Connect with us

CTET

CTET 2022: ‘लेव वाइगोत्सकी के सिद्धांत’ पर आधारित परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न

Published

on

Advertisement

Lev Vygotsky Theory Based MCQ For CTET: शिक्षक बनने की अभिलाषा से हर वर्ष लाखो अभ्यर्थी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होते हैं। दिसंबर माह में आयोजित होने वाली सीटेट परीक्षा हमें भी इस साल लाखों की संख्या में अभ्यर्थियों के शामिल होने का अनुमान है । इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को देश में होने वाली शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में आवेदन करने का मौका मिलता है।

यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो इस आर्टिकल में हम आपके लिए मनोविज्ञान के अंतर्गत लैब वाइगोत्सकी के सिद्धांत से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं। जो की परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है। आपको बता दें कि इस सिद्धांत से हर बार 1 से 2 सवाल पूछे जाते हैं।

सीटेट परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है लैब वाइगोत्सकी के सिद्धांत से संबंधित प्रश्न—CTET Exam 2022 Lev Vygotsky Theory Related Questions

1. लेव वाइगोत्सकी के अनुसार संज्ञानात्मक विकास का मूल कारण है? 

Advertisement

(a) संतुलन

(b) सामाजिक अन्योन्यक्रिया

(c) मानसिक प्रारूपों (स्कीमाज़) का समायोजन

(d) उद्दीपक-अनुक्रिया युग्मन

Ans- b

2. वाइगोत्स्की के अनुसार, बच्चे सीखते हैं।

(a) वयस्कों और समवयस्कों के साथ परस्पर क्रिया से 

(b) जब पुनर्बलन प्रदान किया जाता है। 

(c) परिपक्व होने से

(d) अनुकरण से

Ans- a 

3. वाइगोत्स्की के अनुसार, सीखने को पृथक नहीं किया जा सकता –

(a) व्यवहार में मापने योग्य परिवर्तन से

(b) अवबोधन और अवधानात्मक प्रक्रियाओं से

(c) उसके सामाजिक संदर्भ से

Advertisement

(d) पुनर्बलन से

Ans- c 

4. लेव वायगोट्स्की के अनुसार अधिगम –

(a) एक व्यक्तिगत गतिविधि है।

(b) एक निष्क्रिय गतिविधि है।

(c) एक अनुबंधित गतिविधि है। 

(d) एक सामाजिक गतिविधि है।

Ans- d

5. किस सिध्दांतवादी के अनुसार संज्ञानात्मक योग्यता के विकास में भाषा महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती है ?

(a) पियाजे

(b) बडूरा

(c) पावलोव 

(d) वाइगोत्सकी

Ans- d

6. ‘निजी भाषा’ शब्दावली का प्रयोग पहली बार द्वारा …. किया गया।

(a) कोहल बर्ग

(b) वाइगोत्स्की

(c) एरिक्सन

Advertisement

(d) पियाजे

Ans- b  

7. वाइगोत्सकी की संस्तुति के अनुसार, बच्चों की ‘व्यक्तिगत वाक्’ की संकल्पना |

(a) स्पष्ट करती है कि बच्चे अपने ही कार्यों के निर्देशन के लिए भाषा का उपयोग करते है।

(b) प्रदर्शित करती है कि बच्चे बुद्धू होते है इसलिए उन्हें प्रौढ़ों के निर्देशन की आवश्यकता होती है। 

(c) स्पष्ट करती है कि बच्चे अहं केंद्रित होते

(d) प्रदर्शित करती है कि बच्चे अपन-आप से प्यार करते है | 

Ans- a 

8. “बच्चे का सामाजिक-संस्कृतिक विकास सामाजिक अंतःक्रियाओ से विकसित होता है।” किसका कथन है

(a) फ्रायड

(b) वाइगोत्स्की

(c) एरिक्सन

(d) पियाजे

Ans- b 

9. लेव वाइगोत्स्की के समाज संरचना सिद्धांत में दृढ़ विश्वास रखने वाले शिक्षक के नाते आप अपने बच्चों के आकलन के लिए निम्नलिखित में से किस विधि को वरीयता देंगे ?

(a) सहयोगी प्रोजेक्ट

(b) मानकीकृत परीक्षण

(c) तथ्यों पर आधारित प्रत्यास्मरण के प्रश्न

Advertisement

(d) वस्तुपरक बहुविकल्पी प्रकार के प्रश्न

Ans- a 

10. लेव वाइगोत्स्की के अनुसार –

(a) बच्चे भाषा अर्जन की एक युक्ति से कोई भाषा सीखते हैं। 

(b) वयस्कों और साथियों से अन्योन्यक्रिया करने का भाषा के विकास में कोई प्रभाव नहीं पड़ता 

(c) भाषिक विकास मानव चिंतन के स्वभाव को बदल देता है।

(d) भाषिक विकास में संस्कृति की भूमिका बहुत कम होती  है।

Ans- c 

ये भी पढे:-

CTET 2022: ‘बाल विकास और शिक्षाशास्त्र’ से जुड़े यह सवाल दिलाएंगे आपको परीक्षा में अच्छा परिणाम अभी पढ़ें!

CTET 2022: मनोविज्ञान के अंतर्गत ‘जीन पियाजे के सिद्धांत’ से जुड़े परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न यहां पढ़ें

इस आर्टिकल में हमने आगामी सीटेट परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए ‘लैब वाइगोत्सकी’ (Lev Vygotsky Theory Based MCQ For CTET) से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तरों को साझा किया है. सीटीईटी से जुड़ी नवीनतम अपडेट और प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य बने, जॉइन लिंक नीचे दी गई है

Advertisement

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *