CTET/UPTET 2022 English Pedagogy Practice Paper for Paper 1 & 2: एग्ज़ाम के बचे हुए दिनों में इन सवालों के जवाब देकर चेक करें, अपनी तैयारी का लेबल
CTET/UPTET 2022 English Pedagogy Expected Questions: सीटेट तथा यूपीटेट देश की दो बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल हैं शिक्षक बनने की इच्छा रखने वाले लाखों अभ्यर्थी हर वर्ष इन दोनों शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होते हैं इस वर्ष सीटेट परीक्षा 16 दिसंबर से 13 जनवरी 2022 तक आयोजित की जा रही है जबकि यूपी टेट परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी 2022 को दो शिफ़्टों में किया जाएगा. यदि आप भी इन शिक्षक पात्रता परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं
सीटेट तथा यूपी टेट परीक्षा में सिर्फ पास होना ही नौकरी प्राप्त करने की गारंटी नहीं है नौकरी में अपना स्थान पक्का करने के लिए आपको अच्छे अंको से पास होना बेहद जरूरी है और परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने के लिए आपको सभी सब्जेक्ट पर अच्छी पकड़ बनाना आवश्यक है। यहां हम इन दोनों परीक्षाओं में पूछे जाने वाले इंग्लिश पेडगॉजी के कुछ संभावित सवाल शेयर कर रहे हैं। ये सवाल पिछली परीक्षाओं में भी कई बार पूछे जा चुके हैं ऐसे में इन महत्वपूर्ण प्रश्नों को परीक्षा में शामिल होने से पहले आपको जरुर पढ़ लेना चाहिए।
परीक्षा में पूछे जा सकते हैं इंग्लिश पेडगॉजी के यह सवाल– CTET/UPTET 2021 English Pedagogy Important Questions for Paper 1 and Paper 2
1. The main purpose of formative evaluation is to –
a. Improve students learning
b. Assign grades to the students
c. Determine students for overall performance in a course
d. To evaluate students learning at the end of a year
Ans- (a)
2. In CLT
a. The focus is on meaningful communication and not on the structure-
b. Students are given tasks to accomplish using language instead of studying the language
c. The target language as a vehicle for communication is not only the object of study
d. All the above
Ans- (a)
3. Communicative competence includes–
a. Knowledge of grammar and vocabulary of the language
b. Knowledge of how to hold a conversation
c. Knowing how to use and respond to different types of speech acts such as request apologies thanks and suggestions