CTET
CTET 2023: ‘पर्यावरण’ के इन स्कोर बूस्टर सवालों को परीक्षा हॉल में जाने से पहले एक बार जरूर पढ़ें!

EVS Practice Set For CTET Exam: वर्तमान समय में केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के अंतिम चरण की परीक्षा का क्रम जारी है। अभी तक सीटेट परीक्षा की सभी सीटों का आयोजन सफलतापूर्वक किया जा चुका है। यदि आप की भी परीक्षा अभी होना बाकी है, तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बेहद ही महत्वपूर्ण होने वाली है। यहां पर हम परीक्षा में पूछे जाने वाले पर्यावरण अध्ययन के कुछ ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं, जो कि आगामी शिफ्ट में पूछे जा सकते हैं।
परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है पर्यावरण के यह प्रश्न—CTET EVS Multiple Choice Questions
Q1. कार्बन डाइऑक्साइड, मीथेन, नाइट्रस ऑक्साइड और जल वाष्प को किस गैस के नाम से जाना जाता है ?/Carbon dioxide, methane, nitrous oxide and water vapor are known as which gas?
(a) जीवनदायी गैस/life-giving gas
(b) हरित गृह गैस/Green home gas
(c) फसल उत्पाद बढाने वाली गैस/Gas producing crop products
(d) समुद्री गैस/Marine Gas
Ans- b
Q2. BOD किस का सूचक है?/Whose BOD is an indicator of
(a) वायु प्रदूषक स्तर का /Air pollutant level
(b) नदी प्रदूषक स्तर का/River pollutant level
(c) अम्ल वर्षा स्तर का/Acid rain level
(d) समुद्र प्रदूषक स्तर का/sea level of pollutants
Ans- b
Q3. पृथ्वी पर जल की पूर्ति होती है?/Water is replenished on earth
(a) जल चक्र द्वारा/by water cycle
(b) ऑक्सीजन चक्र द्वारा/Oxygen cycle
(c) नाइट्रोजन चक्र द्वारा/by nitrogen cycle
(d) उपर्युक्त सभी/All of the above
Ans- a
Q4. दूषित जल को शुद्ध किया जा सकता है /Contaminated water can be purified
(a) फिटकरी के द्वारा/by alum
(b) उबाल कर/by boiling
(c) a और b/Both a and b
(d) इनमें से किसी के द्वारा नहीं/None of these
Ans- c
Q5. राजस्थान में कौन-सा संघ जल संचयन संरचनाओं जैसे जोहड़, कुओं आदन के निर्माण एवं निर्माण से संबंधित है ?/ Which association in Rajasthan is related to the construction and construction of water harvesting structures such as johar, wells etc.?
(a) भीम संघ/Bhima Sangha
(b) संयुक्त राष्ट्र संघ/United Nations
(c) जन संघ/Jan Sangh
(d) तरूण भारत संघ/Union of Tarun India
Ans- d
Q6. दूषित जल से होने वाली बिमारियों का समूह है -/The group of diseases caused by contaminated water is
(a) मलेरिया, डेंगू, चिकुनगुनिया, मस्तिष्क ज्वर /Malaria, dengue, chikungunya, meningitis
(b) पेचिश, टायफॉइड, पीलिया, हैजा /Dysentery, typhoid, jaundice, cholera
(c) मिनमाता, पोलिया, अस्थमा, फ़्लू/Minamata, Polia, Asthma, Flu
(d) प्लेग, निमोनिया, कुष्ठ, तपेदिक/Plague, pneumonia, leprosy, tuberculosis
Ans- b
Q7. वायुमंडल की कितनी परते हैं ?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
Ans- d
Q8. प्राचीन कुओं के सूखने का कारण क्या हो सकता है ?/What could be the reason for the drying up of ancient wells?
(a) कुओं को ढक दिया गया है |/The wells are covered.
(b) कुओं की आस-पास की मिट्टी को सीमेंट से ढक दिया गया है।/The soil surrounding the wells is covered with cement.
(c) आस-पास के क्षेत्रोंमें अनेक बोरिंग पम्प लग गए हैं। /Many boring pumps have been installed in the surrounding areas.
(d) लोगों ने कुओं का उपयोग करना बंद कर दिया है |/People have stopped using wells.
Ans- c
Q9. पानी में डूबा हुआ सिक्का ऊपर उठा हुआ क्यों दिखाई देता है ?/Why does a coin immersed in water appear uplifted?
(a) प्रकाश के परावर्तन के कारण/due to reflection of light
(b) प्रकाश के अपवर्तन के कारण /due to refraction of light
(c) प्रकाश के पूर्ण आंतरिक परावर्तन के कारण/due to complete internal reflection of light
(d) इनमें से कोई नहीं/None of these
Ans- b
Q10. वायु दाब की इकाई क्या है ?/ What is the unit of air pressure?
(a) बार/Bar
(b) किगोग्राम/Kigogram
(c) ग्राम/Gram
(d) न्यूटन/Newton
Ans- a
Q11. बाह्य/आयन मंडल में क्या होता है ? / What happens in the outer / ion system?
(a) उल्का जल कर राख हो जाते हैं।/Meteors burn to ashes.
(b) वायुमंडल उड़ते हैं /The atmosphere blows.
(c) रेडियों तरंगें परावर्तित होती हैं ।/Radio waves are reflected.
(d) जलवायु परिवर्तन होते हैं |/Climate change occurs.
Ans- c
Q12. निम्न में से किस का उपयोग गाड़ियों की हेडलाइटों में होता है ?/ Which of the following is used in headlights of vehicles ?
(a) अवतल दर्पण/concave mirror
(b) उत्तल दर्पण/convex mirror
(c) उत्तल लेंस/convex lens
(d) अवतल लेंस/concave lens
Ans- a
Q13. डावसन निम्न में से किसके मापने की इकाई है ?/Dabson is a unit of measurement of which of the following?
(a) ध्वनी प्रदषण/noise pollution
(b) अम्ल वर्षा का स्तर/acid rain level
(c) ओजोन परत/ozone layer
(d) वायु की गति/wind speed
Ans- c
Q14. अम्ल वर्षा में क्या होता है ? /What happens in acid rain?
(a) सल्फर डाई ऑक्साइड/Sulfur dioxide
(b) नाइट्रोजन ऑक्साइड/nitrogen oxide
(c) दोनों a और b/ Both a and b
(d) कार्बन मोनो ऑक्साइड/Carbon mono oxide
Ans- c
Q15. बावली/बावड़ी क्या होती है ?/What is Baoli / Baoli?
(a) बहुत बड़ा कुआँ/very well
(b) सीढ़ीदार कुआँ/Terraced well
(c) गोखुर झील/Gokhur Lake
(d) लैगून/Lagoon
Ans- b
Read More:-
CTET Exam: परीक्षा हॉल में बहुत काम आने वाले हैं ‘हिंदी पेडागॉजी’ के यह प्रश्न!
CTET
CTET Result 2023: सीटेट Answer Key तथा Result जारी होने की डेट निश्चित, नॉर्मलाइजेशन को लेकर बड़ा अपडेट

CBSE द्वारा केंद्र सरकार के माध्यम से संचालित स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 7 फरवरी को समाप्त हो चुकी है. अब इस परीक्षा में शामिल हुए परीक्षार्थी अपनी Answer Key तथा Result जारी होने का इंतजार कर रहे हैं.
ज़ी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक सीटेट परीक्षा की प्रोविजनल Answer Key तथा CTET Result 2023 जारी होने की तिथि निश्चित की जा चुकी है तथा जल्द ही अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म होने वाला है.
पहले जारी होगी प्रोविजनल Answer Key
सीबीएसई द्वारा पहले प्रोविजनल Answer Key जारी की जाएगी, जिस पर परीक्षार्थियों को ऑब्जेक्शन दर्ज करने का मौका दिया जाएगा, हालांकि अभ्यर्थियों को आपत्ति दर्ज करने के लिए प्रति प्रश्न ₹1000 शुल्क देना होगा. यदि अभ्यर्थी की आपत्ति सही पाई जाती है तो ऑब्जेक्शन शुल्क अभ्यर्थी को लौटा दिया जाएगा. प्रोविजनल Answer Key पर प्राप्त हुई सभी आपत्तियों का निराकरण सीबीएसई द्वारा गठित एक्सपर्ट टीम द्वारा किया जाएगा, जिसके पश्चात Final Answer Key तथा Result जारी होगा.
6 सप्ताह में आएगा रिजल्ट
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का परीक्षा परिणाम जारी होने में अमूमन 6 सप्ताह का समय लगता है, सीबीएसई की इस बार कोशिश है कि वे तय समय के भीतर परीक्षा परिणाम जारी कर दें. सूत्रों के मुताबिक सीटेट प्रोविजनल Answer Key अगले सप्ताह तक जारी हो जाएगी तो वही सीटेट परीक्षा का Result 21 मार्च 2023 तक अधिकारी वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी कर दिया जाएगा.
नॉर्मलाइजेशन को लेकर असमंजस में अभ्यर्थी
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) में शामिल हुए अभ्यर्थी नॉर्मलाइजेशन को लेकर असमंजस में है. आपको बता दें कि सीबीएसई द्वारा साल 2021 में पहली बार सीटेट परीक्षा ऑनलाइन सीबीटी मोड में आयोजित की थी. चूकी परीक्षा अलग-अलग दिन शिफ्ट में आयोजित की गई थी लिहाजा परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया अपनाई गई थी इस बार भी परीक्षा ऑनलाइन ही आयोजित हुई है ऐसे में नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया इस बार भी लागू होगी.
Read More: CTET परीक्षा क्वालीफाई होने के बाद इन स्कूलों में बन सकते हैं सरकारी शिक्षक!
CTET
CTET परीक्षा क्वालीफाई होने के बाद इन स्कूलों में बन सकते हैं सरकारी शिक्षक!

After Qualifying CTET Exam Career Options: CTET शिक्षण क्षेत्र में करियर बनाने के लिए भारत में एक प्रतिष्ठित परीक्षा है। यह उन उम्मीदवारों के बीच सबसे लोकप्रिय परीक्षा है, जो शिक्षण क्षेत्रों में अपना करियर विकसित करना चाहते हैं। तो उनके लिए यहां पर हम सीटेट परीक्षा में उत्तीर्ण होने के पश्चात अगले चरण की रणनीति पर चर्चा कर रहे हैं।
केंद्रीय शिक्षक पात्रता (CTET) सरकारी स्कूलों या सरकारी निकायों / संस्थानों द्वारा चलाए जा रहे स्कूलों में शिक्षक भर्ती के लिए पात्रता परीक्षाओं में से एक है। इस परीक्षा का आयोजन साल में दो बार सीबीएसई बोर्ड के द्वारा किया जाता है । इस वर्ष यह परीक्षा 28 दिसंबर 2022 से 7 फरवरी 2023 तक आयोजित की गई थी। जिसमें देशभर से लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए।
एक बार जब आप CTET परीक्षा उत्तीर्ण कर लेते हैं, तो आप केंद्र सरकार के स्कूलों जैसे केंद्रीय विद्यालय, DSSSB और नवोदय समिति स्कूलों में प्राथमिक शिक्षकों, TGT और PGT पदों के लिए आवेदन करने के पात्र हो जाते हैं।
केंद्रीय विद्यालय (KVS School Teacher)
केंद्रीय विद्यालय में सरकारी शिक्षक बनने का सपना हर किसी का होता है। वर्तमान समय में केंद्र सरकार के द्वारा 1248 केंद्रीय विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं। जिसमें शिक्षकों की भर्ती के लिए सीटेट परीक्षा क्वालीफाई होना अनिवार्य होता है।
जवाहर नवोदय विद्यालय (NVS School Teacher)
मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय जो कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986 के तहत शुरू किए गए थे। इन स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती हेतु लगभग हर वर्ष टीचिंग एवं नॉन टीचिंग भर्तियां निकाली जाती है। जिसमें टीजीटी पदों पर होने वाली भर्ती के लिए सीटेट परीक्षा क्वालिफाई होना अनिवार्य होता है। हालांकि पीजीटी तथा अन्य पदों के लिए नॉन सीटेट उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
यूपी सुपर टेट (Super TET Vacancy)
उत्तर प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती हेतु सुपर टेट परीक्षा आयोजित की जाती है जिसमें सी टेट सर्टिफिकेट प्राप्त उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाती है।
आर्मी पब्लिक स्कूल (Army Public School Teacher)
देश में 137 आर्मी पब्लिक स्कूल संचालित किए जा रहे हैं। जोकि आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी के द्वारा संचालित किए जा रहे हैं जिसमें लगभग हर वर्ष बड़ी संख्या में पीजीटी तथा टीजीटी एवं पीआरटी शिक्षकों की भर्ती की जाती है। जिसमें सीटेट परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को आवेदन करने का मौका मिलता है ।
DSSSB vacancy
दिल्ली के शासकीय विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती हेतु दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा शिक्षकों की भर्ती की जाती है। जिसमें टीजीटी तथा पीआरटी पदों पर भर्ती के लिए सीटेट परीक्षा पास अभ्यर्थियों को आवेदन करने का मौका प्राप्त होता है।
Read More:
CTET
UP Teacher Vacancy 2023: योगी सरकार का तोहफा, 51 हजार शिक्षक भर्ती जल्द, CTET-UPTET क्वालीफाई को मिलेगी एंट्री

UP Shikshak Bharti 2023 (UPDATED): उत्तर प्रदेश में लंबे समय से शिक्षक भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद (UPBEB) जल्द ही शिक्षक के 51 हजार से अधिक रिक्त पदों पर बंपर भर्ती निकालने वाला है. नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक लोकसभा चुनाव से पहले योगी सरकार प्रदेश में माध्यमिक व राजकीय विद्यालयों में रिक्त शिक्षकों के पदों पर भर्ती करने जा रही है.
इतने पदों पर होगी भर्ती
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बेसिक शिक्षा विभाग में टीजीटी/ पीजीटी शिक्षकों के लगभग 51 हजार से अधिक पद रिक्त हैं, इसके अलावा राजकीय विद्यालयों में शिक्षकों के 7 हजार 471 पद रिक्त हैं. तो वही बात करें प्रवक्ता तथा सहायक अध्यापकों के पदों कि तो बताया जा रहा है प्रवक्ता के 2115 जबकि सहायक अध्यापक के 5256 पद खाली हैं जिनपर भर्ती की जानी है.
CTET-UPTET पास कर सकेंगें आवेदन
उत्तर प्रदेश के प्राइमरी तथा अपर प्राइमरी सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती सुपर टेट परीक्षा (SUPER TET) के माध्यम से की जाती है, जिसका आयोजन उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड द्वारा किया जाता है. सुपर टेट परीक्षा में केवल वे अभ्यर्थी ही शामिल हो सकते हैं जिन्होंने यूपी टेट परीक्षा (Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test– UPTET) पास की हो. बहुत से अभ्यर्थियों के मन में यह सवाल भी रहता है कि क्या सीटेट परीक्षा क्वालीफाई अभ्यर्थी यूपी शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल हो सकते हैं?
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती परीक्षा यानी सुपर टेट में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री तथा टीचिंग ट्रेनिंग कोर्स (D.El.Ed, BTC, B.Ed. आदि) पास किया होना चाहिए साथ ही UPBEB द्वारा आयोजित यूपी टेट परीक्षा पास होना जरूरी है. इसके अलावा पेपर -1 के लिए सीटेट पास अभ्यर्थी भी सुपर टेट परीक्षा देने के पात्र होते हैं.
यदि बात करें आयु सीमा की तो न्यूनतम 21 वर्ष से लेकर अधिकतम 40 वर्ष की आयु वाले अभ्यर्थी सुपर टेट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं हालांकि उत्तर प्रदेश के मूल निवासी अभ्यर्थियों को कैटेगरी वाइज अधिकतम आयु में छूट का प्रावधान है अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ें.
इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर अपना आवेदन सबमिट कर सकते हैं. सीटेट परीक्षा पास करने पर उम्मीदवार सुपर टेट के साथ ही केंद्र सरकार द्वारा संचालित केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय तथा आर्मी पब्लिक स्कूल आदि में निकलने वाली शिक्षकों की भर्ती में भी शामिल हो सकते हैं.
कब आएगा यूपीटीईटी नोटिफ़िकेशन? (UPTET 2023 Notification Update)
उत्तर प्रदेश में शिक्षक बनने की चाह रखने वाले लाखों अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी यूपीटीईटी के नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे हैं नवीनतम मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपीटीईटी परीक्षा का नोटिफिकेशन फ़रवरी 2023 के अंतिम सप्ताह या मार्च के पहले सप्ताह तक जारी किया जा सकता है। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर आवेदन कर पाएंगे. जिसके बाद अप्रैल महीने में ऑनलाइन मोड में UPTET परीक्षा आयोजित की जाएगी.
अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी लगातार शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर विजिट करते रहें बता दें कि यूपीटीईटी परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी की उम्र 18 साल या उससे अधिक होनी चाहिए इसके साथ ही बैचलर डिग्री या समकक्ष डिप्लोमा होना जरूरी है।
Read More:
-
Results4 months ago
RRB Group D Result 2022: खुशखबरी! जारी होने वाला है रेलवे ग्रुप ड़ी रिज़ल्ट, इतना रह सकता है कट-ऑफ
-
Uncategorized3 years ago
UP Lekhpal Free ebook Download PDF
-
Uncategorized2 years ago
UP Lekhpal Exam 2021: ग्राम समाज और विकास के 50 महत्वपूर्ण प्रश्न
-
Uncategorized2 years ago
NCF-2005 Important Notes In Hindi || राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा 2005
-
CTET2 months ago
UP Teacher Vacancy 2023: योगी सरकार का तोहफा, 51 हजार शिक्षक भर्ती जल्द, CTET-UPTET क्वालीफाई को मिलेगी एंट्री
-
Syllabus3 years ago
Best Books for Army Public School (AWES) PGT/TGT/PRT Teacher Exam 2020
-
CTET3 months ago
CTET Exam: 28 व 29 दिसंबर परीक्षा में पूछे गये थे, जीन पियाजे सिद्धांत से सवाल, यहाँ पढ़ें
-
Hindi Pedagogy3 years ago
Hindi Pedagogy For CTET,MP TET, UPTET Exams