें
-
Uncategorized3 years ago
Essay on Ramayana In Sanskrit || रामायण संस्कृत निबंध