CTET EVS Mock Test: आने वाले दिसंबर माह में आयोजित होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा मे देश के लाखों युवा सम्मिलित होने वाले हैं। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 31 अक्टूबर 2022 से प्रारंभ की जा चुकी है जो कि 24 नवंबर 2022 तक चलेगी। अगर आप भी शिक्षक बनने के सपने की चाह रखते है तो आप इस परीक्षा के लिए 24 नवंबर से पूर्व ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन करे। क्योंकि इस परीक्षा के माध्यम से केंद्र के सरकारी विद्यालय में सरकारी टीचर की नियुक्ति के लिए शिक्षक भर्ती परीक्षा में आवेदन देने का अवसर प्राप्त होता है।
यहां हम सीटेट परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए नवीन पैटर्न पर आधारित पर्यावरण अध्ययन (Environmental studies Mock test) से संबंधित सवाल साझा करने जा रहे हैं जिनके अध्ययन से अभ्यर्थी परीक्षा में उच्चतम अंकों के साथ सफलता अर्जित कर सकेंगे। इन सवालों को आप अपनी बेहतर तैयारी के लिए एक नजर अवश्य पढ़े।
ये भी पढे:-CTET Exam: पिछले साल पूछे गए ‘बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र’ के कुछ चुनिंदा सवाल यहां पढें!
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाएंगे पर्यावरण के कुछ ऐसे प्रश्न—EVS Multiple Choice Questions For CBSE CTET Exam
Q.1 रेगिस्तानी ओक’ नाम का एक पेड़ है, जो पाया जाता है
(1) राजस्थान के रेगिस्तानों में
(2) संयुक्त अरब अमीरात के रेगिस्तानों में
(3) आबू धाबी में
(4) ऑस्ट्रेलिया में
Ans- 4
Q.2 निम्नलिखित में से कौन अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वेट लिफ्टर है ?
(1) सूर्यमणि
(2) कर्णम मल्लेश्वरी
(3) सुनीता विलियम्स
(4) बछेन्द्री पाल
Ans- 2
Q.3 नीचे दी गयी सूची पर विचार कीजिए : कछुआ घड़ियाल, कौआ, बत्तख, मछली इस सूची में से निम्न में से कौन सा दूसरों से भिन्न है ?
(1) घड़ियाल
(2) कछुआ
(3) मछली
(4) कौआ
Ans- 4
Q.4 नीचे दिया गया कौन सा एक समूह जड़ों का है ?
(1) शकरकन्दी, मूली, हल्दी
(2) गाजर, चुकन्दर, मूली
(3) चुकन्दर, आलू, अदरक
(4) गाजर, हल्दी, अदरक
Ans- 2
Q.5 ध्रुव तारा कहा जाता है
(1) पूर्वी तारे को
(2) दक्षिण तारे को
(3) उत्तरी तारे को
(4) पश्चिमी तारे को
Ans- 3
Q.6 भारत की आजादी से पहले महात्मा गांधी ने जिस दांडी के समुद्र तट तक अपनी प्रसिद्ध यात्रा की थी वह भारत के नीचे दिए गए किस राज्य में स्थित है ?
(1) महाराष्ट्र
(2) गुजरात
(3) आंध्रप्रदेश
(4) कर्नाटक
Ans- 2
Q.7 उच्च ज्वर (तेज बुखार) के साथ कंपकंपी जिसका उपचार सिंकोना पेड़ की छाल से किया जा सकता है, वह है
(1) चिकनगुनिया
(2) डेंगू
(3) मियादी बुखार
(4) मलेरिया
Ans- 4
Q.8 कान्हा राष्ट्रीय उद्यान भारत के किस राज्य में स्थित है ?
(1) तमिलनाडु
(2) मध्य प्रदेश
(3) पश्चिम बंगाल
(4) गुजरात
Ans- 2
Q.9 जंगली गदहों का अभयारण्य कहाँ है ?
(1) मध्य प्रदेश में
(2) गुजरात में
(3) राजस्थान में
(4) बिहार में
Ans- 2
Q.10 कॉलम l(शहर/राज्य) कॉलम-II (अत्यधिक पसन्द का भोजन)
A. हांगकांग l. किसी भी करी के साथ उबला टैपिओका
B. केरल ll. सरसों के तेल में बनी मछली
C. कश्मीर III. नारियल के तेल में बनी समुन्दर की मछली
D. गोआ IV. छोले-भटूरे
V. पकाया हुआ साँप
(1) A-V; B-III; C-II; D-I
(2) A-III; B-II; C-IV; D-I
(3) A-V; B-II; C-III; D-IV
(4) A-V; B-I; C-II; D-III
Ans- 4
Q. 11 लखनऊ समझौता (1916) किन दो के मध्य हुआ था ?
(1) ब्रिटिश व भारतीयों के मध्य
(2) हिन्दू व मुस्लिम के मध्य
(3) कांग्रेस व मुस्लिम लीग के मध्य
(4) नरम दल व गरम दल के मध्य
Ans- 3
Q.12 बायोमैग्निफिकेशन है
(1) कम्प्यूटर द्वारा चित्र के आकार में वृद्धि
(2) जीव के आकार में वृद्धि
(3) समय के साथ उत्तक में विषैले पदार्थ की बढ़ती सांद्रता
(4) इनमें से सभी
Ans- 3
Q.13 “इकोसिस्टम’ शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया ?
(1) डॉ. ऊडम
(2) डॉ. ए. जी. टान्स्ले
(3) डॉ. आर. डी. मिश्रा
(4) डॉ. विटाकर
Ans- 2
Q. 14 मकर रेखा है
(1) 233 ½ °S
(2) 23 °S
(3) 23 ½ °S
(4) 23 ½ °N
Ans- 3
Q. 15 किस देश के संविधान से मौलिक कर्त्तव्य लिया गया है ?
(1) यू. एस. ए.
(2) यूनाइटेड किंगडम
(3) जर्मनी
(4) यू. एस. एस. आर.
Ans- 4
Read More:-
CTET 2022 Comprehensive Series: ‘गणित पेडागोजी’ से परीक्षा हर बार पूछे जाते है ये सवाल, अभी पढ़ें
CTET Psychology MCQ: ‘मनोविज्ञान’ के इन Score Booster सवालों पर डाले एक नजर!
उपरोक्त आर्टिकल में हमने ‘पर्यावरण अध्ययन’ के (CTET EVS Mock Test) सवालों का अध्ययन किया। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) से जुड़ी नवीनतम अपडेट और प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य बने, जॉइन लिंक नीचे दी गई है