CTET Bal Vikas MCQ: सीटेट परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त करने के लिए ‘बाल विकास’ के इन प्रश्नों का अध्ययन अवश्य करें
CTET Bal Vikas MCQ: सीटेट परीक्षा का आयोजन देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ऑनलाइन होड़ में जल्द ही किया जाएगा अगर आप भी इस परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं तो परीक्षा के अंतिम दिनों में आप को अधिक से अधिक प्रैक्टिस सेट का अभ्यास परीक्षा में बेहतर परिणाम दिलाएगा यहां पर हम नवीनतम परीक्षा पैटर्न के आधार पर नियमित रूप से सभी विषयों से जुड़े प्रैक्टिस सेट शेयर करते आ रहे हैं इसी श्रृंखला में आज हम बाल विकास पर आधारित महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न आपके साथ शेयर कर रहे हैं जो कि इस प्रकार है।
बाल विकास के ऐसे प्रश्न जो केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जा सकते हैं—Child Development Important Question For CTET 2022
Q. भाषा के अर्जन एवं विकास के लिए सर्वाधिक संवेदनशील अवधि कौन सी है ?
(1) जन्म पूर्व अवधि
(2) प्रारंभिक बाल्यावस्था
(3) मध्य बाल्यावस्था
(4) किशोरावस्था
Ans- 2
Q. निम्नलिखित में से कौन सी लॉरेंस कोलबर्ग के द्वारा प्रस्तावित नैतिक विकास की एक अवस्था है?
(1) प्रसुप्ति अवस्था
(2) सामाजिक अनुबंध अभिविन्यास
(3) मूर्त संक्रियात्मक अवस्था
(4) उद्योग बनाम अधीनता अवस्था
Ans- 2
Q. कक्षा में परिचर्चा के दौरान एक शिक्षक प्रायः लड़कियों की तुलना में लड़कों पर अधिक ध्यान देता है। यह किसका उदाहरण है?’
(1) जेंडर पक्षपात
(2) जेंडर पहचान
(3) जेंडर संबद्धता
(4) जेंडर समरूपता