CTET Exam 2022 Sanskrit Pedagogy MCQ: दिसम्बर मे होगी सीटेट की परीक्षा, संस्कृत पेडगॉजी के इन सवालों से करे परीक्षा की पक्की तैयारी
CTET Exam 2022 Sanskrit Pedagogy MCQ: केन्द्रीय माध्यमिक बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित की जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) इस वर्ष दिसम्बर मे आयोजित की जाएगी। जिसका नोटिफिकेशन सीबीएसई द्वारा जारी किया जा चुका है अतः इस परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा अवसर है कि वह इस परीक्षा में सफलता हासिल करके अपने शिक्षक बनने के सपने को पूरा करें।
अगर आप भी सीटेट परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो इस आर्टिकल में दिए गए सीटेट परीक्षा में पूछे जाने वाले संस्कृत के सवालों को शेयर किया गया है जिनका अध्ययन आगामी सीटेट परीक्षा में बेहतर परिणाम पाने के लिए आप अवश्य कर लेवें।
आगामी सीटेट परीक्षा मे बेहतर परिणाम पाने के लिए पढ़े ये महत्वपूर्ण सवाल- Sanskrit Pedagogy Important Questions for CTET Dec. 2022 Exam
प्रश्न. ‘LAD’ (एल.ए.डी.) इत्यस्य पूर्णरूपमस्ति
A. लैंग्वेज एक्वायर्ड डायरेक्टली (Language Acquired Directly )
B. लैंग्वेज एक्वीजीशन डिवाइस (Language Acquistiton Device)
C. लैंग्वेज एक्वीजीशन डोमेन (Language Acquisition Domain)
D. लैंग्वेज एक्वीजीशन डॉमीनेन्स (Language Acquisition Dominanc
उत्तर- B
प्रश्न. व्याकरणस्य प्रभावि अध्यापन अधिगमविषय कि कथन सत्यम ?
A. प्रथमं छात्रान् व्याकरणस्य नियमाः सोदाहरणं वर्णयितव्याः।
B. छात्रान् व्याकरणनियमान् बहुवारं वार्तालापमध्ये द्रष्टुम् अवसरः दातव्यः । तत्पश्चात् व्याकरणनियमान् अन्विष्य प्रयोगः कर्त्तव्यः ।
C. छात्रैः पाठ्यपुस्तके व्याकरणप्रयोगानां निरन्तरम् अभ्यासः करणीयः, तत्प श्चात् व्याकरणस्य नियमानां शिक्षकेण व्याख्या करणीया, प्रयोगोऽपि कर्त्तव्यः
D. छात्रान् व्याकरणनियमाः कदापि न पाठयितव्याः यतः छात्राः व्याकरणनि यमान् स्वयमेव शिक्षन्ति ।
उत्तर- D
प्रश्न. पत्राधानमूल्याङ्कनम् (Portfolio Assessment) अस्ति –
A. अध्यापकेन अधिगमस्य उदाहरणानां कालान्तरालेषु सङ्ग्रहणम् छात्रस्य मूल्याङ्कनार्थम् उपयोगश्च
B. छात्राणां कार्यकलापानामभिलेख निर्माणं तस्य पदक्रमनिर्धारणाय उपयोगः
C. प्रत्येकं छात्रस्य पुस्तिकानिर्माणं तत्र परीक्षाकानामं लेखनम् ।