CTET
UPTET 2022 स्किनर का क्रिया प्रसूत अनुबंधन सिद्धांत, परीक्षा में पूछे जाएँगे यहाँ से सवाल, पढ़े 15 सम्भावित प्रश्न

UPTET 2022 (Skinner Theory important Questions): उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) का आयोजन कल 23 जनवरी को किया जाना है. इस परीक्षा में 21 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे. यदि आप भी UPTET परीक्षा देने जा रहे हैं तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है.
UPTET पेपर 1 तथा पेपर 2 में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए हम ‘स्किनर के सिद्धांत’ पर आधारित कुछ महत्वपूर्ण सवाल शेअर कर रहे है सभी शिक्षक पात्रता परीक्षाओ में ‘स्किनर के अनुबंधन सिद्धांत‘ (operant & Instrumental conditioning) पर आधारित काफी सवाल पूछे जाते हैं ऐसे में UPTET परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यार्थीयो को नीचे दिए गए इन सभी संभावित प्रश्नों को ध्यान पूर्वक पढ़ लेना चाहिए.
ये भी पढ़ें- CTET Exam 2021: सीटेट परीक्षा देने जा रहे हैं तो ‘जीन पियाजे सिद्धांत’ के इन सवालों को एक बार जरूर, पढ़ लेवें
बी. एफ़ स्किनर- Burrhus Frederic Skinner
बी. एफ स्किनर (March 20, 1904 – August 18, 1990) एक अमेरिकी मनोवैज्ञानिक थे जिन्होंने शिक्षा मनोविज्ञान के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। ये अमेरिका की हावर्ड यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर थे इनके द्वारा दिया गया “क्रिया प्रसूत अनुबंधन” (operant conditioning theory) तथा “सक्रिय अनुबंधन के सिद्धांत” (Instrumental conditioning) प्रसिद्ध है।

B.F Skinner Theory Based Important Questions for UPTET Exam 2022- “स्किनर का क्रिया प्रसूत अनुबंधन सिद्धांत” परीक्षा मे पूछे जाते है ये सवाल
Q.1 शुद्धीकरण का एक आंतरायिक कार्यक्रम जो औसत के बाद व्यवहार को पुष्ट करता है , लेकिन अप्रत्याशिति, समय बीत चुका है जिसे …….. अनुसूची कहा जाता है (An intermittent program of purification that reinforces behavior after an average, but unpredictable, time has elapsed is called a …….. schedule)
(a)निश्चित अनुपात (Fixed Ratio)
(b) परिवर्तनीय अनुपात (Variable Ratio)
(c) निश्चित अंतराल (fixed interval)
(d) परिवर्तनशील अंतराल (variable interval)
Ans – a
Q.2 सकारात्मक सजा …… व्यवहार , और नकारात्मक सजा ……. व्यवहार (Positive Punishment …… Behavior, and Negative Punishment ……. Behaviour)
(a)मजबूत करता है ,मजबूत करता है (strengthens, strengthens)
(b) कमजोर करता है, कमजोर करता है (weakens, weakens)
(c) मजबूत करता है, कमजोर करता है (strengthens, weakens)
(d) कमजोर करता है, मजबूत करता है (weakens, strengthens)
Ans – b
Q.3 संचालक कंडीशनिंग प्रक्रिया में, शुद्धिकरण की भूमिका है – (In operant conditioning process, the role of purification is –)
(a)आश्चर्यजनक रूप से महत्वपूर्ण (surprisingly important)
(b) बहुत महत्वहीन (very insignificant)
(c) बहुत कम (very few)
(d)जरूरी नहीं (not necessarily)
Ans – a
Q.4 क्रिया प्रसूत अनुबंधन से संबंधित सत्य कथन है – (The true statement related to the obstetric contract is -)
(a)अनुक्रियाएं ऐच्छिक होती है (responses are voluntary)
(b) प्राणी निष्क्रिय होता है (the animal is inactive)
(c) साहचर्य निर्माण में परिणाम महत्वपूर्ण होता है (result is important in associative formation)
(d) एक सही अनुक्रिया के पश्चात पुनर्बलन की प्रत्याशा होती है (A correct response is followed by an expectation of reinforcement)
Ans – b
Q.5 स्किनेरियन संचालक कंडीशनिंग सिद्धांत के अनुसार एक नकारात्मक शुद्धिकरण है – (According to Skinnerian operant conditioning theory a negative purgatory is –)
(a)सजा के अलावा कुछ नहीं (nothing but punishment)
(b)एक बायोफीडबैक (a biofeedback)
(c) एक सकारात्मक पुनर्निवेशक को वापस लेना या हटाना (Withdrawal or removal of a positive reinforcer)
(d) एक सहज बहाव (a smooth flow)
Ans -c
Q.6 एक लाल बटन के साथ एक खरगोश पिंजरे में है । भले ही खरगोश बटन के साथ कैसे भी इंटरैक्ट करता हो, ट्रेप डोर हर बीस मिनट में एक फूड पेलेट छोड़ता है। इस शुद्धिकरण अनुसूची को ……… के रूप में वर्गीकृत किया जाएगा । (A rabbit is in a cage with a red button. Regardless of how the rabbit interacts with the button, the trap door releases a food pellet every twenty minutes. This purification schedule will be classified as ……….)
(a)चर -अंतराल (variable-interval)
(b) चार -अनुपात (four-ratio)
(c) निश्चित – अंतराल (fixed – interval)
(d) निश्चित- अनुपात (fixed-ratio)
Ans – c
Q.7 बी .एफ. स्किनर किस प्रकार के मनोवैज्ञानिक थे? (B.F. What type of psychologist was Skinner?)
(a)कार्यात्मक (functional)
(b)संज्ञानात्मक (cognitive)
(c) व्यवहारवादी (Behaviorist)
(d) प्रयोगात्मक (experimental)
Ans – c
Q.8 भोजन …….. रीइन्फोर्सर के लिए है क्योंकि पैसा ……… री रीइन्फोर्सर के लिए है। (Food is for …….. Reinforcer because money is for ……… Re-inforcer.)
(a)सकारात्मक, नकारात्मक (positive, negative)
(b) नकारात्मक, सकारात्मक (negative, positive)
(c) प्राथमिक, माध्यमिक (primary, secondary)
(d) माध्यमिक, प्राथमिक (Secondary, Primary)
Ans -c
Q.9 जॉन के माता-पिता उसे हर बार दो बार कपड़े धोने का काम पूरा करने के लिए $5 भत्ते के लिए देते हैं । यह किस प्रकार के शुद्धिकरण कार्यक्रम का उदाहरण है ? (John’s parents give him a $5 allowance for each time he does the laundry twice. What type of purification program is this an example of?)
(a)निश्चित अनुपात (Fixed Ratio)
(b) परिवर्तनीय अनुपात (Variable Ratio)
(c) चर अंतराल (variable interval)
(d) निश्चित अंतराल (fixed interval)
Ans – a
Q.10 शुद्धीकरण के दो व्यापक प्रकार के कार्यक्रम हैं- (There are two broad types of purification programs-)
(a)स्थिर और याद्दच्छिक (stationary and random)
(b)निरंतर और रुक -रुक कर (continuous and intermittent)
(c)प्राथमिक और माध्यमिक (Primary and Secondary)
(d) निहित और स्पष्ट (implicit and explicit)
Ans – a
Q.11 इनमें से कौन सी शिक्षण रणनीति स्किनर द्वारा अपने बॉक्स प्रयोग के लिए नियोजित की विधि नहीं थी? (Which of the following was not a teaching strategy employed by Skinner for his box experiment?)
(a)नकारात्मक सजा (negative punishment)
(b) सकारात्मक सजा (positive punishment)
(c) सकारात्मक शुद्धिकरण (positive purification)
(d) प्लेसबो (Placebo)
Ans – d
Q.12 अनुबंधित तथा अननुबंधित उद्दीपक एक साथ किस में दिए जाते हैं? (Contracted and uncontracted stimuli are given together in)
(a)क्रिया प्रसूत अनुबन्ध (obstetric contract)
(b)सहकालिक अनुबंध (synchronous contract)
(c)ऐच्छ इक अनुबन्ध (Optional contract)
(d)सभी (All)
Ans – b
Q.13 क्रिया प्रसूत अनुबंध व्यक्ति के किस व्यवहार को स्पष्ट करता है? (What behavior of a person does the obstetric contract explain?)
(a)मानसिक (mental)
(b)शारीरिक (physical)
(c) ऐच्छिक (Elective)
(d)सामाजिक (Social)
Ans – c
Q.14 भोजन, पैसा,प्रशंसा आदि क्या है? (What is food, money, praise etc.?)
(a)सामाजिक पुनर्बलक (Social reinforcer)
(b) धनात्मक पुनर्बलक (positive reinforcer)
(c) ऋणआत्मक पुनर्बलक (negative reinforcer)
(d) क्रियात्मक पुनर्बलक (functional reinforcer)
Ans – b
Q.15 कौन से पुनर्बलक प्राणी को पलायन तथा परिहार की अनुक्रिया सिखाते हैं? (Which reinforcers teach the animal the escape and avoidance response?)
(a)धनात्मक (positive)
(b) ऋणआत्मक (debtor)
(c) क्रियात्मक (functional)
(d) पलायनवादी पुनर्बलक (escapist reinforcer)
Ans – b
ये भी पढ़ें…
UPTET 2022: जाने! क्या है Divergent and Convergent Thinking, परीक्षा में पूछे जाएँगे यहाँ से सवाल
यहां हमने UPTET परीक्षा के लिए “स्किनर -क्रिया प्रसूत अनुबंधन सिद्धांत पर पर आधारित कुछ महत्वपूर्ण सवाल (Skinner Theory important Questions) आपके साथ शेयर किए हैं, जिन्हें आपको परीक्षा से पूर्व एक बार जरूर पढ़ लेना चाहिए, CTET,UPTET सहित सभी TET परीक्षा की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे Social Media Handle को फॉलो जरूर करें-
CTET
CTET Result 2023: सीटेट Answer Key तथा Result जारी होने की डेट निश्चित, नॉर्मलाइजेशन को लेकर बड़ा अपडेट

CBSE द्वारा केंद्र सरकार के माध्यम से संचालित स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 7 फरवरी को समाप्त हो चुकी है. अब इस परीक्षा में शामिल हुए परीक्षार्थी अपनी Answer Key तथा Result जारी होने का इंतजार कर रहे हैं.
ज़ी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक सीटेट परीक्षा की प्रोविजनल Answer Key तथा CTET Result 2023 जारी होने की तिथि निश्चित की जा चुकी है तथा जल्द ही अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म होने वाला है.
पहले जारी होगी प्रोविजनल Answer Key
सीबीएसई द्वारा पहले प्रोविजनल Answer Key जारी की जाएगी, जिस पर परीक्षार्थियों को ऑब्जेक्शन दर्ज करने का मौका दिया जाएगा, हालांकि अभ्यर्थियों को आपत्ति दर्ज करने के लिए प्रति प्रश्न ₹1000 शुल्क देना होगा. यदि अभ्यर्थी की आपत्ति सही पाई जाती है तो ऑब्जेक्शन शुल्क अभ्यर्थी को लौटा दिया जाएगा. प्रोविजनल Answer Key पर प्राप्त हुई सभी आपत्तियों का निराकरण सीबीएसई द्वारा गठित एक्सपर्ट टीम द्वारा किया जाएगा, जिसके पश्चात Final Answer Key तथा Result जारी होगा.
6 सप्ताह में आएगा रिजल्ट
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का परीक्षा परिणाम जारी होने में अमूमन 6 सप्ताह का समय लगता है, सीबीएसई की इस बार कोशिश है कि वे तय समय के भीतर परीक्षा परिणाम जारी कर दें. सूत्रों के मुताबिक सीटेट प्रोविजनल Answer Key अगले सप्ताह तक जारी हो जाएगी तो वही सीटेट परीक्षा का Result 21 मार्च 2023 तक अधिकारी वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी कर दिया जाएगा.
नॉर्मलाइजेशन को लेकर असमंजस में अभ्यर्थी
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) में शामिल हुए अभ्यर्थी नॉर्मलाइजेशन को लेकर असमंजस में है. आपको बता दें कि सीबीएसई द्वारा साल 2021 में पहली बार सीटेट परीक्षा ऑनलाइन सीबीटी मोड में आयोजित की थी. चूकी परीक्षा अलग-अलग दिन शिफ्ट में आयोजित की गई थी लिहाजा परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया अपनाई गई थी इस बार भी परीक्षा ऑनलाइन ही आयोजित हुई है ऐसे में नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया इस बार भी लागू होगी.
Read More: CTET परीक्षा क्वालीफाई होने के बाद इन स्कूलों में बन सकते हैं सरकारी शिक्षक!
CTET
CTET परीक्षा क्वालीफाई होने के बाद इन स्कूलों में बन सकते हैं सरकारी शिक्षक!

After Qualifying CTET Exam Career Options: CTET शिक्षण क्षेत्र में करियर बनाने के लिए भारत में एक प्रतिष्ठित परीक्षा है। यह उन उम्मीदवारों के बीच सबसे लोकप्रिय परीक्षा है, जो शिक्षण क्षेत्रों में अपना करियर विकसित करना चाहते हैं। तो उनके लिए यहां पर हम सीटेट परीक्षा में उत्तीर्ण होने के पश्चात अगले चरण की रणनीति पर चर्चा कर रहे हैं।
केंद्रीय शिक्षक पात्रता (CTET) सरकारी स्कूलों या सरकारी निकायों / संस्थानों द्वारा चलाए जा रहे स्कूलों में शिक्षक भर्ती के लिए पात्रता परीक्षाओं में से एक है। इस परीक्षा का आयोजन साल में दो बार सीबीएसई बोर्ड के द्वारा किया जाता है । इस वर्ष यह परीक्षा 28 दिसंबर 2022 से 7 फरवरी 2023 तक आयोजित की गई थी। जिसमें देशभर से लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए।
एक बार जब आप CTET परीक्षा उत्तीर्ण कर लेते हैं, तो आप केंद्र सरकार के स्कूलों जैसे केंद्रीय विद्यालय, DSSSB और नवोदय समिति स्कूलों में प्राथमिक शिक्षकों, TGT और PGT पदों के लिए आवेदन करने के पात्र हो जाते हैं।
केंद्रीय विद्यालय (KVS School Teacher)
केंद्रीय विद्यालय में सरकारी शिक्षक बनने का सपना हर किसी का होता है। वर्तमान समय में केंद्र सरकार के द्वारा 1248 केंद्रीय विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं। जिसमें शिक्षकों की भर्ती के लिए सीटेट परीक्षा क्वालीफाई होना अनिवार्य होता है।
जवाहर नवोदय विद्यालय (NVS School Teacher)
मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय जो कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986 के तहत शुरू किए गए थे। इन स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती हेतु लगभग हर वर्ष टीचिंग एवं नॉन टीचिंग भर्तियां निकाली जाती है। जिसमें टीजीटी पदों पर होने वाली भर्ती के लिए सीटेट परीक्षा क्वालिफाई होना अनिवार्य होता है। हालांकि पीजीटी तथा अन्य पदों के लिए नॉन सीटेट उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
यूपी सुपर टेट (Super TET Vacancy)
उत्तर प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती हेतु सुपर टेट परीक्षा आयोजित की जाती है जिसमें सी टेट सर्टिफिकेट प्राप्त उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाती है।
आर्मी पब्लिक स्कूल (Army Public School Teacher)
देश में 137 आर्मी पब्लिक स्कूल संचालित किए जा रहे हैं। जोकि आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी के द्वारा संचालित किए जा रहे हैं जिसमें लगभग हर वर्ष बड़ी संख्या में पीजीटी तथा टीजीटी एवं पीआरटी शिक्षकों की भर्ती की जाती है। जिसमें सीटेट परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को आवेदन करने का मौका मिलता है ।
DSSSB vacancy
दिल्ली के शासकीय विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती हेतु दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा शिक्षकों की भर्ती की जाती है। जिसमें टीजीटी तथा पीआरटी पदों पर भर्ती के लिए सीटेट परीक्षा पास अभ्यर्थियों को आवेदन करने का मौका प्राप्त होता है।
Read More:
CTET
UP Teacher Vacancy 2023: योगी सरकार का तोहफा, 51 हजार शिक्षक भर्ती जल्द, CTET-UPTET क्वालीफाई को मिलेगी एंट्री

UP Shikshak Bharti 2023 (UPDATED): उत्तर प्रदेश में लंबे समय से शिक्षक भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद (UPBEB) जल्द ही शिक्षक के 51 हजार से अधिक रिक्त पदों पर बंपर भर्ती निकालने वाला है. नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक लोकसभा चुनाव से पहले योगी सरकार प्रदेश में माध्यमिक व राजकीय विद्यालयों में रिक्त शिक्षकों के पदों पर भर्ती करने जा रही है.
इतने पदों पर होगी भर्ती
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बेसिक शिक्षा विभाग में टीजीटी/ पीजीटी शिक्षकों के लगभग 51 हजार से अधिक पद रिक्त हैं, इसके अलावा राजकीय विद्यालयों में शिक्षकों के 7 हजार 471 पद रिक्त हैं. तो वही बात करें प्रवक्ता तथा सहायक अध्यापकों के पदों कि तो बताया जा रहा है प्रवक्ता के 2115 जबकि सहायक अध्यापक के 5256 पद खाली हैं जिनपर भर्ती की जानी है.
CTET-UPTET पास कर सकेंगें आवेदन
उत्तर प्रदेश के प्राइमरी तथा अपर प्राइमरी सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती सुपर टेट परीक्षा (SUPER TET) के माध्यम से की जाती है, जिसका आयोजन उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड द्वारा किया जाता है. सुपर टेट परीक्षा में केवल वे अभ्यर्थी ही शामिल हो सकते हैं जिन्होंने यूपी टेट परीक्षा (Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test– UPTET) पास की हो. बहुत से अभ्यर्थियों के मन में यह सवाल भी रहता है कि क्या सीटेट परीक्षा क्वालीफाई अभ्यर्थी यूपी शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल हो सकते हैं?
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती परीक्षा यानी सुपर टेट में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री तथा टीचिंग ट्रेनिंग कोर्स (D.El.Ed, BTC, B.Ed. आदि) पास किया होना चाहिए साथ ही UPBEB द्वारा आयोजित यूपी टेट परीक्षा पास होना जरूरी है. इसके अलावा पेपर -1 के लिए सीटेट पास अभ्यर्थी भी सुपर टेट परीक्षा देने के पात्र होते हैं.
यदि बात करें आयु सीमा की तो न्यूनतम 21 वर्ष से लेकर अधिकतम 40 वर्ष की आयु वाले अभ्यर्थी सुपर टेट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं हालांकि उत्तर प्रदेश के मूल निवासी अभ्यर्थियों को कैटेगरी वाइज अधिकतम आयु में छूट का प्रावधान है अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ें.
इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर अपना आवेदन सबमिट कर सकते हैं. सीटेट परीक्षा पास करने पर उम्मीदवार सुपर टेट के साथ ही केंद्र सरकार द्वारा संचालित केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय तथा आर्मी पब्लिक स्कूल आदि में निकलने वाली शिक्षकों की भर्ती में भी शामिल हो सकते हैं.
कब आएगा यूपीटीईटी नोटिफ़िकेशन? (UPTET 2023 Notification Update)
उत्तर प्रदेश में शिक्षक बनने की चाह रखने वाले लाखों अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी यूपीटीईटी के नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे हैं नवीनतम मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपीटीईटी परीक्षा का नोटिफिकेशन फ़रवरी 2023 के अंतिम सप्ताह या मार्च के पहले सप्ताह तक जारी किया जा सकता है। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर आवेदन कर पाएंगे. जिसके बाद अप्रैल महीने में ऑनलाइन मोड में UPTET परीक्षा आयोजित की जाएगी.
अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी लगातार शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर विजिट करते रहें बता दें कि यूपीटीईटी परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी की उम्र 18 साल या उससे अधिक होनी चाहिए इसके साथ ही बैचलर डिग्री या समकक्ष डिप्लोमा होना जरूरी है।
Read More:
-
Results4 months ago
RRB Group D Result 2022: खुशखबरी! जारी होने वाला है रेलवे ग्रुप ड़ी रिज़ल्ट, इतना रह सकता है कट-ऑफ
-
Uncategorized3 years ago
UP Lekhpal Free ebook Download PDF
-
Uncategorized2 years ago
UP Lekhpal Exam 2021: ग्राम समाज और विकास के 50 महत्वपूर्ण प्रश्न
-
Uncategorized2 years ago
NCF-2005 Important Notes In Hindi || राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा 2005
-
CTET1 month ago
UP Teacher Vacancy 2023: योगी सरकार का तोहफा, 51 हजार शिक्षक भर्ती जल्द, CTET-UPTET क्वालीफाई को मिलेगी एंट्री
-
Syllabus2 years ago
Best Books for Army Public School (AWES) PGT/TGT/PRT Teacher Exam 2020
-
CTET3 months ago
CTET Exam: 28 व 29 दिसंबर परीक्षा में पूछे गये थे, जीन पियाजे सिद्धांत से सवाल, यहाँ पढ़ें
-
Hindi Pedagogy3 years ago
Hindi Pedagogy For CTET,MP TET, UPTET Exams