[30 Dec. Shift 2] CTET 2021 Exam Analysis: कैसी रही सीटेट दूसरी शिफ्ट की परीक्षा? यहाँ देखें पूछे गए सवाल

CTET Exam Analysis 30 December 2021 PAPER 2 (Shift-2):  केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) का आयोजन 16 दिसंबर 2021 से रोजाना दो शिफ़्ट में किया जा रहा है, यह परीक्षा 13 जनवरी 2022 तक चलेगी. आज 30 दिसंबर की दूसरी शिफ्ट की परीक्षा का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया. जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा आगामी शिफ्ट में होनी है उनके लिए यहां परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों द्वारा दिए गए फीडबैक के आधार पर परीक्षा का एनालिसिस तथा अभ्यर्थियों द्वारा शेयर किए गए स्मृति आधारित सवाल लेकर आए हैं.

ये भी पढ़ें- [30 Dec. Shift 1] CTET 2021 Exam Analysis: अभ्यर्थियों ने कहा आसान था आज का पेपर, यहाँ देखें परीक्षा का सटीक विश्लेषण

आज 30 दिसंबर को सीटेट परीक्षा की दूसरी शिफ्ट में शामिल हुए अभ्यर्थियों द्वारा बताया गया कि आज का पेपर मॉडरेट लेवल का था. पिछली शिफ्ट की तरह इस शिफ्ट में भी ‘बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र’ (CDP) के अंतर्गत जीन पियाजे के सिद्धांत, वाइगोत्सकी, कोहलवर्ग, NCF-2005, समावेशी-शिक्षा से सवाल पूछे गए थे. सीडीपी से आज कुछ चुनिंदा टॉपिक्स से ही 3 से 4 सवाल पूछे गए थे जबकि ज्यादा टॉपिक्स को कवर नहीं किया गया था.  कुछ परीक्षार्थियों द्वारा बताया गया कि इंग्लिश लैंग्वेज में पूछे गए पैसेज के सवाल थोड़े कठिन थे याने पैसेज से सीधे-सीधे सवाल नहीं पूछे गए थें. गणित के सवाल काफी आसान थे जिनमें प्रायिकता, ज्यामिति, मध्य तथा माधिका से संबंधित प्रश्न पूछे गए तथा गणित पेडागोजी के सवाल काफी आसान थे. हिंदी और संस्कृत के सवाल आसानी से करने योग्य थे. कुल मिलाकर आज पेपर 2 में सभी सवाल पाठ्यक्रम के अंतर्गत ही पूछे गए थे जिसमें 100 से 110 प्रश्न आसानी से करने योग्य थे.

[30 दिसंबर 2021] सीटीईटी पेपर 2 CTET Exam Analysis 30 December 2021 PAPER 2

परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों के फीडबैक के आधार पर नीचे सीटेट पेपर 2 के सभी विषयों  से पूछे गए सवालों का कठिनाई स्तर बताया गया है। 

SubjectDifficulty level
CDPEasy
HindiEasy 
EnglishModerate
SanskritModerate 
MathsEasy 
SSTEasy
ScienceEasy

आज 30 दिसम्बर 2021 को CTET पेपर-2 में पूछे गए सवाल- Today Asked Questions- CTET 30 Dec 2021 Shift 2

CDP- Child Development and Pedagogy

  • वाइगोत्सकी सिद्धांत से reciprocal teaching से प्रश्न पूछा गया
  • पियाजे की फोर्थ स्टेज से सवाल पूछा गया
  • कोहलबर्ग के सिद्धांत से लेबल और स्टेज को लेकर प्रश्न पूछे गए
  • समावेशी शिक्षा से प्रश्न पूछे गए
  • ncf-2005 के अंतर्गत बच्चों को कैसे पढ़ाना है से संबंधित  एक प्रश्न पूछा गया
  • प्रोग्रेसिव एजुकेशन से भी प्रश्न पूछा गया
  • हावर्ड गार्डनर की थ्योरी से भी सवाल पूछे गए

Science

  • यूकैरियोटिक और प्रोकैरियोटिक सेल से प्रश्न पूछा गया
  • WBC और  RBC  Blood सेल से सवाल पूछा गया
  • पेडागोजी में कथन से संबंधित प्रश्न अधिक पूछे गए
  • कोशिका से भी प्रश्न पूछा गया

SST- Social Science

  • सरकार के स्तर पूछे गए
  • बौद्ध धर्म के आलोचक कौन हैं
  • स्वतंत्रता हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है किसने कहा
  • कार्यपालिका और न्यायपालिका विधायिका से प्रश्न पूछा गया
  • त्रिपक्षीय संघर्ष को लेकर प्रश्न पूछा गया
  • तबारिक को लेकर भी प्रश्न पूछा गया
  • सिक्किम अरुणाचल प्रदेश से प्रश्न पूछे गए
  • कर्क रेखा किन राज्यों से गुजरती है
  • अकबर मुगल काल से प्रश्न पूछे गए

Mathematics

  • Linear algebra 5 सवाल पूछे गए जिसमें 2 सवाल पॉलिनॉमियल के थे
  • प्रायिकता से भी सवाल पूछे गए
  • अर्थमैटिक एक सवाल पूछा गया
  • माध्य माध्यिका और बहुलक से भी प्रश्न पूछा गया
  • जमेट्री से 3 से 4 सवाल पूछे गए
  • यूलर फॉर्मूला फॉर बेस्ट सवाल भी पूछे गए

English- Language

  • एक पैसेज पूछा गया जिसमें 11 क्वेश्चन थे
  • पोयम से 4 क्वेश्चन पूछे गए
  • पेडगॉजी के क्वेश्चन लॉजिकल थे
  • फिगर ऑफ स्पीच से 2 सवाल पूछे गए
  • Synonyms भी पूछा गया

Hindi- Language

  • गंधाश नीम के पेड़ पर आधारित था जिससे 6 से 7 सवाल पूछे गए
  • पर्यायवाची शब्द भी पूछा गया
  • पेडागोजी के अंतर्गत शिक्षण विधि से लेकर सवाल पूछे गए

More Questions Update soon… Please stay with us

ये भी पढ़ें…

CTET 2021 Vygotsky Theory: सीटेट परीक्षा में पूछे जा रहे है यहाँ से सवाल, इन 10 सम्भावित प्रश्नो को ज़रूर पढ़ लें

CTET 2021 Lawrence Kohlberg Theory: सीटेट परीक्षा में पूछे जा रहे है यहाँ से सवाल, इन 10 सम्भावित प्रश्नो को ज़रूर पढ़ लें

सीटीईटी सहित सभी TET परीक्षा की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे Social Media Handle को फॉलो जरूर करें-

Leave a Comment