CTET 2021 SST Pedagogy Quick Revision MCQ: सीटेट परीक्षा देने जा रहे है तो ये प्रश्न जरूर पढ़ लेवें

SST pedagogy Quick Revision MCQ for CTET 2021: यदि आप सीबीएसई (CBSE) द्वारा आयोजित की जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) में शामिल होने जा रहे हैं तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है। सीटेट परीक्षा 16 दिसंबर से 13 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन आयोजित की जानी है जिसके एडमिट कार्ड जल्दी ऑफिशल वेबसाइट ctet.nic.in  पर जारी किए जाएंगे। अभ्यर्थी  अपनी परीक्षा तिथि तथा परीक्षा शहर की जानकारी एडमिट कार्ड जारी होने के बाद प्राप्त कर पाएंगे। 

सीटेट परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने के लिए अभ्यर्थियों को परीक्षा के अंतिम दिनों में  सभी महत्वपूर्ण टॉपिक का रिवीजन जरूर कर लेना चाहिए हम रोजाना सीटेट परीक्षा हेतु सभी महत्वपूर्ण टॉपिक पर रिवीजन क्वेश्चन शेयर कर रहे हैं आज इसी श्रंखला में हम सी टेट पेपर 2  के महत्वपूर्ण टॉपिक एसएसटी पेडगॉजी के कुछ संभावित सवाल लेकर आए हैं जिन्हें आपको एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए।

 आपको बता दें कि सीबीएसई द्वारा पहली बार सीटेट परीक्षा ऑनलाइन ली जाएगी ऐसे में जिन अभ्यर्थियों को ऑनलाइन परीक्षा देने का अनुभव नहीं है बे सीबीएसई द्वारा जारी किए गए मॉक टेस्ट का अभ्यास का परीक्षा के इंटरफ़ेस से रूबरू हो सकते हैं मॉक टेस्ट देने के लिए यहां क्लिक करें (CTET Online Test)

एग्जाम पैटर्न पर आधारित SST पेडागोजी के महत्वपूर्ण सवाल- CTET 2021 SST Pedagogy Quick Revision MCQ

1. अधिक बार सरकार और उसके कामकाज पर विचार विमर्श चरम विचारों के लिए होता है इसलिए शिक्षक को चाहिए –

(a) इस पर किसी भी बहस या चर्चा से बचें।

(b) सरकार के कार्यों के तरीकों की आलोचना करें।

(c) न्यायिक सक्रियता के लिए तर्क।

(d) विचारशील विचारों की तुलना में अधिक उद्देश्य बातचीत का आयोजन।

Ans-(d)

2. कक्षा 7 के बच्चों को अपनी रचनात्मकता को व्यक्त करने में सक्षम करने के लिए निम्नलिखित में से कौन सबसे उपयुक्त होगा ?

(a) सिक्के का संग्रह

(b) चार्ट की तैयारी

(c) स्क्रैपबुक की तैयारी

(d) समाचार पत्र पढ़ना

Ans-(b)

3. निम्नलिखित में से कौन-सा सामाजिक विज्ञान में नई अवधारणा है?

(a) तथ्यात्मक जानकारी का संचय ।

(b) सामाजिक रीति-रिवाजों का अध्ययन ।

(c) मानव संबंधों और समाज की बेहतरी का अध्ययन ।

(d) अंतरराष्ट्रीय संबंधों का अध्ययन ।

Ans-(c)

4. सामाजिक अध्ययन के शिक्षण में सबसे महत्वपूर्ण सहायक कौन है ?

(a) व्याख्यान

(b) ऑडियो विजुअल

(c) कार्य चयन

(d) बहस

Ans- (a)

5. नेशनल फोकस ग्रुप (2006) के अनुसार सामाजिक विज्ञान के शिक्षण की लोकप्रियता कम हो रही है –

(a) यह मानवीय मूल्यों में संघर्ष की कई स्थितियों को प्रस्तुत करता है

(b) यह वैज्ञानिक स्वभाव पर अधिक जोर देता है

(c) ऐसे ही गैर उपयोगितावाद विषय माना जाता है

(d) यह अध्ययन के कई विषयों को प्रोत्साहित करता है

Ans-(a)

6. सामाजिक विज्ञान में शिक्षण अधिगम सामग्री का उपयोग करते हैं

(a) पाठ को लंबा बनाता है

(b) छात्र ऊब जाते हैं

(c) उपरोक्त दोनों कथन गलत है

(d) ए और बी दोनों

Ans-(c)

7. सामाजिक विज्ञान में नियमित शिक्षण के लिए चिंतनशील शिक्षण को प्राथमिकता दी जाती है क्योंकि:

(a) बदलती परिस्थितियों के लिए यह अनुत्तरदाई है ।

(b) इसका अर्थ है लचीलापन, विश्लेषण और सामाजिक जागरूकता ।

(c) यह एक नया विचार है, इसलिए लोकप्रिय है।

(d) यह परंपरा और आदत द्वारा निर्देशित है।

Ans-(b)

8. आप सामाजिक विज्ञान शिक्षण में आख्यानो का उपयोग क्यों करेंगे ?दिए गए विकल्पों में से सबसे उचित कारण चुने ।

(a)यह सुनिश्चित करने के लिए कि पाठ्यक्रम पूरा हो गया है

(b) छात्रों को संवेदनशील बनाने के लिए ताकि उचित रोल मॉडल पा सके

(c) एक वर्ग का मनोरंजन करने और उसे विकसित करने के लिए

(d) वास्तविकताओं को जीने के लिए अवधारणाओं को जोड़ना

Ans-(d)

9. सामाजिक विज्ञान के पाठ्यक्रम को प्रतिबिंबित करना चाहिए –

(a) विज्ञान के साथ सामाजिक घटना की निर्भरता

(b) स्थानीय धारणाओं पर राष्ट्रीय हितों का वर्चस्व

(c) भारतीयो में नागरिक बोध की खेती की आवश्यकता

(d) किसी भी ऐतिहासिक घटना की चर्चा के साथ महिलाओं के दृष्टिकोण का एकीकरण

Ans-(a)

10. छात्रों को इतिहासकारों की तरह सोचने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए निम्नलिखित में से कौन सी विधि सबसे उपयुक्त मानी जा सकती है

(a) स्त्रोत विधि

(b) परियोजना विधि

(c) कहानी

(d) पूछताछ विधि

Ans-(a)

11. आप ऐतिहासिक कल्पना पर सवाल क्यों पूछेंगे?निम्नलिखित में से सबसे उपयुक्त विकल्प चुनिए।

(a)आईटी तारीख और घटनाओं को याद रखने का मजेदार तरीका है

(b) यह दर्शाता है कि इतिहासकार अपनी कल्पना से इतिहास में कैसे अंतराल भरते हैं

(c)यह अतीत के साथ वर्तमान की तुलना को प्रोत्साहित करता है

(d) यह स्त्रोतों की पहचान करने के लिए एक छात्र की क्षमता का मूल्यांकन करता है

Ans-(c) 

12. सामाजिक विज्ञान पढ़ाते समय शिक्षक को प्रयास करना चाहिए –

(a) विवरण याद रखने पर ध्यान दें।

(b) तथ्यो,मूल्यों और पैटर्न पर ध्यान दें।

(c) केवल तथ्यों पर ध्यान दें , लेकिन मूल्यों पर नहीं

(d) केवल मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करें लेकिन तथ्यों पर नहीं ।

Ans-(b)

13. सामाजिक विज्ञान की कोई तकनीक/कौशल नहीं है ?

(a) सवालों की जांच

(b) कहानी सुनाना

(c) सुदृढ़ीकरण

(d) चित्रण

Ans- (c)

14. उच्च प्राथमिक स्तर पर ऐतिहासिक तथ्यों /इतिहास लेखन के शिक्षण के लिए निम्नलिखित में से कौन सी विधि सबसे अधिक प्रासंगिक है

(a) नक्शा विधि

(b) परियोजना विधि

(c) समस्या समाधान विधि

(d) स्त्रोत विधी

Ans-(d)

15. भारत में लैंगिक समानता विषय पर एक पाठ योजना तैयार करते समय आपका पहला कदम क्या होगा ?

(a) लिंग समानता के नुकसान की सूची

(b) फ्रेम उद्देश्य

(c)आपेक्षित परिणामों की सूची तैयार करें

(d) यमदूतो की दुर्दशा के बारे में सोचें (ट्रांसजेंडर)

Ans-(b)

ये भी पढ़ें…

CTET 2021 Hindi Pedagogy Practice Set for Papers 1 & 2: हिंदी पेडगॉजी के इन 15 सवालों से करें

CTET 2021 पर्यावरण अध्ययन (EVS) प्रेक्टिस सेट: सीटीईटी परीक्षा देने जा रहे हैं तो इन सवालों को जरूर पढ़ लें

इस आर्टिकल मे हमने पर्यावरण अध्ययन के सम्भावित सवालो का अध्ययन किया है (EVS for CTET Exam)- CTET सहित सभी TET परीक्षा की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे Social Media Handle को फॉलो जरूर करें-

Join Us on Telegram
Follow Us on Facebook

Leave a Comment