CTET MCQ on Intelligence: 29 दिसंबर से शुरू होगी सीटेट परीक्षा पूछे जा सकते हैं ‘बुद्धि’ के सिद्धांत पर आधारित कुछ ऐसे प्रश्न!
MCQ on Intelligence For CTET Exam: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के द्वारा आयोजित की जाने वाली सीटेट परीक्षा का आयोजन दिसंबर से जनवरी 2023 तक ऑनलाइन मोड में किया जाएगा। जिसके एडमिट कार्ड जल्द ही बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे। देखा जाए तो परीक्षा में महज कुछ ही दिनों का समय शेष रह गया है। ऐसे में अभ्यर्थियों को अब अधिक से अधिक प्रैक्टिस सेट का अभ्यास परीक्षा में बेहतर परिणाम दिला सकता है। यहां पर हम नवीनतम परीक्षा पैटर्न के आधार पर नियमित रूप से प्रैक्टिस सेट शेयर करते आ रहे हैं।
इसी श्रंखला में आज हम मनोविज्ञान के अंतर्गत बुद्धि पर आधारित प्रैक्टिस सेट आपके साथ शेयर कर रहे हैं। जो की परीक्षा की दृष्टि से बेहद ही महत्वपूर्ण है। इस टॉपिक से परीक्षा में एक से दो प्रश्न हमेशा से पूछे जाते रहे हैं। ऐसे में अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह इन प्रश्नों का अध्ययन परीक्षा से पूर्व एक बार अवश्य कर लें।
परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है बुद्धि पर आधारित यह 15 सवाल—CTET Exam Important MCQ on Intelligence
1. Wisdom includes/ बुद्धि में शामिल है –
(a) Ability of a person to give innovative/original answers to problems/ समस्याओं के नवीन / मौलिक उत्तर देने के लिए एक व्यक्ति की क्षमता
(b) Ability to give only one answer to a particular question /किसी प्रश्न विशेष का एक ही उत्तर देने की योग्यता
(c) The set of abilities that help a person to learn./योग्यताओं का समूह जो व्यक्ति को सीखने में मदद करता है।
(d) permanent change in behavior as a result of experience/अनुभव के परिणामस्वरूप व्यवहार में स्थायी परिवर्तन
Ans- c
2. Howard Gardner’s theory of multiple intelligences suggests that/हॉवर्ड गार्डनर का बहुबुद्धि सिद्धांत सुझाता है कि
(a) The teacher should take multiple intelligences as a framework for teaching the subject through alternative methods/शिक्षक को चाहिए कि विषयवस्तु को वैकल्पिक विधियों से पढ़ाने के लिए बहुबुद्धियों को एक रूपरेखा की तरह ग्रहण करे। .
(b) Efficiency is luck and does not change within a period /क्षमता भाग्य है और एक अवधि के भीतर नहीं बदलती
(c) Every child should be taught each subject in eight different ways so that all ‘intellects’ re developed /हर बच्चे को प्रत्येक विषय आठ भिन्न तरीकों से पढाया जाना चाहिए ताकि सभी बुद्धियाँ विकसित हों
(d) Intelligence can be determined only by the IQ test./बुद्धि को केवल बुद्धिलब्धि (IQ) परीक्षा से ही निर्धारित किया जा सकता है।
Ans- a
3. The principle of multiple intelligence states that/ एकाधिक बुद्धिमानी का सिद्धांत कहता है कि –
(a) Intelligence can be increased by effective teaching/ प्रभावी अध्यापन के द्वारा बुद्धि बढ़ाई जा सकती है
(b) intelligence can be increased rapidly/ बुद्धि तेजी से बढ़ाई जा सकती है
(c) Intelligence can be of many types. / बुद्धि कई प्रकार की हो सकती है।