[27 Dec. Shift 2] CTET 2021 Exam Analysis: अभ्यर्थियों ने कहा आसान था पेपर, यहाँ देखें पूछे गए सवाल

CTET Exam Analysis 27 December 2021 PAPER 2 (Shift-2): आज 27 दिसंबर को CTET परीक्षा की दूसरी शिफ्ट सफलतापूर्वक आयोजित की गई. जिन उम्मीदवारों की परीक्षा आगामी सिफ्टों में होनी है उनके लिए यहां हम आज परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों द्वारा दिए गए फीडबैक के आधार पर परीक्षा का विश्लेषण तथा स्मृति आधारित सवाल शेयर कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- [27 Dec. Shift 1] CTET 2021 Exam Analysis: अब परीक्षा में पूछे जा रहे है कठिन सवाल, यहाँ देखें परीक्षा का सटीक विश्लेषण

आज दूसरी शिफ्ट की परीक्षा छूटने के बाद परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों ने बताया कि आज परीक्षा में सभी सवाल पाठ्यक्रम से ही पूछे गए थे पिछली शिफ्ट के मुकाबले इस शिफ्ट में काफ़ी आसान प्रश्न आए थे। बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र (CDP) से वाइगोत्सकी के सिद्धांत, जेंडर बेस्ड एजुकेशन, मोटिवेशन एंड लर्निंग तथा कन्वर्जेंट डायवर्जेंट थ्योरी पर आधारित कई सवाल पूछे गए। इसके अलावा समावेशी शिक्षा, चाइल्ड सेंटर्ड एजुकेशन तथा जीन पियाजे के सिद्धांत पर आधारित सवाल भी इस शिफ्ट में पूछे गए। हिंदी, अंग्रेजी तथा संस्कृत भाषा के पेडागोजी सेक्शन के सवाल काफ़ी आसान थे हालांकि कुछ अभ्यर्थियों द्वारा बताया गया कि उन्हें कंप्यूटर स्क्रीन पर अनसीन पैसेज वाले सवालों को पढ़ने तथा उत्तर देने में थोड़ी कठिनाई हुई। हमारे साथ परीक्षा का अनुभव साझा करने वाले अधिकांश परीक्षार्थियों ने बताया कि परीक्षा का लेवल आसान था सारे सवाल सिलेबस से ही पूछे गए। 

[27 दिसंबर 2021] सीटीईटी पेपर 2 – CTET Exam Analysis 27 December 2021 – Shift 2 (PAPER 2)

परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों के फीडबैक के आधार पर नीचे सीटेट पेपर 2 के सभी विषयों  से पूछे गए सवालों का कठिनाई स्तर बताया गया है। 

SubjectDifficulty level
CDPEasy
HindiEasy 
EnglishModerate
SanskritModerate 
MathsEasy 
SSTEasy
ScienceEasy

आज 27 दिसम्बर 2021 को CTET पेपर-2 में पूछे गए सवाल- Today Asked Questions- CTET 27 Dec 2021 Shift 2

CDP- Child Development and Pedagogy

  • वाइगोत्सकी से 3 सवाल पूछे गए जिसमें सामाजिक संरचना से संबंधित सवाल भी था
  • रूढ़िवादिता को कम करने के लिए शिक्षण की कौन सी विधि उपयोगी है
  • अभिप्रेरणा पर आधारित एक सवाल पूछा गया
  • अपसारी चिंतन पर भी प्रश्न पूछे गए
  • जीन पियाजे के स्कीमा से संबंधित सवाल पूछा गया
  • बाल केंद्रित शिक्षा पर भी प्रश्न पूछे गए
  • जॉन ड्यूबी की प्रगतिशील शिक्षा पर आधारित सवाल पूछा गया
  • नई शिक्षा नीति 2020 के आकलन को लेकर सवाल पूछा गया
  • हावर्ड गार्डनर की बुद्धि के सिद्धांत से भी प्रश्न पूछे गए

Science

  • मानव शरीर का कौन सा अंग है जो लगातार बढ़ता रहता है
  • मानव शरीर की ऐसी कौन सी मसल्स है जो कभी नहीं रुकती है
  • दाएं हाथ के अंगूठे के नियम में अंगूठा क्या प्रदर्शित करता है
  • इनमें से उदासीन लवण कौन सा है – Nacl
  • यूकैरियोटिक एंड प्रोकैरियोटिक कोशिका से सवाल पूछा गया
  • डबल रोटी पकाते समय मीठी सुगंध क्यों आती है ?
  • आंख की स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी से सवाल पूछा गया
  • रेटिना पर कैसी इमेज बनती है ?
  • पोषक तत्वों से संबंधित प्रश्न पूछा गया
  • मैग्नेटिक फील्ड को लेकर भी सवाल पूछे गए
  • ब्लड ग्रुप को लेकर भी सवाल पूछा गया

SST- Social Science

  • NAM गुटनिरपेक्ष आंदोलन से प्रश्न पूछे गए
  • कृष्ण राय सागर बांध पर एक प्रश्न पूछा गया
  • कर्क रेखा पर सवाल पूछा गया
  • ऋतु प्रवास से भी प्रश्न पूछा गया
  • पौधों की पोषक तत्व से संबंधित प्रश्न भी थे
  • गद्दी आदिवासी को लेकर भी एक सवाल था
  • हर्षचरित और मेघदूत रचनाएं पूछी गई
  • 1870 का राजद्रोहसे सवाल पूछा गया
  • कावेरी नदी और यमुना नदी पर भी सवाल पूछे गए
  • स्वराज मेरा केंद्र और राज्य संबंधी विवादों पर प्रश्न अधिकार है यह किसने कहा
  • आविष्कार और आविष्कारक से सवाल पूछे गए
  • विधानसभा चुनाव को लेकर भी प्रश्न पूछे गए
  • स्टीम इंजन का विकास पूछा गया
  • पहली कपास मिल कौन सी है
  • बाल विवाह और शारदा एक्ट से भी प्रश्न पूछे गए
  • लघु उद्योग पर भी प्रश्न पूछे गए
  • केंद्र और राज्य संबंधी विवादों पर प्रश्न

Mathematics

  • माध्य और माध्यकपर आधारित 1 सवाल 
  • साधारण ब्याज से भी प्रश्न पूछा क्या
  • अलजेब्रा से 5 सवाल पूछे गए
  • जोड़ घटाना गुणा भाग पढ़ाने के लिए कौन सी विधि प्रयोग करेंगे
  • गुणनखंड से भी एक से दो प्रश्न पूछे गए
  • क्षेत्रफल से 2 प्रश्न पूछे गए
  • आयततन से भी एक सवाल पूछा गया
  • समदिबाहु त्रिभुज पर भी एक सवाल पूछा गया

Hindi- Language

  • व्याकरण से अधिक सवाल पूछे गए
  • गद्यांश -सिगमंड फ्रायड के सुपरहीरो पर आधारित था
  • पद्यांश -धीरे-धीरे घर बन रहा है चिड़िया पर आधारित था
  • संज्ञा सर्वनाम और विशेषण से भी प्रश्न पूछे गए
  • पेडगॉजी में लिखने ,पढ़ने संबंधी विकार पर प्रश्न पूछे गए

More Questions Update soon… Please stay with us

ये भी पढ़ें…

सीटीईटी सहित सभी TET परीक्षा की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे Social Media Handle को फॉलो जरूर करें-

Leave a Comment