CTET July 2022 Sanskrit Practice Set: सीटीईटी परीक्षा में पूछे जा चुके है ये सवाल, अभी पढ़ें
CTET July 2022 Sanskrit Practice Set: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा वर्ष में दो बार आयोजित की जाने वाली सीटेट परीक्षा का नोटिफिकेशन जल्द ही जारी होने वाला है। शिक्षक बनने की इच्छा रखने वाले लाखों अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे। हाल ही में सीबीएसई द्वारा दिसंबर-जनवरी में आयोजित सीटेट परीक्षा परिणाम 9 मार्च 2022 को जारी किए गए हैं। नवीनतम प्राप्त जानकारी के अनुसार बोर्ड द्वारा सीटीईटी जुलाई सेशन का नोटिफिकेशन अप्रैल के अंतिम सप्ताह तक जारी किया जा सकता है यदि आप भी सीटेट परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं।
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए हम रोजाना सभी महत्वपूर्ण टॉपिक पर प्रैक्टिस क्वेश्चन तथा अध्ययन नोट्स लेकर आ रहे हैं और इसी श्रंखला में आज हम “संस्कृत भाषा” के कुछ बेहद महत्वपूर्ण प्रश्न शेयर कर रहे हैं जो विगत सीटेट परीक्षा में पूछे जा चुके हैं इन सवालों का अध्ययन आपको परीक्षा में पूछे जाने वाले सवालों के पैटर्न को समझने में मदद करेगा।
पिछली सीटीईटी परीक्षा में पूछे जा चुके है संस्कृत भाषा के ये सवाल- CTET 2022 Sanskrit Practice MCQ Test
प्रश्न- बालस्य भाषाधिग्रहणे अधस्तनेषु कस्य भूमिका सर्वतो महत्त्वपूर्णा ?
(a) परिवारस्य
(c) प्रसारमाध्यमस्य
(b) विद्यालयस्य
(d) शिक्षकस्य
Ans-a
प्रश्न- व्याकरणनियमानां कण्ठस्थीकरणम् …………. पद्धतेः केन्द्रम्- अस्ति ।
(a) प्रत्यक्षपद्धतिः
(b) व्याकरणानुवादपद्धतिः
(d) संरचनात्मकोपागमः
(c) साहजिकोपागमः
Ans- b
प्रश्न- भाषायाः अधिगमस्य कृते किं न महत्त्वपूर्णम् ?
(a) आत्मविश्वासः
(c) अनुवाद:
(b) अधिगमं प्रति प्रवृत्तिः