CTET
CTET SST Pedagogy: ‘SST पेडागॉजी’ पर आधारित ऐसे प्रश्न जो सीटेट परीक्षा में पूछे जा सकते है!

SST Pedagogy Practice MCQ CTET: शिक्षक के रूप में कैरियर बनाने के लिए लाखों अभ्यर्थी हर वर्ष सीटेट परीक्षा में शामिल होते है । इस परीक्षा का आयोजन साल में दो बार सीबीएसई के द्वारा किया जाता है। वर्तमान समय में परीक्षा का आयोजन 28 दिसंबर 2022 से किया जा रहा है, जो कि 7 फरवरी 2023 तक जारी रहेगा। यदि आप की भी परीक्षा आने वाली इन दिनों में होने वाली है तो इस आर्टिकल में हम आपके लिए सामाजिक विज्ञान पेडागॉजी पर आधारित प्रैक्टिस सेट शेयर कर रहे है। जिसका अभ्यास आपको परीक्षा में बेहतर परिणाम दिलाने में मदद करेगा।
परीक्षा में शामिल होने से पहले सामाजिक विज्ञान शिक्षण शास्त्र के इन प्रश्नों को जरूर पढ़ें—CTET Exam SST Pedagogy objective Type Questions
1. Maps, coins and time-lines are most suitable for teaching ————— .
मानचित्र, सिक्के एवं समयरेखा ————– शिक्षण के लिए सबसे अधिक उपयुक्त हैं।
(a) Economics / अर्थशास्त्र
(b) Political and Social life राजनीतिक एवं सामाजिक विज्ञान
(c) History / इतिहास
(d) Socilogy / समाजशास्त्र
Ans- c
2. At the secondary stage, social sciences mainly comprises of माध्यमिक स्तर पर, सामाजिक विज्ञान में मुख्यतः शामिल तत्व हैं-
(a) history, geography political science and economics. इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान और अर्थशास्त्र (b) political science, statistics, history and civics. राजनीति विज्ञान, सांख्यिकी, इतिहास और नागरिक शास्त्र ।
(c) history, civics, public administration and international relations. इतिहास, नागरिक शास्त्र, लोक और अंतर्राष्ट्रीय संबंध।
(d) ancient history, geography, political science and civics प्राचीन इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान और नागरिक शास्त्र
Ans- a
3. Which of the following approaches has been used P extensively to familiarize students with ideas in the textbook Social and Political Life published by the NCERT?
निम्नलिखित में से किस उपागम को एनसीईआरटी द्वारा प्राकाशित पाठ्यपुस्तक सामाजिक और राजनीतिक जीवन में निहित विचारों से विद्यार्थियों को अवगत करवाने के लिए अधिक प्रयोग किया गया है?
(a) Timeline घटनाक्रम
(b) Graph ग्राफ
(c) Chart चार्ट
(d) Storyboard कहानी- बोर्ड
Ans- d
4. ‘The Social and Political life’ textbooks at elementary level use storyboards because
प्रारम्भिक स्तर पर सामाजिक और राजनीतिक जीवन की पाठ्य पुस्तकों में चित्रकथा-पट्टों (स्टोरी बोईस) का प्रयोग किया गया है, क्योंकिः
(A) they engance the aesthetic value of the book./ ये किताब का सौन्दर्य बोध बढ़ाते हैं।
(B) they draw learners attention into. The narrative through use of visuals / ये चित्रों की जीवंत प्रस्तुति के सहारे विषय-वस्तु की ओर बच्चों का ध्यानाकर्षण करते हैं।
(C) they are added in book for student’s Entertainment/ ये बच्चों के मनोरंजन हेतु जोड़े गए हैं।
(D) stories are easily available for these books and related topics. / इस पुस्तक और इसके विषयों से संबंधित कहानियाँ आसानी से मिल जाती हैं।
(a) Only A is true. / केवल A सही है।
(b) Only B is true. / केवल B सही है।
(c) Only A, B and Care true. / केवल A, B और C सही है।
(d) Only A, B and Dare true. / केवल A, B और D सही है।
Ans- b
5. The change in nomenclature form civics to political science has been done with the objective नागरिकशास्त्र से राजनीति विज्ञान शब्दावली में बदलाव किस उद्देश्य से किया गया?
(A) to develop obedient citizens. आज्ञाकारी नागरिक विकसित करने के लिए
(B) to develop deliberative citizens. विमर्शी नागरिक विकसित करने के लिए
Choose the correct option
सही विकल्प का चयन करें-
(a) Only A / केवल A
(b) Only B/ केवल B
(c) Both A and BA और B दोनों
(d) Neither A or B/न तो A न ही B
Ans- b
6. In upper primary social and political life classes, narratives are best used towards encouraging
उच्च प्राथमिक कक्षाओं में, सामाजिक और राजनैतिक जीवन की कक्षा में, वर्णात्मकता / आख्यान द्वारा ————– प्रोत्साहित होता है।
A. introspection/ आत्म निरीक्षण
B. discussion / चर्चा करना
C. reasoning / तर्क-शक्ति
D. interpretation / व्याख्या करना
Choose the correct option.
सही विकल्प का चुनाव कीजिए।
(a) A and B/A और B
(b) B and C/B और C
(c) C and D/C और D
(d) A and D/A और D
Ans- a
7. Statement (A): Children should be taught’ social and political life’ in the form of fictional narratives or case studies or exercises that draw on child’s experiences.
कथन (A): बच्चों को ‘सामाजिक एवं राजनीतिक जीवन’ काल्पनिक वृतांतों अथवा ‘केस स्टडी’ या उन अभ्यासों के आधार पर पढ़ाया जाए जो बच्चों के अपने अनुभवों से जुड़े हों।
Statement (B): Children learn through concept experiences.
कथन (B); बच्चे ठोस अनुभवों के माध्यम से सीखते हैं।
(a) (A) is true but (B) is false / (A) सही है किन्तु (B) गलत है।
(b) (A) is false but (B) is true / (A) गलत है किन्तु (B) सही है।
(c) Both (A) and (B) are true and (B) is the correct explanation of (A)/(A) एवं (B) दोनों सही हैं। तथा (A) का सही व्याख्यान (B) है।
(d) Both (A) and (B) are true but (B) is not the correct explanation of (A) / (A) एवं (B) दोनों सही है किन्तु (A) का सही व्याख्यान नहीं (B) है।
Ans- c
8. The Social and Political Life textbooks have been written with the following objectives: ‘सामाजिक और राजनैतिक जीवन’ पुस्तकें निम्नलिखित उद्देश्य से लिखी गई हैं-
(a) They help in the retention of facts by giving precise information वे तथ्यों को याद रखने में सहायक हैं, क्योंकि वे निश्चित सूचना प्रदान करती हैं।
(b) They balance the ideal with the real in the discussion of topics. वे पाठ्य वस्तु की चर्चा में आदर्श और वास्तविकता में संतुलन रखती हैं।
(a) Only A/A केवल
(b) Only B/B केवल
(c) Both A and B / A और B
(d) Neither A nor B/ A या कोई नहीं
Ans- b
9. Why do social science pedagogues no longer use the word civics’ while teaching at the upper primary level?
सामाजिक विज्ञान के शिक्षणशास्त्री अब उच्च प्राथमिक स्तर पर पढ़ाते वक्त ‘नागरिक शास्त्र’ शब्द का प्रयोग क्यों नहीं करतें?
(A) civics grew out of a certain colonial past and hence required to be changed / नागरिक शास्त्र एक ख़ास औपनिवेशिक अतीत से पनपा हुआ है और इसलिए इसे बदलने की जरूरत है।
(B) It developed a critical outlook. इसने एक आलोचनात्मक दृष्टिकोण समाहित किया।
(C) It only described government यह केवल सहकारी संस्थाओं और कार्यक्रमों का विवरण देने पर ही केन्द्रित था।
(D) It limited the scope of this subject. इसने इस विषय के दायरे का संकुचित रखा था।
(a) A and B only / केवल A तथा B
(b) A and C only / केवल A तथा C
(c) A, C and D only / केवल A. C तथा D
(d) B, C and D only / केवल B, C तथा D
Ans- c
10. History will help you to:/इतिहास आपके लिए सहायक होगा :
A. understand how the present evolved/वर्तमान का कैसे विकास हुआ यह समझने में
B. understand the working of our physical and social world/हमारे भौतिक और सामाजिक विश्व की गतिविधि को समझने में
C. compare the past with the present/अतीत की वर्तमान से तुलना करने में उपर्युक्त में से कौन-से सही है?
Which of the above are correct?
(a) A and B
(b) A, B and C
(c) B and C
(d) A and C
Ans- d
11. The most important challenge before a social teachers is to ———————.
सामाजिक विज्ञान के शिक्षक के समक्ष अति महत्वपूर्ण चुनौती होती है ————- ।
(a) Maintain discipline in the classroom कक्षा में अनुशासन बनाए रखने की।
(b) Use interdisciplinary approach अंतः विषयक उपागम को प्रयोग करने की।
(c) Help students do their homework छात्रों को उनके गृह कार्य में सहयोग करने की।
(d) Prepare students for exams छात्रों को परीक्षाओं के लिए तैयार करने की।
Ans- b
12. Social science curricular material developed on the basis of which of the following may help the social science teacher see interconnections between various aspects of society?
निम्न में से किस उपागम के आधार पर विकसित सामाजिक विज्ञान की पाठ्यचर्या सामग्री सामाजिक विज्ञान के शिक्षक को समाज के विभिन्न पहलुओं के अंतः संबंधों को देख पाने में सहायक होती है?
A. Disciplinary approach / अनुशासनिक उपागम
B. Multidisciplinary approach / बहुविषयक उपागम
C. Interdisciplinary approach अंतः अनुशासनिक उपागम
D. Thematic approach विषयक (थीमेटिक) उपागम
विकल्प का चयन कीजिए।
(a) Only A and B are true / केवल A और B सही हैं।
(b) Only B and Care true / केवल B और C सही हैं
(c) Only C and Dare true केवल C और D सही हैं
(d) A and D are true / केवल A और D सही हैं
Ans- c
13. Read the following statements and choose the correct option.
निम्नलिखित कथनों को पढ़िए तथा सही विकल्प का चयन कीजिए।
Assertion (A): Teaching social sciences from interdisciplinary manner is challenging for teachers
अभिकथन(A) : सामाजिक विज्ञान को अन्तर्विषयक तरीके से पढ़ाना शिक्षकों के लिए चुनौतीपूर्ण है।
Reason (R): Textbooks and chapters in social science textbooks are mostly written from the disciplinary perspective as history or geography.
कारण (R) : सामाजिक विज्ञान की पाठ्य- -पुस्तकों में अधिकतर पाठ विषयगत दृष्टिगत जैसे इतिहास या भूगोल से ही लिखे गए हैं।
(a) Both (A) and (R) and true and (R) is the correct explanation of (A) / दोनों (A) तथा (R) सही हैं तथा (R) सही व्याख्या करता है (A) की ।
(b) Boath (A) and (R) are true but (R) is not the correct explanation of (A) (A) तथा (R) सही हैं किन्तु (R) सही व्याख्या नहीं करता है (A) की ।
(c) (A) is true but (R) is false/ (A) तथा (R) गलत है।
(d) Both (A) and (R) are false if (A) तथा (R) गलत हैं।
Ans- a
14. The teaching of Social Science is aimed at
सामाजिक विज्ञान का शिक्षण लक्षित है:
A. Helping learners develop great awareness of themselves. शिक्षार्थियों को आत्मबोध विकसित करने में सहयोग देने पर।
B. Providing learners the skills to carry out independent investigation of problems. समस्याओं की स्वतंत्र छानबीन करने के कौशल को शिक्षार्थियों को प्रदान करने पर।
C. Training learners to carry out their civic dutics. विद्यार्थियों को अपने नागरिक कर्तव्यों को निर्वाह करने में प्रशिक्षित करने पर।
D. The transaction of stage specific knowledge. स्तर विशेष ज्ञान के हस्तांतरण पर।
Choose the appropriate option given below.
निम्नलिखित में से उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए-
(a) D and C / D और C
(b) D and A / D और A
(c) A and B / A और B
(d) A and C / A और C
Ans- c
15. A social science teacher should aim towards:
एक सामाजिक विज्ञान शिक्षक/शिक्षिका का निम्नलिखित में से कौन-सा लक्ष्य होना चाहिए?
(a) Building perspective on our pasts. हमारे अतीत पर दृष्टिकोण (पर्सपेक्टिव) का निर्माण करना।
(b) memorisation of dates correctly तिथियों को सटीक रूप से कंठस्थ करना ।
(c) glorifying our fast. हमारे अतीत को गौरवशाली बनाना।
(d) pointing out only conflicts between communities/समुदायों के बीच केवल विरोधों / द्वंद्वों को इंगित करना।
Ans- a
Read More:-
CTET 2023: लगभग हर शिफ्ट में पूछे जा रहे हैं ‘RTE Act 2009’ से जुड़े सवाल यहां पढ़े संभावित प्रश्न!
CTET 2023: सीटेट परीक्षा में पूछे जाने लगे हैं ‘EVS’ के कुछ ऐसे प्रश्न अभी पढ़ें!
यहाँ हमने आगामी सीटीईटी परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थीयो के लिए ‘‘सामाजिक विज्ञान शिक्षण शास्त्र” से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल (SST Pedagogy Practice MCQ CTET) विषय के महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है CTET सहित सभी शिक्षक पात्रता परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए आप हारे TELEGRAM CHANNEL के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है?
CTET
CTET Result 2023: सीटेट Answer Key तथा Result जारी होने की डेट निश्चित, नॉर्मलाइजेशन को लेकर बड़ा अपडेट

CBSE द्वारा केंद्र सरकार के माध्यम से संचालित स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 7 फरवरी को समाप्त हो चुकी है. अब इस परीक्षा में शामिल हुए परीक्षार्थी अपनी Answer Key तथा Result जारी होने का इंतजार कर रहे हैं.
ज़ी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक सीटेट परीक्षा की प्रोविजनल Answer Key तथा CTET Result 2023 जारी होने की तिथि निश्चित की जा चुकी है तथा जल्द ही अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म होने वाला है.
पहले जारी होगी प्रोविजनल Answer Key
सीबीएसई द्वारा पहले प्रोविजनल Answer Key जारी की जाएगी, जिस पर परीक्षार्थियों को ऑब्जेक्शन दर्ज करने का मौका दिया जाएगा, हालांकि अभ्यर्थियों को आपत्ति दर्ज करने के लिए प्रति प्रश्न ₹1000 शुल्क देना होगा. यदि अभ्यर्थी की आपत्ति सही पाई जाती है तो ऑब्जेक्शन शुल्क अभ्यर्थी को लौटा दिया जाएगा. प्रोविजनल Answer Key पर प्राप्त हुई सभी आपत्तियों का निराकरण सीबीएसई द्वारा गठित एक्सपर्ट टीम द्वारा किया जाएगा, जिसके पश्चात Final Answer Key तथा Result जारी होगा.
6 सप्ताह में आएगा रिजल्ट
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का परीक्षा परिणाम जारी होने में अमूमन 6 सप्ताह का समय लगता है, सीबीएसई की इस बार कोशिश है कि वे तय समय के भीतर परीक्षा परिणाम जारी कर दें. सूत्रों के मुताबिक सीटेट प्रोविजनल Answer Key अगले सप्ताह तक जारी हो जाएगी तो वही सीटेट परीक्षा का Result 21 मार्च 2023 तक अधिकारी वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी कर दिया जाएगा.
नॉर्मलाइजेशन को लेकर असमंजस में अभ्यर्थी
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) में शामिल हुए अभ्यर्थी नॉर्मलाइजेशन को लेकर असमंजस में है. आपको बता दें कि सीबीएसई द्वारा साल 2021 में पहली बार सीटेट परीक्षा ऑनलाइन सीबीटी मोड में आयोजित की थी. चूकी परीक्षा अलग-अलग दिन शिफ्ट में आयोजित की गई थी लिहाजा परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया अपनाई गई थी इस बार भी परीक्षा ऑनलाइन ही आयोजित हुई है ऐसे में नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया इस बार भी लागू होगी.
Read More: CTET परीक्षा क्वालीफाई होने के बाद इन स्कूलों में बन सकते हैं सरकारी शिक्षक!
CTET
CTET परीक्षा क्वालीफाई होने के बाद इन स्कूलों में बन सकते हैं सरकारी शिक्षक!

After Qualifying CTET Exam Career Options: CTET शिक्षण क्षेत्र में करियर बनाने के लिए भारत में एक प्रतिष्ठित परीक्षा है। यह उन उम्मीदवारों के बीच सबसे लोकप्रिय परीक्षा है, जो शिक्षण क्षेत्रों में अपना करियर विकसित करना चाहते हैं। तो उनके लिए यहां पर हम सीटेट परीक्षा में उत्तीर्ण होने के पश्चात अगले चरण की रणनीति पर चर्चा कर रहे हैं।
केंद्रीय शिक्षक पात्रता (CTET) सरकारी स्कूलों या सरकारी निकायों / संस्थानों द्वारा चलाए जा रहे स्कूलों में शिक्षक भर्ती के लिए पात्रता परीक्षाओं में से एक है। इस परीक्षा का आयोजन साल में दो बार सीबीएसई बोर्ड के द्वारा किया जाता है । इस वर्ष यह परीक्षा 28 दिसंबर 2022 से 7 फरवरी 2023 तक आयोजित की गई थी। जिसमें देशभर से लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए।
एक बार जब आप CTET परीक्षा उत्तीर्ण कर लेते हैं, तो आप केंद्र सरकार के स्कूलों जैसे केंद्रीय विद्यालय, DSSSB और नवोदय समिति स्कूलों में प्राथमिक शिक्षकों, TGT और PGT पदों के लिए आवेदन करने के पात्र हो जाते हैं।
केंद्रीय विद्यालय (KVS School Teacher)
केंद्रीय विद्यालय में सरकारी शिक्षक बनने का सपना हर किसी का होता है। वर्तमान समय में केंद्र सरकार के द्वारा 1248 केंद्रीय विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं। जिसमें शिक्षकों की भर्ती के लिए सीटेट परीक्षा क्वालीफाई होना अनिवार्य होता है।
जवाहर नवोदय विद्यालय (NVS School Teacher)
मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय जो कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986 के तहत शुरू किए गए थे। इन स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती हेतु लगभग हर वर्ष टीचिंग एवं नॉन टीचिंग भर्तियां निकाली जाती है। जिसमें टीजीटी पदों पर होने वाली भर्ती के लिए सीटेट परीक्षा क्वालिफाई होना अनिवार्य होता है। हालांकि पीजीटी तथा अन्य पदों के लिए नॉन सीटेट उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
यूपी सुपर टेट (Super TET Vacancy)
उत्तर प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती हेतु सुपर टेट परीक्षा आयोजित की जाती है जिसमें सी टेट सर्टिफिकेट प्राप्त उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाती है।
आर्मी पब्लिक स्कूल (Army Public School Teacher)
देश में 137 आर्मी पब्लिक स्कूल संचालित किए जा रहे हैं। जोकि आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी के द्वारा संचालित किए जा रहे हैं जिसमें लगभग हर वर्ष बड़ी संख्या में पीजीटी तथा टीजीटी एवं पीआरटी शिक्षकों की भर्ती की जाती है। जिसमें सीटेट परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को आवेदन करने का मौका मिलता है ।
DSSSB vacancy
दिल्ली के शासकीय विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती हेतु दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा शिक्षकों की भर्ती की जाती है। जिसमें टीजीटी तथा पीआरटी पदों पर भर्ती के लिए सीटेट परीक्षा पास अभ्यर्थियों को आवेदन करने का मौका प्राप्त होता है।
Read More:
CTET
UP Teacher Vacancy 2023: योगी सरकार का तोहफा, 51 हजार शिक्षक भर्ती जल्द, CTET-UPTET क्वालीफाई को मिलेगी एंट्री

UP Shikshak Bharti 2023 (UPDATED): उत्तर प्रदेश में लंबे समय से शिक्षक भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद (UPBEB) जल्द ही शिक्षक के 51 हजार से अधिक रिक्त पदों पर बंपर भर्ती निकालने वाला है. नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक लोकसभा चुनाव से पहले योगी सरकार प्रदेश में माध्यमिक व राजकीय विद्यालयों में रिक्त शिक्षकों के पदों पर भर्ती करने जा रही है.
इतने पदों पर होगी भर्ती
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बेसिक शिक्षा विभाग में टीजीटी/ पीजीटी शिक्षकों के लगभग 51 हजार से अधिक पद रिक्त हैं, इसके अलावा राजकीय विद्यालयों में शिक्षकों के 7 हजार 471 पद रिक्त हैं. तो वही बात करें प्रवक्ता तथा सहायक अध्यापकों के पदों कि तो बताया जा रहा है प्रवक्ता के 2115 जबकि सहायक अध्यापक के 5256 पद खाली हैं जिनपर भर्ती की जानी है.
CTET-UPTET पास कर सकेंगें आवेदन
उत्तर प्रदेश के प्राइमरी तथा अपर प्राइमरी सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती सुपर टेट परीक्षा (SUPER TET) के माध्यम से की जाती है, जिसका आयोजन उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड द्वारा किया जाता है. सुपर टेट परीक्षा में केवल वे अभ्यर्थी ही शामिल हो सकते हैं जिन्होंने यूपी टेट परीक्षा (Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test– UPTET) पास की हो. बहुत से अभ्यर्थियों के मन में यह सवाल भी रहता है कि क्या सीटेट परीक्षा क्वालीफाई अभ्यर्थी यूपी शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल हो सकते हैं?
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती परीक्षा यानी सुपर टेट में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री तथा टीचिंग ट्रेनिंग कोर्स (D.El.Ed, BTC, B.Ed. आदि) पास किया होना चाहिए साथ ही UPBEB द्वारा आयोजित यूपी टेट परीक्षा पास होना जरूरी है. इसके अलावा पेपर -1 के लिए सीटेट पास अभ्यर्थी भी सुपर टेट परीक्षा देने के पात्र होते हैं.
यदि बात करें आयु सीमा की तो न्यूनतम 21 वर्ष से लेकर अधिकतम 40 वर्ष की आयु वाले अभ्यर्थी सुपर टेट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं हालांकि उत्तर प्रदेश के मूल निवासी अभ्यर्थियों को कैटेगरी वाइज अधिकतम आयु में छूट का प्रावधान है अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ें.
इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर अपना आवेदन सबमिट कर सकते हैं. सीटेट परीक्षा पास करने पर उम्मीदवार सुपर टेट के साथ ही केंद्र सरकार द्वारा संचालित केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय तथा आर्मी पब्लिक स्कूल आदि में निकलने वाली शिक्षकों की भर्ती में भी शामिल हो सकते हैं.
कब आएगा यूपीटीईटी नोटिफ़िकेशन? (UPTET 2023 Notification Update)
उत्तर प्रदेश में शिक्षक बनने की चाह रखने वाले लाखों अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी यूपीटीईटी के नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे हैं नवीनतम मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपीटीईटी परीक्षा का नोटिफिकेशन फ़रवरी 2023 के अंतिम सप्ताह या मार्च के पहले सप्ताह तक जारी किया जा सकता है। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर आवेदन कर पाएंगे. जिसके बाद अप्रैल महीने में ऑनलाइन मोड में UPTET परीक्षा आयोजित की जाएगी.
अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी लगातार शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर विजिट करते रहें बता दें कि यूपीटीईटी परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी की उम्र 18 साल या उससे अधिक होनी चाहिए इसके साथ ही बैचलर डिग्री या समकक्ष डिप्लोमा होना जरूरी है।
Read More:
-
Results7 months ago
RRB Group D Result 2022: खुशखबरी! जारी होने वाला है रेलवे ग्रुप ड़ी रिज़ल्ट, इतना रह सकता है कट-ऑफ
-
Uncategorized3 years ago
UP Lekhpal Free ebook Download PDF
-
Uncategorized2 years ago
UP Lekhpal Exam 2021: ग्राम समाज और विकास के 50 महत्वपूर्ण प्रश्न
-
Uncategorized2 years ago
NCF-2005 Important Notes In Hindi || राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा 2005
-
CTET4 months ago
UP Teacher Vacancy 2023: योगी सरकार का तोहफा, 51 हजार शिक्षक भर्ती जल्द, CTET-UPTET क्वालीफाई को मिलेगी एंट्री
-
Syllabus3 years ago
Best Books for Army Public School (AWES) PGT/TGT/PRT Teacher Exam 2020
-
CTET5 months ago
CTET Exam: 28 व 29 दिसंबर परीक्षा में पूछे गये थे, जीन पियाजे सिद्धांत से सवाल, यहाँ पढ़ें
-
Hindi Pedagogy3 years ago
Hindi Pedagogy For CTET,MP TET, UPTET Exams