Connect with us

CTET

CTET 2022-23: ‘पर्यावरण’ के इस प्रैक्टिस सेट से चेक करें सीटेट परीक्षा की तैयारी का लेवल!

Published

on

EVS Practice Test For CTET 2022
Advertisement

EVS Practice Test For CTET 2022: केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 के लिए आवेदन की प्रक्रिया का क्रम अभी जारी है। जो की 24 नवंबर 2022 तक जारी रहेगा। आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात बोर्ड के द्वारा परीक्षा की तिथि जारी कर दी जाएगी। हालांकि अभी नोटिफिकेशन के आधार पर परीक्षा का आयोजन दिसंबर माह में किया जाना है। देखा जाए तो परीक्षा में कुछ ही माह का शेष रह गया है। ऐसे में अभ्यर्थियों को चाहिए की वह अपनी परीक्षा की तैयारी को और बेहतर बनाने के लिए नियमित रूप से प्रैक्टिस सेट का अभ्यास प्रारंभ कर दे जिससे की अच्छे अंकों के साथ सफलता हासिल की जा सके।

इस आर्टिकल में हम पर्यावरण अध्ययन पर आधारित प्रैक्टिस सेट आपके साथ साझा कर रहे है, जिसका अभ्यास आपको परीक्षा में उत्तम परिणाम दिलाने में मददगार साबित हो सकता है।

सीटेट परीक्षा के लिए पर्यावरण के महत्वपूर्ण प्रश्न—Central Teacher Eligibility Test EVS Multiple Choice Questions

Q.1 निम्नलिखित में से कौन समाज की मूल इकाई है ?/ Which among the following is a basic unit of the society?

Advertisement

(1) बच्चे/ Children

(2) स्कूल/School

(3) परिवार/Family

(4) दोस्त/Friends

Ans- 3 

Q.2 किसी वास्तु को धक्का देना याचना कहलाता है -/Push or pull on an object is known as –

(1) गुरुत्वाकर्षण/Gravity

(2) बल/Force

(3) घर्षण/Friction

(4) इनमे से कोई नहीं/None of the above

Ans- 2

Q.3 जंगल में पेड़ो की अत्यधिक कटाई से नुक्सान होता है?/ Excessive cutting down of many trees in forest is leads to :

(1) मिटटी की उर्वरता में वृद्धि /Increase in soil fertility

(2) वर्षो में वृद्धि/Increase in rainfall

(3) मिटटी के कटाव में वृद्धि /Increase in soil erosion

Advertisement

(4) वन्यजीवों की आबादी में वृद्धि/Increase in wildlife population

Ans- 3

Q.4. ‘कुड्डुक’ कहाँ के लोगों की भाषा है?/”Kuduk’ is a language of the people of

(1) मिज़ोरम/Mizoram

(2) मणिपुर/Manipur

(3) अरुणाचल प्रदेश/Arunachal Pradesh

(4) झारखण्ड/Jharkhand

Ans- 4 

Q.5 पर्यावरण शिक्षण में दृष्टिकोण होना चाहिए?/ Environment teaching should have an approach?

(a) बाल केंद्रित/Child centered

(b) स्कूल केंद्रित/School centered 

(c) पाठ्यक्रम केंद्रित/Curriculum centered

(d) शिक्षक केंद्रित/Teacher centered

Ans- a

Q.6. निम्नलिखित में से कौन-सा कीट मधुमक्खियों की भाँति कॉलोनी (बस्ती) में एक साथ नहीं रहता है?/Which one of the following insects does not live together in a colony like honeybees?

(1) ततैया / बर्रा/Wasp

(2) चींटी/Ant

(3) दीमक/Termite

Advertisement

(4) कीड़ा/WORM

Ans- 4 

Q.7 पक्षी अपनी गर्दन बहुत अधिक हिलाते हैं इसका कारण है कि/The birds move their neck very often because

(1) उड़ सकते हैं/they can fly. 

(2) पक्षियों की आँखों की पुतली घूम नहीं सकती/the birds eyes are fixed.

(3) पक्षियों की आँख छोटी होती हैं/the birds have small eyes.

(4) उनके कान पंखों से ढके होते हैं।/their ears are covered with feathers.

Ans- 2 

Q. 8. निम्नलिखित में से क में से कौन सी हमारे वायुमंडल की सबसे निचली परत है ?/Which of the following is the lowest layer of our atmosphere? 

(1) क्षोभमंडल/Troposphere

(2) समताप मंडल/Stratosphere

(3) बहिमंडल/Exosphere

(4) तापमंडल/Thermosphege,

Ans- 1 

Q.9 निम्नलिखित में से कौन सा कॉरिडोर भारत के चार महानगरों को जोड़ता है ?/Which of the following corridor connect the four metropolitan cities of India?

(1) स्वर्णिम चतुर्भुज/Golden Quadrilateral

(2) भारतमाला कॉरिडोर/Bharatmala Pariyojna

(3) करतारपुर कॉरिडोर/Kartarpur Corridor

Advertisement

(4) दिल्ली मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर/Delhi Mumbai Industrial Corridor

Ans- 1

Q.10 अंडे देने वाले जानवरो को किस नाम से जाना जाता है ?/The animals that lay eggs are known as –

(1) सर्वाहारी/Omnivores

(2) कुतरनेवाला जानवर/Gnawers

(3) ओवीपोरस/Oviparous

(4) विविपोरस/Viviparous

Ans- 3 

Q. 11 निम्न में से कौन सी गैस पृथ्वी की सतह को गर्म रखने के लिए आवश्यक है ?/Which of the following gas is essential to keep the earth surface warm? 

(1) ऑक्सीज़न/Oxygen

(2) कार्बन डाई ऑक्साइड/Carbon Dioxide

(3) नाइट्रोजन/Nitrogen

(4) ओजोन/Ozone

Ans- 2 

Q.12 पृथ्वी के आंतरिक भाग से ऊष्मा से उत्पन्न ऊर्जा को कहा जाता है।/Energy produced from heat from the interior of earth is called

(1) परमाणु ऊर्जा/Nuclear Energy

(2) बायोगैस/Biogas

(3) भूतापीय ऊर्जा/Geothermal Energy

Advertisement

(4) ज्वारीय ऊर्जा/Tidal Energy

Ans- 3 

Q.13 आम तौर पर टेंट हाउस देखे जा सकते है ?/Which of the following gas is essential to keep the earth surface warm? 

(1) कश्मीर में/Oxygen

(2) रेगिस्तानी इलाके में/Carbon Dioxide

(3) घास के मैदानों में/Nitrogen

(4) इनमे से कोई नहीं/Ozone

Ans- 2 

Q.14 राधा कुछ दूध खरीदती है और वह इसे बैक्टीरिया मुक्त रखना चाहती है, उसे किस प्रक्रिया का अनुसरण करना चाहिए।/Radha buys some milk and she want to keep it bacteria free, she should go with the process of 

(1) उबालना/ Boiling

(2) पास्चूरीकरण/Pasteurization

(3) शीतलन/ Cooling

(4) हिमीकरण/Freezing

Ans- 2 

Q.15 ऐस्किमो अपने घर ‘इग्लू’ का निर्माण बर्फ से करते हैं। इसका क्या कारण है?/The Eskimo makes his house i.e. “igloo from ice. What is the reason for this?

(1) ध्रुवीय क्षेत्रों में केवल बर्फ ही उपलब्ध है।/Only ice is available in polar regions.

(2) बर्फ ठंडी हवा और पानी को अंदर नहीं आने देती।/Ice does not allow cold air and water to come inside.

(3) बर्फ की दीवारों के बीच मौजूद हवा अंदर की गरमी को बाहर जाने से रोकती है।/The air between the ice walls prevents the inside heat from escaping

Advertisement

(4) बर्फ मुफ्त में मिलती है, अन्य सामग्री की कीमत अधिक होगी।/Ice is available free of cost, other material will cost a lot.

Ans- 3 

Read More:-

CTET 2022-23: लेव वाइगोत्सकी के सिद्धांत से परीक्षा में हमेशा पूछे जाने वाले सवाल, जरूर पढ़ें

CTET 2022: सीटेट परीक्षा के लिए बुद्धि परीक्षण पर आधारित इन सवालों से करे अपनी अंतिम तैयारी!

Advertisement

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CTET

CTET Result 2023: सीटेट Answer Key तथा Result जारी होने की डेट निश्चित, नॉर्मलाइजेशन को लेकर बड़ा अपडेट

Published

on

By

CTET Result 2023
Advertisement

CBSE द्वारा केंद्र सरकार के माध्यम से संचालित स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 7 फरवरी को समाप्त हो चुकी है. अब इस परीक्षा में शामिल हुए परीक्षार्थी अपनी Answer Key तथा Result जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. 

ज़ी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक सीटेट परीक्षा की प्रोविजनल Answer Key तथा CTET Result 2023 जारी होने की तिथि निश्चित की जा चुकी है तथा जल्द ही अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म होने वाला है.

 पहले जारी होगी प्रोविजनल Answer Key

सीबीएसई द्वारा पहले प्रोविजनल Answer Key जारी की जाएगी, जिस पर परीक्षार्थियों को ऑब्जेक्शन दर्ज करने का मौका दिया जाएगा, हालांकि अभ्यर्थियों को आपत्ति दर्ज करने के लिए प्रति प्रश्न ₹1000 शुल्क देना होगा. यदि अभ्यर्थी की आपत्ति सही पाई जाती है तो ऑब्जेक्शन शुल्क अभ्यर्थी को लौटा दिया जाएगा. प्रोविजनल Answer Key पर प्राप्त हुई सभी आपत्तियों का निराकरण सीबीएसई द्वारा गठित एक्सपर्ट टीम द्वारा किया जाएगा, जिसके पश्चात Final Answer Key तथा Result जारी होगा.

Advertisement

6 सप्ताह में आएगा रिजल्ट

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का परीक्षा परिणाम जारी होने में अमूमन 6 सप्ताह का समय  लगता है, सीबीएसई की इस बार कोशिश है कि वे तय समय के भीतर परीक्षा परिणाम जारी कर दें. सूत्रों के मुताबिक सीटेट प्रोविजनल Answer Key अगले सप्ताह तक जारी हो जाएगी तो वही सीटेट परीक्षा का Result 21 मार्च 2023 तक अधिकारी वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी कर दिया जाएगा.

नॉर्मलाइजेशन को लेकर असमंजस में अभ्यर्थी

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) में शामिल हुए अभ्यर्थी नॉर्मलाइजेशन को लेकर असमंजस में है. आपको बता दें कि सीबीएसई द्वारा साल 2021 में पहली बार सीटेट परीक्षा ऑनलाइन सीबीटी मोड में आयोजित की थी. चूकी परीक्षा अलग-अलग दिन शिफ्ट में आयोजित की गई थी लिहाजा परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया अपनाई गई थी इस बार भी परीक्षा ऑनलाइन ही आयोजित हुई है ऐसे में नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया इस बार भी लागू होगी.

Read More: CTET परीक्षा क्वालीफाई होने के बाद इन स्कूलों में बन सकते हैं सरकारी शिक्षक!

Advertisement

Continue Reading

CTET

CTET परीक्षा क्वालीफाई होने के बाद इन स्कूलों में बन सकते हैं सरकारी शिक्षक!

Published

on

By

After Qualifying CTET Exam Career Options
Advertisement

After Qualifying CTET Exam Career Options: CTET शिक्षण क्षेत्र में करियर बनाने के लिए भारत में एक प्रतिष्ठित परीक्षा है। यह उन उम्मीदवारों के बीच सबसे लोकप्रिय परीक्षा है, जो शिक्षण क्षेत्रों में अपना करियर विकसित करना चाहते हैं। तो उनके लिए यहां पर हम सीटेट परीक्षा में उत्तीर्ण होने के पश्चात अगले चरण की रणनीति पर चर्चा कर रहे हैं। 

केंद्रीय शिक्षक पात्रता (CTET) सरकारी स्कूलों या सरकारी निकायों / संस्थानों द्वारा चलाए जा रहे स्कूलों में शिक्षक भर्ती के लिए पात्रता परीक्षाओं में से एक है। इस परीक्षा का आयोजन साल में दो बार सीबीएसई बोर्ड के द्वारा किया जाता है । इस वर्ष यह परीक्षा 28 दिसंबर 2022 से 7 फरवरी 2023 तक आयोजित की गई थी। जिसमें देशभर से लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए।

एक बार जब आप CTET परीक्षा उत्तीर्ण कर लेते हैं, तो आप केंद्र सरकार के स्कूलों जैसे केंद्रीय विद्यालय, DSSSB और नवोदय समिति स्कूलों में प्राथमिक शिक्षकों, TGT और PGT पदों के लिए आवेदन करने के पात्र हो जाते हैं।

Advertisement

केंद्रीय विद्यालय (KVS School Teacher)

केंद्रीय विद्यालय में सरकारी शिक्षक बनने का सपना हर किसी का होता है। वर्तमान समय में केंद्र सरकार के द्वारा 1248 केंद्रीय विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं। जिसमें शिक्षकों की भर्ती के लिए सीटेट परीक्षा क्वालीफाई होना अनिवार्य होता है।

जवाहर नवोदय विद्यालय (NVS School Teacher)

मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय जो कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986 के तहत शुरू किए गए थे। इन स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती हेतु लगभग हर वर्ष टीचिंग एवं नॉन टीचिंग भर्तियां निकाली जाती है। जिसमें टीजीटी पदों पर होने वाली भर्ती के लिए सीटेट परीक्षा क्वालिफाई होना अनिवार्य होता है। हालांकि पीजीटी तथा अन्य पदों के लिए नॉन सीटेट उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।

यूपी सुपर टेट (Super TET Vacancy)

उत्तर प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती हेतु सुपर टेट परीक्षा आयोजित की जाती है जिसमें सी टेट सर्टिफिकेट प्राप्त उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाती है।

आर्मी पब्लिक स्कूल (Army Public School Teacher)

देश में 137 आर्मी पब्लिक स्कूल संचालित किए जा रहे हैं। जोकि आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी के द्वारा संचालित किए जा रहे हैं जिसमें लगभग हर वर्ष बड़ी संख्या में पीजीटी तथा टीजीटी एवं पीआरटी शिक्षकों की भर्ती की जाती है। जिसमें सीटेट परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को आवेदन करने का मौका मिलता है ।

DSSSB vacancy

दिल्ली के शासकीय विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती हेतु दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा शिक्षकों की भर्ती की जाती है। जिसमें टीजीटी तथा पीआरटी पदों पर भर्ती के लिए सीटेट परीक्षा पास अभ्यर्थियों को आवेदन करने का मौका प्राप्त होता है।

Read More:

CTET Answer Key 2023: शिक्षक पात्रता परीक्षा की आंसर की करें डाउनलोड, जानें कब तक आयेगा परीक्षा परिणाम 

Advertisement

Continue Reading

CTET

UP Teacher Vacancy 2023: योगी सरकार का तोहफा, 51 हजार शिक्षक भर्ती जल्द, CTET-UPTET क्वालीफाई को मिलेगी एंट्री

Published

on

By

Advertisement

UP Shikshak Bharti 2023 (UPDATED): उत्तर प्रदेश में लंबे समय से शिक्षक भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद (UPBEB) जल्द ही शिक्षक के 51 हजार से अधिक रिक्त पदों पर बंपर भर्ती निकालने वाला है. नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक लोकसभा चुनाव से पहले योगी सरकार प्रदेश में  माध्यमिक व राजकीय विद्यालयों में रिक्त शिक्षकों के पदों पर भर्ती करने जा रही है.

इतने पदों पर होगी भर्ती

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बेसिक शिक्षा विभाग में टीजीटी/ पीजीटी शिक्षकों के लगभग 51 हजार से अधिक पद रिक्त हैं, इसके अलावा राजकीय विद्यालयों में शिक्षकों के 7 हजार 471 पद रिक्त हैं. तो वही बात करें प्रवक्ता तथा सहायक अध्यापकों के पदों कि तो बताया जा रहा है प्रवक्ता के 2115 जबकि सहायक अध्यापक के 5256 पद खाली हैं जिनपर भर्ती की जानी है.

CTET-UPTET पास कर सकेंगें आवेदन

Advertisement

उत्तर प्रदेश के प्राइमरी तथा अपर प्राइमरी सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती सुपर टेट परीक्षा (SUPER TET) के माध्यम से की जाती है, जिसका आयोजन उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड द्वारा किया जाता है. सुपर टेट परीक्षा में केवल वे अभ्यर्थी ही शामिल हो सकते हैं जिन्होंने यूपी टेट परीक्षा (Uttar Pradesh Teacher Eligibility TestUPTET) पास की हो.  बहुत से अभ्यर्थियों के मन में यह सवाल भी रहता है कि क्या सीटेट परीक्षा क्वालीफाई अभ्यर्थी यूपी शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल हो सकते हैं? 

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती परीक्षा यानी सुपर टेट में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री तथा टीचिंग ट्रेनिंग कोर्स (D.El.Ed, BTC, B.Ed. आदि) पास किया होना चाहिए साथ ही UPBEB द्वारा आयोजित यूपी टेट परीक्षा पास होना जरूरी है. इसके अलावा पेपर -1 के लिए सीटेट पास अभ्यर्थी भी सुपर टेट परीक्षा देने के पात्र होते हैं. 

यदि बात करें आयु सीमा की तो न्यूनतम 21 वर्ष से लेकर अधिकतम 40 वर्ष की आयु वाले अभ्यर्थी सुपर टेट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं हालांकि उत्तर प्रदेश के मूल निवासी अभ्यर्थियों को कैटेगरी वाइज अधिकतम आयु में छूट का प्रावधान है अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ें.

इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर अपना आवेदन सबमिट कर सकते हैं. सीटेट परीक्षा पास करने पर उम्मीदवार सुपर टेट के साथ ही केंद्र सरकार द्वारा संचालित केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय तथा आर्मी पब्लिक स्कूल आदि में निकलने वाली शिक्षकों की भर्ती में भी शामिल हो सकते हैं.

कब आएगा यूपीटीईटी नोटिफ़िकेशन? (UPTET 2023 Notification Update)

उत्तर प्रदेश में शिक्षक बनने की चाह रखने वाले लाखों अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी यूपीटीईटी के नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे हैं नवीनतम मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपीटीईटी परीक्षा का नोटिफिकेशन फ़रवरी 2023 के अंतिम सप्ताह या मार्च के पहले सप्ताह तक जारी किया जा सकता है। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर आवेदन कर पाएंगे. जिसके बाद अप्रैल महीने में ऑनलाइन मोड में UPTET परीक्षा आयोजित की जाएगी.

अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी लगातार शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर विजिट करते रहें बता दें कि यूपीटीईटी परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी की उम्र 18 साल या उससे अधिक होनी चाहिए इसके साथ ही बैचलर डिग्री या समकक्ष डिप्लोमा होना जरूरी है।

Read More:

CTET Exam 2023: ‘अल्बर्ट बंडूरा के सिद्धांत’ से जुड़े कुछ ऐसे सवाल ही पूछे जा रहे हैं सीटेट परीक्षा की सभी शिफ्टों में

Advertisement

Continue Reading

Trending