CTET Exam 2022: परीक्षा हॉल में जाने से पहले जरूर पढ़ें ‘हिंदी पेडगॉजी’ के इन प्रश्नों को!
Hindi Shikshan Shastra For CTET Exam: सीबीएसई द्वारा CTET परीक्षा 2022 के 16 वे संस्करण का आयोजन दिसंबर 2022 से जनवरी 2023 के बीच में किया जाएगा। बोर्ड के द्वारा जल्द ही एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। यदि आप भी इस परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं, तो आपके लिए यहां पर दी गई जानकारी बेहद ही महत्वपूर्ण होने वाली है। यहां पर हम हिंदी भाषा शिक्षण शास्त्र पर आधारित कुछ ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं। जो की परीक्षा की दृष्टि से बेहद ही महत्वपूर्ण है इन प्रश्नों का अध्ययन अभ्यर्थियों को परीक्षा में उत्तम परिणाम दिलाने में मददगार साबित हो सकता है।
परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है हिंदी शिक्षण शास्त्र से जुड़े यह प्रश्न—Hindi Pedagogy objective Questions For CTET Exam
1. निम्नलिखित में से रचना शिक्षण की विधि नहीं है :
(a) प्रवचन विधि
(b) निर्देशन विधि
(c) प्रश्नोत्तर विधि
(d) भाषा संसर्ग विधि
Ans- d
2. ‘जगत’ शब्द में लिंग है –
(a) पुल्लिंग
(b) नपुंसकलिंग
(c) स्त्रीलिंग
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- a
3. ‘विकृति’ में उपसर्ग है –
(a) ‘ई’ उपसर्ग
(b) ‘वि’ उपसर्ग
(c) ‘इ’ उपसर्ग
(d) ‘विक’ उपसर्ग