Connect with us

CTET

CTET 2022 CDP Previous Year Question: विगत वर्ष में आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में CDP से पूछे गए महत्वपूर्ण सवाल, यहां पढ़िए!

Published

on

Advertisement

CDP Previous Year Question for CTET: CBSE बोर्ड के द्वारा आयोजित की जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की नोटिफिकेशन को लेकर अभ्यर्थियों के बीच अभी भी संशय की स्थिति बनी हुई है, आपको बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा यह परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है लेकिन इस वर्ष जुलाई में होने वाली सीटेट परीक्षा को लेकर अभी तक कोई भी नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है परीक्षा से जुड़ी अपडेट पाने के लिए अभ्यर्थियों को ऑफिशल वेबसाइट पर नजरें बनाए रखना चाहिए.

यहां हम सीटेट परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए ‘बाल विकास और शिक्षाशास्त्र’ के ऐसे प्रश्न लेकर आए हैं, जो पिछले वर्ष आयोजित सीटेट परीक्षा में पूछे जा चुके हैं जिन्हें आपको आगामी सीटेट परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए एक बार जरूर पढ़ना चाहिए.

बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के ऐसे सवाल जो विगत वर्षों में आयोजित सीटेट परीक्षा में पूछे जा चुके हैं—CDP Previous Year Question Answer for Upcoming CTET Exam 2022

Q. ……. Lev are very important in Vygotsky’s theory for  cognitive development of children./ लेव वायगोत्स्की के सिद्धांतों के  अनुसार बच्चों के संज्ञानात्मक विकास में क्या महत्वपूर्ण है ?

Advertisement

(a) सांस्कृतिक उपकरण/Cultural tools

(b) परिपक्वता/Maturation 

(c) सजा/Punishment

(d) अनुकूलन/Adaptation

Ans- (a)

Q. One of the major differences in the theories of Jean Piaget and Lev Vygotsky is –/ जीन पियाजे लेव वायगोत्स्की के सिद्धांतों में प्रमुख अंतर क्या है ?

(a) पियाजे ने संज्ञानात्मक विकास में भाषा की भूमिका पर बल दिया है। Piaget emphasized on the role of language in cognitive development

(b) वायगोत्स्की ने सीखने के वंशानुगत क्षमताओं को प्राथमिक महत्त्व दिया।Vygotsky gave primary importance to hereditary capacities in learning

(c) वायगोत्स्की ने संज्ञानात्मक विकास में संस्कृति की भूमिका पर बल दिया।Vygotsky emphasized the role of culture in cognitive development

(d) पियाजे ने इस बात पर बल दिया कि बच्ची खुद से व दूसरों की मदद से क्या कर सकती है।Piaget gave importance to what the child can do on her own as well as what she can with support.

Ans- (c)

Q. Carol Gilligan critiqued Lawrence Kohlberg’s theory of moral development by arguing that men have morality of ———– while women have morality of ——- .

feen for/ कैरोल गिलिगन ने लॉरेंस कोहलबर्ग के नैतिक विकास के सिद्धांत की समालोचना करते हुए तर्क दिया कि पुरुषों की नैतिकता का आधार —— है, जबकि स्त्रियों की नैतिकता का आधार है।

(a) न्याय : देखभाल/ Justice; care

(b) देखभाल : न्याय/Care; justice

Advertisement

(c) भलाई ; त्याग/Goodness; sacrifice

(d) त्याग : भलाई/Sacrifice; goodness

Ans- (a)

Q. Which of the following is a correctly matched pair of the type of intelligence and the end state possibilities as per the theory of Howard Gardner ?/ हावर्ड गार्डनर के बहुवद्धि सिद्धांत के अनुसार निम्नलिखित में से कौनसा जोड़ा वृद्धि का प्रकार और अन्त: स्थिति अनुपालन संभावना के अनुसार नहीं है ?

(a) बुद्धि का प्रकार भाषिक, अन्तः स्थिति अनुपालन संभावना लेखापाल/Intelligence-Linguistic. End State Possibility -Accountant

(b) बुद्धि का प्रकार स्थानिक, अन्तः स्थिति संभावना वास्तकार अनुपालन/Intelligence – Spatial. End State Possibility – Architect

(c) बुद्धि का प्रकार- शारीरिक गति – संवेदनात्मकता अन्तः स्थिति अनुपालन संभावना गायक/Intelligence Bodily kinesthetic, End State Possibility – Singer

(d) बुद्धि का प्रकार प्राकृतिक, अन्तः स्थिति अनुपालन संभावना – शिक्षक/Intelligence-Naturalistic, Kinesthetic – Teacher

Ans- (b) 

Q. National Education Policy 2020 considers multilingualism/राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 बहभाष्यता 

(a) को बच्चों के सीखने में एक रुकावट की तरह देखती है।/As a hindrance in children’s learning

(b) को कक्षा में पूंजी के रूप में देखती है।/As an asset in the classrooms.

(c) शिक्षण अधिगम की प्रक्रिया को एक अनावश्यक जटिलता के रूप में देखती है /As a unnecessary complication in teaching-learning process.

(d) समावेशी शिक्षा में अवरोध के रूप में देखते/As a barrier to inclusive education.

Ans- (b)

Q. Which of the following facilitates student’s thinking?/निम्नलिखित में से कौनसा विकल्प विद्यार्थियों की सोच को सुसाध्य करता है ?

(a) वेधन और अभ्यास/  Drill and Practice

(b) बिना समझे कॉपी करना/ Copying without understanding

Advertisement

(c) साथियों के साथ चर्चा करना /Discussion with peers

(d) निष्क्रिय रूप से चुनना/Passive listening

Ans- (c)

Q. It is important to ——– situations where the students are ——- listeners for long periods of time./ ऐसे स्थितियाँ ———– महत्वपूर्ण हैं जहाँ छात्र लंबे समय तक ——– श्रोता होते हैं।

(a) टालना, निष्क्रिय/Avoid, passive

(b) पैदा करना, निष्क्रिय /Create, passive

(c) निषेध करना, सक्रिय/Prevent, active

(d) सुदृढ़ करना. आज्ञाधीन/Reinforce, docile

Ans- (a)

Q. Which of the following is correct in context of learning?/ अधिगम के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही है ?

(a) छात्र सबसे अच्छा तब सीखते हैं जब वे सांस्कृतिक रुप से अप्रासंगिक गतिविधियों में भाग लेते हैं।/Students learn best when they participate in culturally irrelevant activities.

(b) सार्थक गतिविधियों में भाग लेने पर छात्र सबसे अच्छा सीखते हैं।/Students learn best when they participate in meaningful activities.

(c) छात्र सबसे कम सीखते हैं जब वे सांस्कृतिक रूप से प्रासंगिक गतिविधियों में भाग लेते हैं। /Students learn least when they participate in culturally relevant activities.

(d) विद्यार्थी सबसे कम सीखते हैं जब वे सार्थक गतिविधियों में भाग लेते हैं। /Students learn least when they participate in meaningful activities.

Ans- (b)

Read more:

CTET 2022 Pedagogy MCQ: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में ‘पेडगॉजी’ से पूछे जाते हैं कई सवाल, यहां पढ़िए संभावित प्रश्न

CTET July 2022 Sanskrit Practice Set: शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाएँगे ऐसे सवाल, अभी पढ़ें

Advertisement
Advertisement

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CTET

CTET Result 2023: सीटेट Answer Key तथा Result जारी होने की डेट निश्चित, नॉर्मलाइजेशन को लेकर बड़ा अपडेट

Published

on

By

CTET Result 2023
Advertisement

CBSE द्वारा केंद्र सरकार के माध्यम से संचालित स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 7 फरवरी को समाप्त हो चुकी है. अब इस परीक्षा में शामिल हुए परीक्षार्थी अपनी Answer Key तथा Result जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. 

ज़ी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक सीटेट परीक्षा की प्रोविजनल Answer Key तथा CTET Result 2023 जारी होने की तिथि निश्चित की जा चुकी है तथा जल्द ही अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म होने वाला है.

 पहले जारी होगी प्रोविजनल Answer Key

सीबीएसई द्वारा पहले प्रोविजनल Answer Key जारी की जाएगी, जिस पर परीक्षार्थियों को ऑब्जेक्शन दर्ज करने का मौका दिया जाएगा, हालांकि अभ्यर्थियों को आपत्ति दर्ज करने के लिए प्रति प्रश्न ₹1000 शुल्क देना होगा. यदि अभ्यर्थी की आपत्ति सही पाई जाती है तो ऑब्जेक्शन शुल्क अभ्यर्थी को लौटा दिया जाएगा. प्रोविजनल Answer Key पर प्राप्त हुई सभी आपत्तियों का निराकरण सीबीएसई द्वारा गठित एक्सपर्ट टीम द्वारा किया जाएगा, जिसके पश्चात Final Answer Key तथा Result जारी होगा.

Advertisement

6 सप्ताह में आएगा रिजल्ट

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का परीक्षा परिणाम जारी होने में अमूमन 6 सप्ताह का समय  लगता है, सीबीएसई की इस बार कोशिश है कि वे तय समय के भीतर परीक्षा परिणाम जारी कर दें. सूत्रों के मुताबिक सीटेट प्रोविजनल Answer Key अगले सप्ताह तक जारी हो जाएगी तो वही सीटेट परीक्षा का Result 21 मार्च 2023 तक अधिकारी वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी कर दिया जाएगा.

नॉर्मलाइजेशन को लेकर असमंजस में अभ्यर्थी

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) में शामिल हुए अभ्यर्थी नॉर्मलाइजेशन को लेकर असमंजस में है. आपको बता दें कि सीबीएसई द्वारा साल 2021 में पहली बार सीटेट परीक्षा ऑनलाइन सीबीटी मोड में आयोजित की थी. चूकी परीक्षा अलग-अलग दिन शिफ्ट में आयोजित की गई थी लिहाजा परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया अपनाई गई थी इस बार भी परीक्षा ऑनलाइन ही आयोजित हुई है ऐसे में नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया इस बार भी लागू होगी.

Read More: CTET परीक्षा क्वालीफाई होने के बाद इन स्कूलों में बन सकते हैं सरकारी शिक्षक!

Advertisement

Continue Reading

CTET

CTET परीक्षा क्वालीफाई होने के बाद इन स्कूलों में बन सकते हैं सरकारी शिक्षक!

Published

on

By

After Qualifying CTET Exam Career Options
Advertisement

After Qualifying CTET Exam Career Options: CTET शिक्षण क्षेत्र में करियर बनाने के लिए भारत में एक प्रतिष्ठित परीक्षा है। यह उन उम्मीदवारों के बीच सबसे लोकप्रिय परीक्षा है, जो शिक्षण क्षेत्रों में अपना करियर विकसित करना चाहते हैं। तो उनके लिए यहां पर हम सीटेट परीक्षा में उत्तीर्ण होने के पश्चात अगले चरण की रणनीति पर चर्चा कर रहे हैं। 

केंद्रीय शिक्षक पात्रता (CTET) सरकारी स्कूलों या सरकारी निकायों / संस्थानों द्वारा चलाए जा रहे स्कूलों में शिक्षक भर्ती के लिए पात्रता परीक्षाओं में से एक है। इस परीक्षा का आयोजन साल में दो बार सीबीएसई बोर्ड के द्वारा किया जाता है । इस वर्ष यह परीक्षा 28 दिसंबर 2022 से 7 फरवरी 2023 तक आयोजित की गई थी। जिसमें देशभर से लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए।

एक बार जब आप CTET परीक्षा उत्तीर्ण कर लेते हैं, तो आप केंद्र सरकार के स्कूलों जैसे केंद्रीय विद्यालय, DSSSB और नवोदय समिति स्कूलों में प्राथमिक शिक्षकों, TGT और PGT पदों के लिए आवेदन करने के पात्र हो जाते हैं।

Advertisement

केंद्रीय विद्यालय (KVS School Teacher)

केंद्रीय विद्यालय में सरकारी शिक्षक बनने का सपना हर किसी का होता है। वर्तमान समय में केंद्र सरकार के द्वारा 1248 केंद्रीय विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं। जिसमें शिक्षकों की भर्ती के लिए सीटेट परीक्षा क्वालीफाई होना अनिवार्य होता है।

जवाहर नवोदय विद्यालय (NVS School Teacher)

मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय जो कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986 के तहत शुरू किए गए थे। इन स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती हेतु लगभग हर वर्ष टीचिंग एवं नॉन टीचिंग भर्तियां निकाली जाती है। जिसमें टीजीटी पदों पर होने वाली भर्ती के लिए सीटेट परीक्षा क्वालिफाई होना अनिवार्य होता है। हालांकि पीजीटी तथा अन्य पदों के लिए नॉन सीटेट उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।

यूपी सुपर टेट (Super TET Vacancy)

उत्तर प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती हेतु सुपर टेट परीक्षा आयोजित की जाती है जिसमें सी टेट सर्टिफिकेट प्राप्त उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाती है।

आर्मी पब्लिक स्कूल (Army Public School Teacher)

देश में 137 आर्मी पब्लिक स्कूल संचालित किए जा रहे हैं। जोकि आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी के द्वारा संचालित किए जा रहे हैं जिसमें लगभग हर वर्ष बड़ी संख्या में पीजीटी तथा टीजीटी एवं पीआरटी शिक्षकों की भर्ती की जाती है। जिसमें सीटेट परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को आवेदन करने का मौका मिलता है ।

DSSSB vacancy

दिल्ली के शासकीय विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती हेतु दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा शिक्षकों की भर्ती की जाती है। जिसमें टीजीटी तथा पीआरटी पदों पर भर्ती के लिए सीटेट परीक्षा पास अभ्यर्थियों को आवेदन करने का मौका प्राप्त होता है।

Read More:

CTET Answer Key 2023: शिक्षक पात्रता परीक्षा की आंसर की करें डाउनलोड, जानें कब तक आयेगा परीक्षा परिणाम 

Advertisement

Continue Reading

CTET

UP Teacher Vacancy 2023: योगी सरकार का तोहफा, 51 हजार शिक्षक भर्ती जल्द, CTET-UPTET क्वालीफाई को मिलेगी एंट्री

Published

on

By

Advertisement

UP Shikshak Bharti 2023 (UPDATED): उत्तर प्रदेश में लंबे समय से शिक्षक भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद (UPBEB) जल्द ही शिक्षक के 51 हजार से अधिक रिक्त पदों पर बंपर भर्ती निकालने वाला है. नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक लोकसभा चुनाव से पहले योगी सरकार प्रदेश में  माध्यमिक व राजकीय विद्यालयों में रिक्त शिक्षकों के पदों पर भर्ती करने जा रही है.

इतने पदों पर होगी भर्ती

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बेसिक शिक्षा विभाग में टीजीटी/ पीजीटी शिक्षकों के लगभग 51 हजार से अधिक पद रिक्त हैं, इसके अलावा राजकीय विद्यालयों में शिक्षकों के 7 हजार 471 पद रिक्त हैं. तो वही बात करें प्रवक्ता तथा सहायक अध्यापकों के पदों कि तो बताया जा रहा है प्रवक्ता के 2115 जबकि सहायक अध्यापक के 5256 पद खाली हैं जिनपर भर्ती की जानी है.

CTET-UPTET पास कर सकेंगें आवेदन

Advertisement

उत्तर प्रदेश के प्राइमरी तथा अपर प्राइमरी सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती सुपर टेट परीक्षा (SUPER TET) के माध्यम से की जाती है, जिसका आयोजन उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड द्वारा किया जाता है. सुपर टेट परीक्षा में केवल वे अभ्यर्थी ही शामिल हो सकते हैं जिन्होंने यूपी टेट परीक्षा (Uttar Pradesh Teacher Eligibility TestUPTET) पास की हो.  बहुत से अभ्यर्थियों के मन में यह सवाल भी रहता है कि क्या सीटेट परीक्षा क्वालीफाई अभ्यर्थी यूपी शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल हो सकते हैं? 

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती परीक्षा यानी सुपर टेट में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री तथा टीचिंग ट्रेनिंग कोर्स (D.El.Ed, BTC, B.Ed. आदि) पास किया होना चाहिए साथ ही UPBEB द्वारा आयोजित यूपी टेट परीक्षा पास होना जरूरी है. इसके अलावा पेपर -1 के लिए सीटेट पास अभ्यर्थी भी सुपर टेट परीक्षा देने के पात्र होते हैं. 

यदि बात करें आयु सीमा की तो न्यूनतम 21 वर्ष से लेकर अधिकतम 40 वर्ष की आयु वाले अभ्यर्थी सुपर टेट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं हालांकि उत्तर प्रदेश के मूल निवासी अभ्यर्थियों को कैटेगरी वाइज अधिकतम आयु में छूट का प्रावधान है अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ें.

इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर अपना आवेदन सबमिट कर सकते हैं. सीटेट परीक्षा पास करने पर उम्मीदवार सुपर टेट के साथ ही केंद्र सरकार द्वारा संचालित केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय तथा आर्मी पब्लिक स्कूल आदि में निकलने वाली शिक्षकों की भर्ती में भी शामिल हो सकते हैं.

कब आएगा यूपीटीईटी नोटिफ़िकेशन? (UPTET 2023 Notification Update)

उत्तर प्रदेश में शिक्षक बनने की चाह रखने वाले लाखों अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी यूपीटीईटी के नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे हैं नवीनतम मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपीटीईटी परीक्षा का नोटिफिकेशन फ़रवरी 2023 के अंतिम सप्ताह या मार्च के पहले सप्ताह तक जारी किया जा सकता है। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर आवेदन कर पाएंगे. जिसके बाद अप्रैल महीने में ऑनलाइन मोड में UPTET परीक्षा आयोजित की जाएगी.

अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी लगातार शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर विजिट करते रहें बता दें कि यूपीटीईटी परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी की उम्र 18 साल या उससे अधिक होनी चाहिए इसके साथ ही बैचलर डिग्री या समकक्ष डिप्लोमा होना जरूरी है।

Read More:

CTET Exam 2023: ‘अल्बर्ट बंडूरा के सिद्धांत’ से जुड़े कुछ ऐसे सवाल ही पूछे जा रहे हैं सीटेट परीक्षा की सभी शिफ्टों में

Advertisement

Continue Reading

Trending