[22 Dec. Shift 1] CTET 2021 Exam Analysis: जाने! कैसा रहा आज का पेपर, यहाँ देखें परीक्षा का सटीक विश्लेषण

Advertisement

TODAY CTET Exam Analysis, 22 December 2021 (PAPER 1): सीबीएसई द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 16 दिसंबर से अलग-अलग दिन 2 शिफ़्टों में आयोजित की जा रही है जोकि 13 जनवरी 2022 तक चलेगी आज 22 दिसंबर की पहली शिफ्ट की परीक्षाएं सफलतापूर्वक आयोजित की गई. सीटेट पेपर 1 आज सुबह 9:30 से 12:00 तक आयोजित किया गया था परीक्षा छूटने के बाद परीक्षार्थियों द्वारा दिए गए फीडबैक के आधार पर परीक्षा का सटीक विश्लेषण यहां शेयर कर रहे हैं तथा अभ्यर्थियों द्वारा शेयर किए गए स्मृति आधारित सवाल भी यहां दिए गए है.

आज परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों ने बताया कि पेपर Eassy लेवल का था. बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र (CDP) के सवालों का स्तर आजअच्छा था। आज की शिफ्ट में अधिकांश सवाल रिपीटेड पूछे गए थे। पिछली शिफ़्ट की तरह इस शिफ़्ट में भी कोहलबर्ग, वाइगोत्सकी, गार्डनर, पियाजे और नई शिक्षा नीति पर आधारित सवाल थे। कुल मिलाकर पेपर Easy TO Moderate Level का था। अधिकांश प्रश्न सीटीईटी पाठ्यक्रम से ही पूछे गए थे आज पेपर 1 में पूछे सवालों/टॉपिक्स नीचे दिए गए है।

CTET Exam Analysis 22 December 2021 – Shift 1 (PAPER 1)

परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों के फीडबैक के आधार पर नीचे सीटेट पेपर 1 के सभी विषयों से पूछे गए सवालों का कठिनाई स्तर बताया गया है। 

Advertisement
SubjectDifficulty level
CDPModerate
HindiEasy
EnglishEasy
SanskritModerate 
MathsEasy
EVSEasy

आज 22 दिसम्बर 2021 को CTET पेपर-1 में पूछे गए सवाल- CTET 2021 Shift -1 Exam Analysis

CDP- Child development and pedagogy

>कोहलबर्ग के नैतिक विकास के सिद्धांत से सीधा प्रश्न पूछा गया

>वाइगोत्सकी के अंतर क्रिया से संबंधित 2 सवाल पूछे गए

>प्याजे की Theory से संबंधित सवाल

>गार्डनर की थ्योरी पर based सवाल पूछा गया

>तर्क, समझ, सोच, विश्लेषण किस domain से है ब्लूम टैक्सनॉमी पर बेस्ड सवाल पूछा गया

>डिसेबिलिटी पर भी एक प्रश्न पूछा गया

>ग्रोथ ऑन डेवलपमेंट पर आधारित सवाल

>नई शिक्षा नीति 2020 से एक सवाल पूछा गया

>ncf-2005 पर एक सवाल

>क्रिटिकल थिंकिंग से प्रश्न पूछा गया

>कोहलबर्ग का हैंज का डिलेमा में पूछा गया था

EVS- Environmental Studies (पर्यावरण अध्ययन)

>ट्रेन बेस्ड क्वेश्चन पूछे गए

>गोवा कश्मीर केरल और हांगकांग की भोजन को सुमेलित करने से संबंधित सवाल

Advertisement

>गुजरात के पड़ोसी देश पूछे गए

>उल्लू की आंख से संबंधित प्रश्न

>डायरेक्शन based सवाल

>गांव की लोगों को पर्यावरण से  पढ़ाना है और उन्होंने पर्यावरण शब्द कभी सुना ही नहीं तो आप उसे पर्यावरण की शिक्षा कैसे देंगे?

?हम ईवीएस में थीम use क्यों करते हैं?

Mathematics -(गणित)

>आयत से 2 सवाल पूछे गए

>समय से भी प्रश्न पूछा गया

>नंबर सिस्टम से 2 सीरीज पूछी गई थी

>पेडगॉजी में वेन हिले विचार पर सवाल पूछे गए

>फ्रेक्शन का माध्य पूछा गया

English Language

>ESL का फुल फॉर्म पूछा गया

>1st Passage – ozone layer based (8 Que.)

>2nd passage criticism based ( 5- 6 Que.)

Hindi Language

>मन मस्तिष्क में कौन सा समास है

>कविता -राह पर चले जा

Advertisement

>पैसेज – मदद पर आधारित

More Questions Update soon… Please stay with us

[21 December 2021 Shift -2] CTET 2021: पेपर -2 एग्जाम एनालिसिस, यहाँ देखें परीक्षा का सटीक विश्लेषण

[21 December 2021 Shift 1]- CTET 2021 Exam Analysis: 21 Dec Paper-1, परीक्षा में पूछे गए सवाल, जाने! कैसा रहा पेपर

सीटीईटी सहित सभी TET परीक्षा की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे Social Media Handle को फॉलो जरूर करें-

Advertisement

Leave a Comment