CTET 2022: सीटेट परीक्षा में शामिल होने से पहले जरूर पढ़ें ‘संस्कृत पेडागोजी’ से जुड़े यह 15 सवाल!
CTET Sanskrit pedagogy Important MCQ: बहुत ही जल्द केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित की जाएगी। सीबीएसई द्वारा यह परीक्षा इस वर्ष कई चरणों में ऑनलाइन माध्यम से आयोजित कराई जाएगी। जिसकी आवेदन प्रक्रिया भी समाप्त हो चुकी है हालांकि अभी तक परीक्षा की तिथि जारी नहीं की गई है किंतु जारी नोटिफिकेशन के अनुसार परीक्षा जनवरी 2023 से पहले प्रारंभ हो जाएगी।
ऐसे में अभ्यर्थियों के लिए यह आवश्यक है कि वे अपने तैयारी निश्चित रूप से कठोर नीति के अनुसार करें ताकि उच्चतम अंकों के साथ बेहतर परिणाम अर्जित किए जा सके। यदि आप भी सीटेट परीक्षा में हिस्सा लेने वाले हैं तो यहां हमने सीटेट परीक्षा में पूछे जाने वाले संस्कृत पेडगॉजी से जुड़े कुछ चुनिंदा सवाल प्रस्तुत किए हैं जिनकी सहायता से आपका स्कोर बढ़ने में आसानी होगी। इसलिए सवालों को परीक्षा में शामिल होने से पूर्व एक बार अवश्य पढ़ें।
परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है संस्कृत शिक्षण शास्त्र के यह प्रश्न
1. द्वितीयकक्षायाः शिक्षिका कक्षायां भावभङ्गिमय अभिव्यक्त्या च सह एकां बहुरुचिकरां कथां श्रावयति ततः अनन्तरं सा कांश्चन छात्रान् तां कथां स्वशब्दै पुनः कथयितुं निर्दिशति । एवं सा आकलनं करोति
(a) पठनावबोधस्य
(b) लेखनावबोधस्य
(c) श्रवणावबोधस्य
(d) सम्भाषणावबोधस्य
Ans- c
2. कक्षायां मुद्रणसमृद्धवातावरणम् (Print rich environment) इत्यस्य अभिप्रायः
(a) स्थूलतरैः अक्षरैः वर्णमालायाः स्कोरकपत्राणां भित्तिषु आलेखनम् (Pasting )
(b) सुन्दरकविताभिः तासां चित्रैः च भित्तीनाम् आलेपनम् (Painting )
(c) कक्षायाः भित्तयः रङ्गिताः सन्ति ।
(d) पाठितेन विषयेण सम्बन्धितानां लिखितसामग्रीणां भित्तिषु आलेपनम् (Painting )
Ans- d
3. प्रथमकक्षायाः भाषापुस्तके आदौ वर्णमाला दीयते ततः द्वयक्षरशब्दाः, अनन्तरं त्र्यक्षरशब्दाः अनन्तरं च कथा: कविताः च । एवं पुस्तके का पद्धतिः अनुसृता?
(a) अनुशासनात्मक पद्धतिः (Disciplinary approach)
(b) पाठ्यचर्यारूपरेखापद्धतिः (Curriculum framework approach)
(c) ऊर्ध्वगामी-पद्धतिः (Bottom up approach)