UPTET 2022: (Divergent and Convergent Thinking for UPTET Exam) उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) द्वारा कल यानी 23 जनवरी 2022 को यूपी टेट परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इस परीक्षा में प्रदेश के 21 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे. यदि आप भी यूपी टेट परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं.
इस आर्टिकल में हम UPTET पेपर 1 तथा पेपर 2 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए “अपसारी एवं अभिसारी चिंतन” (Divergent and Convergent Thinking) के महत्वपूर्ण नोट्स तथा संभावित प्रश्न शेयर कर रहे हैं. आपको बता दें कि पिछली UPTET परीक्षाओ में इस टॉपिक से कई बार सवाल पूछे जा चुके है ऐसे में आपको यहां दिए गए सभी महत्वपूर्ण नोट तथा संभावित प्रश्नों को ध्यान पूर्वक पढ़ लेना चाहिए.
अपसारी एवं अभिसारी चिंतन से संबंधित विचार गिलफोर्ड ने सन 1956 में प्रस्तुत किए –
1. अपसारी चिंतन (Divergent thinking)- जब किसी व्यक्ति के सामने कोई समस्या रखी जाती है एवं समस्या के समाधान के लिए वह व्यक्ति अपनी कल्पना शक्ति एवं सृजनात्मकता का उपयोग करता है तथा उस समस्या के समाधान के रूप में एक से अधिक हल प्रस्तुत करता है तो इस प्रकार के चिंतन को अपसारी चिंतन कहते हैं
जैसे- जब कक्षा में 1 शिक्षक किसी विद्यार्थी से प्रश्न करता है कि यदि तुम्हारे पंख लगे होते तो तुम क्या करते ?
इस प्रश्न का कोई सटीक उत्तर नहीं है अतः ऐसी स्थिति में बालक उसके बारे में कल्पना करेगा और फिर अपने विचार कुछ इस तरह से प्रस्तुत करेगा …..
अपसारी चिंतन के महत्वपूर्ण बिंदु –
1.out-of-the-box चिंतन अपसारी चिंतन से संबंधित है जिसका अर्थ होता है कि परंपरागत चीजों से अलग सोच पैदा करके उसके बारे में सोचना है
2.इसमें सृजनात्मकता को बढ़ावा दिया जाता है ।
3.इसमें किसी समस्या के एक से अधिक हल होते हैं ।
4.जरूरी बात नहीं है अर्थात किसी एक बिंदु ही पर केंद्रित होकर उसका समर्थन नहीं करता बल्कि उसका पूर्वावलोकन करके एक से अधिक नतीजे प्रस्तुत करता है
5. ये कल्पनाशीलता को बढ़ावा देता है ।
2. अभिसारी चिंतन (convergent thinking)– इसमें समस्या एक ही बिंदु पर केंद्रित होती है तथा समस्या का एक ही हल होता है ।
जैसे-जब शिक्षक बालक से प्रश्न करता है कि बताओ भारत की राजधानी क्या है? तो बालक उत्तर देता है कि दिल्ली , इस प्रश्न का उत्तर एक ही बिंदु पर केंद्रित है कि इसका आंसर एक ही है और कोई नहीं ।
अभिसारी चिंतन के महत्वपूर्ण बिंदु –
1.इसके द्वारा खोजा गया समाधान बंद अंत होता है ।
2.यह बुद्धि को बढ़ावा देता है या बुद्धि से संबंधित है ।
3.इसमें गति होती है अर्थात इसे उसके द्वारा शीघ्र समाधान प्रस्तुत किया जाता है ।
4.इसके द्वारा खोजे गए समाधान अधिक शुद्ध होते हैं।
5.यह तथ्यों पर आधारित होता है।
एग्ज़ाम में पूछे जा सकते है अपसारी चिंतन और अभिसारी चिंतन के ये सवाल- Divergent and Convergent Thinking Questions for UPTET 2022
Q.1 सृजनात्मकता मुख्य रूप से संबंधित होती है (Creativity is primarily related to)
a) अपसारी चिंतन (divergent thinking)
b) मॉडलिंग (modeling)
c) अभिसारी चिंतन (convergent thinking)
d) अनुकरण (simulation)
Ans-(a)
Q.2 किसी समस्या के एक से अधिक हल होने पर कौन सा चिंतन होगा ? (What will be the consideration if a problem has more than one solution?)
a)अनुकूल चिंतन (favorable thinking)
b)स्मृति आधारित चिंतन (memory-based thinking)
c) अपसारी चिंतन (divergent thinking)
d) अभिसारी चिंतन (convergent thinking)
Ans-(c)
Q.3 सृजनात्मक उत्तरों के लिए आवश्यक है – (For creative answers it is necessary to -)
a)विषय वस्तु आधारित प्रश्न (Subject Matter Based Questions)
b) मुक्त उत्तर वाले प्रश्न (free answer questions)
c)एक अत्यंत अनुशासित कक्षा (a highly disciplined classroom)
d) प्रत्यक्ष शिक्षण एवं प्रत्यक्ष प्रश्न (Direct Learning and Direct Questions)
Ans- (b)
Q.4 रूही हमेशा समस्या के एकाधिक समाधानों के बारे में सोचती है, इनमें से काफी समाधान मौलिक होते हैं रुहि किन गुणों का प्रदर्शन कर रही है ? (Ruhi always thinks of multiple solutions to the problem, many of these solutions are original. What qualities is Ruhi exhibiting?)
a) अनम्य विचारक (inflexible thinker)
b)आत्म केंद्रित विचारक self-centered thinker)
c) अभिसारिक विचारक (convergent thinker)
d)सृजनातक विचारक (creative thinker)
Ans-(a)
Q.5 out-of-the-box चिंतन किससे संबंधित है ? (Out-of-the-box thinking is related to?)
a) अनुकूल चिंतन (favorable thinking)
b) स्मृति आधारित चिंतन (memory-based thinking)
c) अपसारी चिंतन (divergent thinking)
d) अभिसारी चिंतन (convergent thinking0
Ans-(c)
Q.6 कोई बच्चा रचनात्मक तरीके से सोचता है उसमें कौन सा चिंतन होगा – (If a child thinks in a creative way, what will be the thinking in him -)
a) अनुकूल चिंतन (favorable thinking)
b)स्मृति आधारित चिंतन (memory-based thinking)
c) अपसारी चिंतन (divergent thinking)
d) अभिसारी चिंतन (convergent thinking)
Ans-(c)
Q.7 CLOSED ended किससे संबंधित है ? (CLOSED ended is related to?)
a) अनुकूल चिंतन (favorable thinking)
b) अभिसारी चिंतन (convergent thinking)
c) स्मृति आधारित चिंतन (memory based thinking)
d) अपसारी चिंतन (divergent thinking)
Ans-(b)
Q.8 समस्या का एकमात्र समाधान किससे संबंधित है? (What is the only solution to the problem?)
a) अनुकूल चिंतन (favorable thinking)
b) स्मृति आधारित चंदन (memory-based sandalwood)
c) अपसारी चिंतन (divergent thinking)
d) अभिसारी चिंतन (convergent thinking)
Ans- (d)
ये भी पढ़ें…
यहां हमने UPTET परीक्षा के लिए अपसारी चिंतन और अभिसारी चिंतन (Divergent and Convergent Thinking for UPTET) के नोट्स तथा सम्भावित प्रश्न आपके साथ शेयर किए हैं, जिन्हें आपको परीक्षा से पूर्व एक बार जरूर पढ़ लेना चाहिए, सभी TET परीक्षा की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे Social Media Handle को फॉलो जरूर करें