RRB Group D Exam 2022 Cytology MCQ: कोशिका विज्ञान के इन सवालों से करें परीक्षा की पक्की तैयारी
RRB Group D Exam 2022 Cytology MCQ: रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा इस साल ग्रूप D के 1.03 लाख पदो पर भर्ती परीक्षा जल्द ही आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा के लिए देश भर के एक करोड़ से अधिक युवाओं ने आवेदन किया है चूकी अभ्यर्थीयो की संख्या अधिक है इसीलिए रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा GROUP D परीक्षा को कई चरणो में आयोजित किया जाएगा। यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे है तो इस आर्टिकल में दी गई जानकरी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है।
यहाँ हम रेलवे भर्ती परीक्षा में विज्ञान विषय के एक महत्वपूर्ण टॉपिक कोशिका विज्ञान (Cytology Important questions for RRB Group D Exam 2022) के कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन करेंगे, ये सवाल रेल्वे परीक्षाओं में कई बार पूछे जा चुके है ऐसे में अभ्यर्थीयो को इन सवालों के एक नज़र जरूर पढ़ लेना चाहिए।
Cytology Important Questions for RRB Group D Exam 2022- परीक्षा में शामिल होने से पहले इन सवालों जरूर पढ़ लेवें
प्रश्न- यूकेयोरिटिक कोशिकाओं की कोशिका झिल्ली इनमें से किसकी बनी होती है?
(a) लिपोप्रोटीन
(b) फोस्फोलिपिड
(c) सेल्यूलोज
(d) फोस्फोप्रोटीन
Ans.b
प्रश्न- कोशिका के जीवित पदार्थ को जीवद्रव्य कहा जाता है। जो निम्न में से किसका बना होता है
(a) केवल कोशिकाद्रव
(b) कोशिकाद्रव केंद्रक द्रव
(c) केवल केंद्रकद्रव
(d) साइटोप्लाज्म और अन्य कोशिका अंग
Ans.d
प्रश्न- निम्नलिखित कथनों में से कौन सा सही है?
(a) प्रोकैरियोटिक कोशिकाओं के पास केंद्रक होता है।
(b) कोशिका झिल्ली पादप और जन्तु कोशिकाओं दोनों में उपस्थित है।
(c)माइट्रोकाण्ड्रिया और क्रोमोप्लास्ट यूकेरियोटिक कोशिकाओं में नहीं पाए जाते हैं
(d) राइबोसोम यूकेरियोटिक कोशिका में ही उपस्थित होते हैं