CTET 2021: सीटेट एग्ज़ाम में ‘EVS’ से पूछे जा रहे है इस तरह के सवाल, अभी देखें- 15 सम्भावित प्रश्न
CTET 2021: (EVS Expected Questions for CTET Exam) सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 16 दिसंबर से सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट की परीक्षाएं शुरू कर दी है शेड्यूल के अनुसार सीटेट परीक्षा 16 दिसंबर 2021 से 13 जनवरी 2022 तक चलने वाली है परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जा रही है. यहां हम सीटेट पेपर–1 में शामिल होने जा रहे उम्मीदवारों के लिए पर्यावरण अध्ययन (EVS) के कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल शेयर कर रहे हैं जो परीक्षा की आगामी सिफ्टों में पूछे जा सकते हैं. इसलिए यदि आप सीटेट परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो नीचे दिए गए पर्यावरण अध्ययन के इन सवालों को एक नजर जरूर पढ़ लें
पर्यावरण अध्ययन- EVS महत्वपूर्ण प्रश्न- EVS Expected Quesitons for CTET 2021 Paper -1
प्रश्न-1. पारिस्थितिकी तंत्र का उदाहरण है?
(a) मृदा
(b) जल
(c) तालाब
(d) वायु
उत्तर : (c)
प्रश्न-2. निम्न में से किस विधि का उपयोग खाद्य पदार्थों को संरक्षित करने के लिए नहीं किया जाता है?
(a) कनस्तर बंदी
(b) हिमीकरण
(c) दहन
(d) खार
उत्तर: (b)
प्रश्न-3 थेवा कला क्या है?
(a) सोने का उपयोग करके कांच पर चित्रकारी
(b) दीवारों पर चित्र