CTET 2022: ऑनलाइन मोड में आयोजित सीटेट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ‘पर्यावरण अध्ययन’ के कुछ ऐसे प्रश्न!
CTET Paryavaran Adhyayan MCQ: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की तिथि जल्द ही सीबीएसई बोर्ड के द्वारा जारी होने वाली है। कयास लगाए जा रहे हैं, कि इसी सप्ताह में परीक्षा की तिथि एवं एडमिट कार्ड को लेकर ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। परीक्षा से 10 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। अगर आप भी सीटेट परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं, तो परीक्षा में अब कुछ ही दिनों का समय शेष रह गया है। संभवतः जनवरी माह में परीक्षा प्रारंभ हो जाएगी।
अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह अंतिम दिनों में अधिक से अधिक प्रैक्टिस सेट का अभ्यास करें। जिससे कि परीक्षा में उत्तम परिणाम प्राप्त हो सके। यहां पर हम सीटेट परीक्षा के लिए नियमित रूप से प्रैक्टिस सेट शेयर करते आ रहे हैं, इसी श्रंखला में आज हम पर्यावरण अध्ययन से संबंधित प्रैक्टिस सेट आपके साथ साझा कर रहे हैं जिसका अभ्यास आपको परीक्षा में अच्छे अंक दिलाने में मददगार साबित हो सकता है.
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने से पूर्व पर्यावरण के इन सवालों को जरूर पढ़ें—Paryavaran Adhyayan objective questions For CTET Exam 2022
1. माताएँ आदर्श अध्यापिकाएँ हैं और घर द्वारा दी जाने वाली अनौपचारिक शिक्षा सबसे प्रभावशाली और स्वाभाविक है ?
(a) फ्रोबेल की शिक्षण विधि
(b) माण्टेसरी कि शिक्षण विधि
(c) किलपैट्रिक की शिक्षण विधि
(d) इनमें से कोई नहीं ।
Ans- a
2. भोजन पकाने का तरीका नही है.
(a) भूनकर
(b) सेंककर
(c) गूंथकर
(d) उबालकर
Ans- c
3. असत्य जोड़े की पहचान करें-
(a) गुजरात लाल चीटी की चटनी
(b) केरल मिश्रित सब्जी, टैपियोका
(c) पंजाब सरसों का साग, मक्के की रोटी