[31 Dec. Shift 2] CTET Exam Analysis 2021: आज दूसरी शिफ्ट की परीक्षा मे पूछे गए सवाल, यहाँ देखें परीक्षा का सटीक विश्लेषण

CTET Exam Analysis 31 December 2021 PAPER 2 (Shift-2): केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित की जाने वाली सीटेट परीक्षा की शुरुआत 16 दिसंबर से हो चुकी है, यह परीक्षा 13 जनवरी 2022 तक चलेगी। इस बार सीबीएसई द्वारा परीक्षा CTET परीक्षा ऑनलाइन सीबीटी मोड में आयोजित की जा रही है  अब तक सीटेट एग्जाम के कई शिफ्ट की परीक्षा ली जा चुकी है जबकि कई सिर्फ की परीक्षा होना अभी बाकी है। 

आज 31 दिसंबर 2021 की दूसरी शिफ्ट की परीक्षा का आयोजन सफलतापूर्वक किया जा चुका है यहां हम आज दूसरी शिफ्ट के पेपर-2 मे सम्मिलित हुए अभ्यर्थियों द्वारा दिए गए फीडबैक के आधार पर परीक्षा का सटीक विश्लेषण करेंगे इसके साथ ही अभ्यर्थियों द्वारा हमें बताए गए स्मृति आधारित सवाल भी यह शेयर  कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- [31 Dec. Shift 1] CTET 2021 Exam Analysis: बेहद आसान रहा आज का पेपर, यहाँ देखें परीक्षा का सटीक विश्लेषण

सीबीएसई द्वारा आज 31 दिसंबर को दूसरे शिफ्ट की परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित की गई परीक्षा छूटने के बाद परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों द्वारा बताया गया कि परीक्षा में सवाल ईजी टू  मॉडरेट लेवल के सवाल पूछे गए थे।150 प्रश्नों में से 115 से 130 सवाल ईजी टू मॉडरेट श्रेणी के थे। बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र (CDP) के अंतर्गत आज नई शिक्षा नीति 2020, हावर्ड गार्डनर, आरटीई एक्ट 2009, वाइगोत्सकी तथा कोहलवर्ग सिद्धांत से सवाल पूछे गए। हिंदी अंग्रेजी तथा संस्कृत भाषा के सवाल काफी आसान थे, गणित में पेडागोजी के सवाल मॉडरेट लेवल के पूछे गए थे। इसके अलावा  एसएसटी में संविधान के अनुच्छेद, मौलिक अधिकार अधिकारों से संबंधित सवाल आए थे। परीक्षा में सभी सवाल पाठ्यक्रम से ही पूछे गए थे ऐसा कोई प्रश्न नहीं था जो पाठ्यक्रम से बाहर हो आज के पेपर में 75 से 80% प्रश्न गुड अटेम्प्ट श्रेणी के थे।

[31 दिसंबर 2021] सीटीईटी पेपर 2 – CTET Exam Analysis 31 December 2021 – Shift 2 (PAPER 2)

परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों के फीडबैक के आधार पर नीचे सीटेट पेपर 2 के सभी विषयों  से पूछे गए सवालों का कठिनाई स्तर बताया गया है। 

Subject NameGood AttemptDifficulty Level
CDP (Child Development & Pedagogy)25-28Easy
Hindi Language24-28Moderate
English Language22-26Easy
Sanskrit Language23-28Easy
Social Studies20-25Easy
Mathematics & Science22-28Moderate
Overall Average Score 115-130Easy to Moderate

आज 31 दिसम्बर 2021 को CTET पेपर-2 में पूछे गए सवाल- Today Asked Questions- CTET 31 Dec 2021 Shift 2

CDP- Child Development and Pedagogy

  • नई शिक्षा नीति 2020 से प्रश्न पूछे गए
  • कोलबर्ग के नैतिक विकास के सिद्धांत से भी प्रश्न
  • पियाजे के सिद्धांत से भी सवाल पूछे गए
  • वाइगोत्सकी के सिद्धांत से जेपीडी और स्केपफोल्डिंग पर आधारित प्रश्न पूछे गए
  • RTE एक्ट 2009 से भी प्रश्न पूछे गए
  • समावेशी शिक्षा से भी प्रश्न पूछे गए
  • मूल्यांकन और आकलन पर आधारित प्रश्न भी परीक्षा में थे
  • हावर्ड गार्डनर के सिद्धांत पर आधारित प्रश्न पूछे गए

SST- Social Science

  • संविधान में अनुच्छेद को लेकर सवाल पूछे गए
  • वायुमंडल से भी सवाल पूछा गया
  • लद्दाख का कौन सा क्षेत्र है जो पर्वतीय समतल है
  • मौलिक अधिकार से भी प्रश्न पूछे गए
  • पेडागोजी से अधिक सवाल थे

Hindi- Language

  • गद्यांश परिवार पर आधारित था
  • पद्यांश में दोहा दिया गया था
  • एक समानार्थी शब्द पूछा गया
  • पेडगॉजी में नई शिक्षा नीति के 3 सवाल और ncf-2005 से भी 1 प्रश्न पूछा गया

More Questions Update soon… Please stay with us

ये भी पढ़ें…

[30 Dec. Shift 2] CTET 2021 Exam Analysis: कैसी रही सीटेट दूसरी शिफ्ट की परीक्षा? यहाँ देखें पूछे गए सवाल

सीटीईटी सहित सभी TET परीक्षा की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे Social Media Handle को फॉलो जरूर करें-

Leave a Comment