Today CTET Exam Analysis [5 Jan 2022]: आज परीक्षा में पूछे गए थे ये सवाल, जाने! पेपर के बाद अभ्यर्थियों ने क्या कहा

Advertisement

 Today CTET Exam Analysis shift 1: (5 Jan 2022) केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन CBSE द्वारा 16 दिसंबर से 13 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन CBT मोड में किया जा रहा है। शिक्षक बनने की इच्छा रखने वाले देश भर के लाखों अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। अब तक सीटेट परीक्षा की कई शिफ्ट की परीक्षा ली जा चुकी है जबकि कुछ शिफ्ट की परीक्षा अभी शेष है। आज 5 जनवरी 2022 को पहली शिफ्ट की परीक्षा खत्म हो चुकी है। परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों  द्वारा बताए गए स्मृति आधारित सवाल तथा परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के आधार पर परीक्षा का विश्लेषण यहां शेयर किया जा रहा है।

आज CTET एग्ज़ाम की पहली शिफ्ट में परीक्षार्थियों का फीडबैक- CTET Exam Analysis Paper 5 January 2022

आज 5 जनवरी 2022 को paper-1 में शामिल हुए अभ्यर्थियों ने बताया कि पेपर बेहद आसान रहा परीक्षा में बहुत से सवाल प्रीवियस ईयर से पूछे गए इसके साथ ही पर्यावरण अध्ययन में NCERT पर आधारित सवाल अधिक संख्या में पूछे गए थे। बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र (CDP) के अंतर्गत आज नई शिक्षा नीति पर आधारित कई सवाल आए थे, इसके अलावा पिछली शिफ़्टो की तरह ही आज भी वाइगोत्सकी, जीन-पियाजे, कोहलवर्ग के सिद्धांतों पर आधारित सवाल भी पूछे गए। अभ्यर्थियों ने बताया कि परीक्षा में अधिकांश सवाल एप्लीकेशन बेस्ड थे, हिंदी इंग्लिश तथा संस्कृत भाषा के सवाल ईजी टो मॉडरेट थे।

CTET Exam Analysis 5 January 2022 – Shift 1 (PAPER 1)

Subject NameDifficulty Level
CDP (Child Development & Pedagogy)Easy
Environment StudiesModerate
MathematicsModerate
Hindi LanguageEasy to Moderate
English LanguageModerate
Sanskrit LanguageEasy
Overall Average Score Easy to Moderate

यहाँ देखें! 5 जनवरी 2022 को CTET पेपर-1 में पूछे गए सवाल- CTET Exam Analysis 5 January 2022 PAPER 1

CDP- Child development and pedagogy

  • नई शिक्षा नीति से दो से तीन प्रश्न पूछे गए
  • बच्चे के सामाजिक विकास से भी सवाल थे
  • वाईगोत्सकी से लैंग्वेज डेवलपमेंट को लेकर प्रश्न पूछा गया
  • बहुभाषिकता पर भी प्रश्न था
  • हावर्ड गार्डनर के इंट्रापर्सनल से प्रश्न पूछा गया
  • कोहलबर्ग के सिद्धांत से बच्चे के नैतिक मूल्य को लेकर प्रश्न पूछा गया
  • पियाजे की प्री -ऑपरेशनल age से प्रश्न पूछा गया
  • फिजिकल डेवलपमेंट से प्रश्न पूछा गया
  • बाल केंद्रित शिक्षा और मोटर स्किल से भी प्रश्न पूछा गया
  • एक सवाल डिस्लेक्सिया से भी पूछा गया
  • कन्वर्जेंट डायवर्जेंट  थिंकिंग से भी प्रश्न पूछा गया

Mathematics -(गणित)

  • पेडगॉजी के अंतर्गत NEP से भी कई सवाल पूछे गए
  • टाइम के अंतर्गत पूछा गया कि 6 : 30 pm को 24hr मैं कैसे लिखेंगे
  • एकिक नियम पर आधारित प्रश्न पूछा गया
  • घोड़े को रस्सी से बांध दिया जाता है को लेकर वृत से एक प्रश्न पूछा गया
  • 19995 प्राप्त करने के लिए 9599 , 5995 ,9995 में से क्या घटाएं ?

English Language

  • Productive skill को लेकर भी प्रश्न पूछा गया हो गया
  • जिसमें Passage से डायरेक्ट क्वेश्चन 8 पूछे गए थे
  • Poem स्पाइडर पर बेस्ड थी
  • Figure of speech से 2 क्वेश्चन थे
  • इंग्लिश में passage और एक poem पूछे गए

EVS- Environmental Studies (पर्यावरण अध्ययन)

  • एक प्रश्न ग्राउंड वाटर से पूछा गया
  • चित्राघाटी पेंटिंग से प्रश्न पूछा गया
  • ताजे पानी का सबसे बड़ा स्रोत क्या होगा
  • थीम्स से लेकर सवाल पूछा गया
  • पेड़ के तने में कौन सा पक्षी घोंसला बनाता है
  • सबसे लंबी ट्रेन कहां से कहां तक चलती है
  • इंफेक्शन के समय डॉक्टर विटामिन सी लेने को क्यों कहते हैं
  • कल्पना चावला की मृत्यू कब हुई थी से संबंधित प्रश्न पूछा गया
  • हिमाचल प्रदेश की जनजाति कौन सी है
  • मिजोरम का नृत्य से भी प्रश्न था
  • जिनके आगे के दांत नुकीले होते हैं तो वह कौन सा भोजन करेंगे
  • संयुक्त परिवार से भी एक सवाल पूछा गया

ये भी पढ़ें…

Advertisement

[4 Jan. 2022] CTET Shift 1 Exam Analysis: आज की पहली शिफ्ट मे पूछे गए थे मॉडरेट श्रेणी के सवाल, यहाँ देखें परीक्षा का सटीक विश्लेषण

सीटीईटी सहित सभी TET परीक्षा की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे Social Media Handle को फॉलो जरूर करें-

Advertisement

Leave a Comment