CTET 2022: ‘हिंदी पेडगॉजी’ के इन सवालों से करें सीटेट परीक्षा की उत्तम तैयारी!
CTET Hindi Pedagogy Mock Test: सीटेट परीक्षा की 16वे संस्करण का आयोजन दिसंबर माह से जनवरी माह के बीच में देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है। इस परीक्षा में 30 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे। ऐसे में अभ्यर्थियों के मध्य कड़ी प्रतिस्पर्धा होने वाली है , ऐसे में अभ्यर्थियों को परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए चाहिए कि वह सही रणनीति के साथ अपनी तैयारी करें । ताकि परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त हो सके। यहां पर हम हिंदी भाषा शिक्षण शास्त्र पर आधारित मॉक टेस्ट इस आर्टिकल में आपके साथ शेयर कर रहे हैं। जिसका अभ्यास आपको परीक्षा में बेहतर परिणाम दिलाने में मददगार साबित होगा।
परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है हिंदी शिक्षण शास्त्र के यह 15 प्रश्न—Hindi Pedagogy objective Questions For CTET Exam 2022
1. निम्नलिखित में से कौन-सा भाषा के विषय में सत्य नहीं है?
1. प्रत्येक भाषा की लिपि होती है
2. भाषा के लिए लिपि आवश्यक नहीं है
3. प्रत्येक भाषा का व्याकरण होता है
4. भाषा प्राथमिक रूप से मौखिक है
Ans- 1
2. भाषा विकास के सम्बन्ध में कौन-सा कथन सही नहीं है?
1. भाषा विकास व्यक्ति निरपेक्ष है
2. बड़ों का सम्पर्क भाषा विकास की गति को तीव्र कर देता है
3. भाषा विकास व्यक्ति सापेक्ष है
4. प्रारम्भिक भाषायी परिवेश की समृद्धता भाषायी विकास में सहायक होती है।
Ans- 1
3. ‘भाषा के साथ संलग्नता’ से क्या आशय है?
1. शिक्षार्थी भाषा के नियम सीखते हैं।
2. अध्यापक भाषा अधिगम के लिए शिक्षार्थियों के साथ काम करते हैं।
3. शिक्षार्थी शब्दों और वाक्यों का अर्थ समझे बगैर उन्हें डिकोड करते हैं।
4. शिक्षार्थी भिन्न-भिन्न उद्देश्यों के लिए भाषा का प्रयोग करते और सीखते हैं।