Site icon Education Gyan

CTET Exam Analysis 2021 Paper 2 : परीक्षा की दूरी पाली में पूछे गए सवाल, यहाँ देखें परीक्षा का सटीक विश्लेषण

CTET Exam Analysis 2021 Paper 2: (20 December 2021 Second Shift) केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा सीटेट परीक्षा 16 दिसंबर से आयोजित की जा रही है यह परीक्षा अलग-अलग दिन 2 Shift में आयोजित हो रही है जो कि 13 जनवरी 2022 तक चलेगी. यहां हम आज 20 दिसंबर 2021 की दूसरी शिफ्ट में पूछे गए सवालों तथा परीक्षा का सटीक विश्लेषण शेयर कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- CTET Exam Analysis 2021- (शिफ़्ट 1) 20 दिसंबर 2021 सीटीईटी पेपर 1 जाने! कैसा रहा पेपर

सीटेट पेपर 2 में 150 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए थे जिन्हें हल करने के लिए उम्मीदवार को 150 मिनट का समय दिया गया था. परीक्षा में शामिल हुए  उम्मीदवारों के अनुसार परीक्षा का स्तर मॉडरेट टू डिफ़िकल्ट लेवल का था. हमेशा की तरह इस बार भी सीटेट परीक्षा में “बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र” से समावेशी शिक्षा, जीन पियाजे के सिद्धांत, वाइगोत्सकी का सिद्धांत तथा बुद्धि के सिद्धांत पर आधारित कई सवाल पूछे गए थे लैंग्वेज वन के अंतर्गत हिंदी, संस्कृत के सवाल सरल थे. परीक्षा में पूछे गए अधिकांश सवाल कांसेप्ट पर आधारित  पूछे गए थे.

20 दिसंबर 2021 सीटीईटी पेपर 2 -CTET Exam Analysis 2021

परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों के फीडबैक के आधार पर नीचे सीटेट पेपर 2 के सभी विषयों  से पूछे गए सवालों का कठिनाई स्तर बताया गया है। 

SubjectDifficulty level
CDPModerate
HindiEasy
EnglishModerate
SanskritEasy to moderate
MathematicsModerate 
ScienceEasy
Social Studies/Social SciencesModerate 

आज 20 दिसम्बर 2021 को CTET पेपर-2 में इन टॉपिक्स से पूछे गए थे सवाल- CTET Exam Analysis 2021 Paper 2

CDP – Child development and pedagogy

जेंडर बेस्ड , लैंगिक रूढ़िवादिता से संबंधित

समावेशी शिक्षा

वाइगोत्सकी ,स्कैफोल्डिंग से संबंधित

पियाजे की विकासात्मक अवस्था से संबंधित 

बुद्धि के सिद्धांत

कोहलवर्ग

लर्निंग डिसेबिलिटी

बहु सांस्कृतिक शिक्षा से संबंधित

सृजनात्मक चिंतन से संबंधित

SST-

संसद में आरक्षण से संबंधित सवाल

संविधान प्रस्तावना से तीन से चार प्रश्न

भूमध्यसागरीय वनस्पति से संबंधित

ओजोन परत से संबंधित

Mathematics

पेडगॉजी में कथन से संबंधित सवाल

रोंबस का एरिया

पॉलीगोनल से दो से तीन सवाल

बेन – हिले

अलजेब्रा

More Questions Update soon… Please stay with us

ये भी पढ़ें…

Crack CTET 2021: हिंदी पेडगॉजी के इन सवालों के उत्तर देकर, चेक करें अपनी तैयारी का लेवल

CTET 2021 प्रैक्टिस सेट: Science, सीटेट परीक्षा मे पूछे जा रहे है ये सवाल, अभी पढ़ें

सीटीईटी सहित सभी TET परीक्षा की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे Social Media Handle को फॉलो जरूर करें-

Exit mobile version