[28 Dec. Shift 2] CTET 2021 Exam Analysis: आज की दूसरी शिफ्ट मे पूछे गए थे मॉडरेट श्रेणी के सवाल, यहाँ देखें परीक्षा का सटीक विश्लेषण

CTET Exam Analysis 28 December 2021 PAPER 2 (Shift-2): सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 16 दिसंबर 2021 से आयोजित की जा रही है, यह परीक्षा 13 जनवरी 2022 तक चलेगी। अब तक सीटेट परीक्षा की कई शिफ्ट आयोजित की जा चुकी है तथा कई शिफ्ट की परीक्षाएं होना अभी बाकी है।

आज 28 दिसंबर 2021 की दूसरी शिफ्ट की परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित की गई। जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा आगामी शिफ्ट में होनी है उनके लिए यहां हम आज की शिफ्ट में शामिल अभ्यर्थियों द्वारा दिए गए फीडबैक के आधार पर परीक्षा का सटीक विश्लेषण करेंगे तथा परीक्षार्थियों बताए गए किए गए स्मृति आधारित सवाल भी शेयर कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- [28 Dec. Shift 1] CTET 2021 Exam Analysis: बेहद आसान रहा आज का पेपर, यहाँ देखें परीक्षा का सटीक विश्लेषण

सीटेट पेपर 2 में 150 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए थे जिन्हें हल करने के लिए उम्मीदवार को 150 मिनट का समय दिया गया था। आज सीटीईटी पेपर 2 में शामिल अभ्यर्थियों ने बताया कि परीक्षा में 70 से 80 फ़ीसदी सवाल इजी टू मॉडरेट श्रेणी के पूछे गए थे। 150 प्रश्नों में से 110 से 120 प्रश्न आसानी से करने योग्य थे। बाल विकास शिक्षा शास्त्र के अंतर्गत पिछली शिफ़्टों की तरह इस शिफ्ट में भी नई शिक्षा नीति पर आधारित एक से दो प्रश्न पूछे गए थे। इसके अलावा  हावर्ड गार्डनर, जीन पियाजे, कोहलबर्ग, वाइगोत्सकी के सिद्धांत पर आधारित सवाल भी पूछे गए। हिंदी तथा संस्कृत भाषा के अंतर्गत पूछे गए सवाल काफी आसान थे। आज गणित के सवालों का स्तर मॉडरेट लेवल का रहा। पेपर में पूछे गए सभी सवाल पाठ्यक्रम पर आधारित थे कोई भी प्रश्न पाठ्यक्रम से बाहर नहीं पूछा गया था। पेपर 1 & 2 शामिल अभ्यर्थियों द्वारा बताया गया कि पिछली शिफ्ट के मुकाबले इस शिफ्ट के सवाल काफी आसान लगे।

[28 दिसंबर 2021] सीटीईटी पेपर 2 – CTET Exam Analysis 28 December 2021 – Shift 2 (PAPER 2)

परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों के फीडबैक के आधार पर नीचे सीटेट पेपर 2 के सभी विषयों  से पूछे गए सवालों का कठिनाई स्तर बताया गया है। 

SubjectDifficulty level
CDPModerate 
HindiEasy 
EnglishModerate
SanskritEasy
MathsEasy 
SSTModerate 
ScienceModerate 

आज 28 दिसम्बर 2021 को CTET पेपर-2 में पूछे गए सवाल- Today Asked Questions- CTET 28 Dec 2021 Shift 2

CDP- Child Development and Pedagogy

  • कोहलबर्ग के सिद्धांत से संबंधित प्रश्न
  • नई शिक्षा नीति से सवाल
  • ग्रोथ और डेवलपमेंट से भी प्रश्न पूछे गए
  • पढ़ने के कौशल से संबंधित प्रश्न
  • प्याजे के संज्ञानात्मक विकास से संबंधित प्रश्न

SST- Social Science

  • इंडियन ओसियन का आकार क्या है
  • शुद्र ग्रह से संबंधित सवाल
  • सोनार सिस्टम क्या है इससे संबंधित सवाल
  • अनुच्छेद 39a से संबंधित प्रश्न
  • लोकसभा तथा संसद के अंगों से संबंधित सवाल
  • हिंदू उत्तराधिकार संशोधन विधेयक से संबंधित सवाल

Mathematics

  • नंबर सिस्टम से प्रश्न
  • वेन हिले की ज्यामिति संरचना से संबंधित सवाल
  • ELPS थ्योरी पर आधारित सवाल
  • लाभ हानि तथा भट्टे पर आधारित प्रश्न
  • फ्रेक्शन से संबंधित सवाल

Hindi- Language

  • संधि तथा समाज से प्रश्न
  • उपसर्ग तथा प्रत्यय से संबंधित प्रश्न
  • मातृहंता  मैं कौन सा समास है
  • वन का पर्यायवाची क्या है
  • विभक्ति से सवाल
  • पेडागोजी तथा गद्यांश के सवाल
  • उपसर्ग तथा प्रत्यय से संबंधित प्रश्न

नोट- (आज खराब मौसम तथा वर्षा होने के कारण हमारी टीम कुछ ही परीक्षार्थियों का फीडबैक ले पाई जिस कारण इस दूसरी शिफ्ट के कुछ ही सवाल यहा शेअर किए गए है, बाकी के सवाल जल्द ही अपडेट किए जाएंगे) More Questions Update soon… Please stay with us

ये भी पढ़ें…

[27 Dec. Shift 2] CTET 2021 Exam Analysis: अभ्यर्थियों ने कहा आसान था पेपर, यहाँ देखें पूछे गए सवाल

[27 Dec. Shift 1] CTET 2021 Exam Analysis: अब परीक्षा में पूछे जा रहे है कठिन सवाल, यहाँ देखें परीक्षा का सटीक विश्लेषण

सीटीईटी सहित सभी TET परीक्षा की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे Social Media Handle को फॉलो जरूर करें-

Leave a Comment