CTET 2021: एडवर्ड थार्नडाइक के सिद्धांत पर आधारित ये प्रश्न परीक्षा में जरूर पूछे जाएँगे
CTET 2021 (Thorndike Theory Based Questions): केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के द्वारा आयोजित की जाने वाली सीटेट परीक्षा 16 दिसंबर से 13 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन सीबीटी मोड में आयोजित की जा रही है. अब तक सीटेट परीक्षा की कई शिफ्ट की परीक्षा ली जा चुकी है जबकि कई शिफ्ट की परीक्षा होना अभी बाकी है यदि आप सीटेट परीक्षा देने जा रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है.
सीटेट पेपर 1 तथा पेपर 2 में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों के लिए, यहां हम सीटेट परीक्षा की हर स्टेट में पूछे जा रहे टॉपिक थॉर्नडाईक के सिद्धांत पर आधारित संभावित प्रश्न लेकर आए हैं यदि आप सीटेट परीक्षा देने जा रहे हैं तो नीचे दिए गए इन सभी महत्वपूर्ण सवालों को एक नजर जरूर पढ़ लें
Edward Thorndike Theory Based Important Questions and Answers– थार्नडाइक के सिद्धांत पर आधारित प्रश्न
Q1. मनोवैज्ञानिक थार्नडाइक ने व्यक्ति को किस आधार पर बांटा है?
(a) स्वतंत्रता व निर्भरता के आधार पर
(b) प्रभूतापूर्ण व अधीनस्थपूर्ण के आधार पर
(c) चिंतन व कल्पना शक्ति के आधार पर
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:-(c)
Q2. धीमी गति से सीखने वाले बालकों के अध्यापन के लिए अधिक उपयोगी सिद्धांत है?
(a) थर्स्टन का सिद्धांत
(b) थॉर्नडाइक का सिद्धांत
(c) हल का सिंद्धात
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:-(b)
Q3.प्रयास एवं त्रुटि में सबसे महत्वपूर्ण क्या है?
(a) प्रेरणा
(b) लक्ष्य
(c) वातावरण