Site icon Education Gyan

[30 Dec. Shift 1] CTET 2021 Exam Analysis: अभ्यर्थियों ने कहा आसान था आज का पेपर, यहाँ देखें परीक्षा का सटीक विश्लेषण

Today CTET Exam Analysis 30 December 2021: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET)16 दिसंबर ऑनलाइन सीबीटी मोड में ली जा रही है जोकि 13 जनवरी 2022 तक चलेगी आज 30 दिसंबर की पहली शिफ्ट की परीक्षा आयोजित हो चुकी है अब जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा आगामी शिफ्ट में होनी है उनके लिए यहां हम परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों द्वारा दिए गए फीडबैक के आधार पर परीक्षा का एनालिसिस तथा स्मृति आधारित सवाल शेयर कर रहे हैं.

आज सीटेट परीक्षा की पहली शिफ्ट छूटने के बाद परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों द्वारा बताया गया कि आज का पेपर ईजी टू मॉडरेट रहा. पिछली शिफ़्ट की तरह आज की शिफ्ट में भी ‘बाल विकास शिक्षा शास्त्र’ के अंतर्गत जीन पियाजे, कोहलवर्ग, गार्डनर, वाइगोत्सकी सिद्धांत पर आधारित बेहद आसान सवाल पूछे गए थे. पर्यावरण अध्ययन (ईवीएस) से रेड डाटा बुक, मानचित्र आधारित प्रश्न, असम के नृत्य, समुद्री तटों से लगे हुए राज्यों से संबंधित सवाल आए थे. इसके साथ ही बछेंद्री पाल से सम्बंधित प्रश्न तथा अबू धाबी से संबंधित प्रश्न थे. हिंदी, अंग्रेजी तथा संस्कृत भाषा के सवाल आसान थे परंतु पेडागोजी के सवाल घुमा फिरा कर पूछे गए थे, जिन्हें हल करने में थोड़ा अधिक समय लगा. कुछ परीक्षार्थियों द्वारा बताया गया कि गणित के सवाल आसान थे परंतु गणित पेडागोजी के सवाल थोड़े कठिन थे. हिंदी, अंग्रेज़ी व संस्कृत के गद्यांश आसान थे जिनके उत्तर देने में कोई समस्या नहीं हुई.

CTET Exam Analysis 30 December 2021 – Shift 1 (PAPER 1)

परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों के फीडबैक के आधार पर नीचे CTET Paper 1 के सभी विषयों से पूछे गए सवालों का कठिनाई स्तर बताया गया है। 

SubjectDifficulty level
CDPEasy
HindiEasy
EnglishModerate
SanskritEasy
MathsEasy
EVSModerate

यहाँ देखें! 30 दिसम्बर 2021 को CTET पेपर-1 में पूछे गए सवाल- CTET Exam Analysis 30 December 2021, SHIFT-1

CDP- Child development and pedagogy

EVS- Environmental Studies (पर्यावरण अध्ययन)

Mathematics -(गणित)

English Language

More Questions Update soon… Please stay with us

ये भी पढ़ें…

सीटीईटी सहित सभी TET परीक्षा की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे Social Media Handle को फॉलो जरूर करें-

Exit mobile version