CTET Sanskrit Pedagogy: कुछ ही दिनों बाद होने वाली सीटेट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ‘संस्कृत पेडागॉजी’ के कुछ ऐसे प्रश्न!
CTET Sanskrit Pedagogy Important Questions: टीचिंग के क्षेत्र में रुचि रखने वाले लाखों अभ्यर्थियों के लिए केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा एक सुनहरा अवसर है। इस परीक्षा में क्वालीफाई उम्मीदवार केंद्रीय विद्यालय नवोदय विद्यालय में होने वाली शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में आवेदन कर सकते हैं, जो कि सीटेट परीक्षा क्वालीफाई किए हैं। अगर आप भी इन विद्यालय में सरकारी शिक्षक के रूप में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं, और दिसंबर में होने वाली सीटेट परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं तो यहां पर हम आपके लिए संस्कृत पेडागॉजी से संबंधित मॉडल प्रश्न साझा कर रहे हैं। जिसका अभ्यास आपको परीक्षा में बेहतर परिणाम दिलाने में मददगार साबित हो सकता है।
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है संस्कृत शिक्षण शास्त्र के यह सवाल—Sanskrit Pedagogy Important MCQ For CTET Exam 2022
1. शिशवः एकभाषाज्ञानेन एकाधिकभाषाज्ञानेन वा सार्धं विद्यालयम् आयान्ति एकाधिकभाषाज्ञानं शिशून् उपकरोति
A. अन्यभाषाणां नवविषयाणां च सौकर्येण अधिगमे।
B. अन्तः-सांस्कृतिक-अवबोधने राष्ट्रनीति-अवबोधने च ।
C. संवेदनशीलः भवितुम् अन्येभ्यः छात्रेभ्यः मेलनं च वारणाय।
D. उच्चाङ्कान् प्राप्तुं तद्भाषाणां लिपि-अवबोधने ।
Ans- B
2. चॉम्स्कीमतानुसारं मानवमस्तिष्के निहिता नियमावली कथ्यते
A. व्याकरण मञ्जूषा ( Grammar Box)
B. सार्वत्रिक व्याकरणम् (Universal Grammar)
C. समेकित व्याकरणम् (Integrated Grammar)
D. नियम पुस्तिका (Rule-Book)
Ans- D
3. भाषाविकासस्य संज्ञान-सिद्धान्तः (Cognitive Theory) प्रस्तौति यत्-
A. भाषा व्यक्तेः (Innate Capacity) सहजयोग्यता अस्ति ।
B. भाषा पुरस्कारदण्डाभ्याम् (Reward and Punishment) शिक्ष्यते ।
C. भाषा समाजे सम्पर्केण शिक्ष्यते ।
D. भाषा बालकस्य भाषणात् पूर्वं विचारावबोधने आश्रिता (Understanding of Concept) अस्ति