CTET 2022 नोटिफ़िकेशन जल्द, इस बार सीटीईटी परीक्षा में सफलता के लिए करें, गणित के इन सवालों का अभ्यास
Mathematics Expected Questions for CTET 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा सीटेट परीक्षा का आयोजन जुलाई माह में किया जाएगा. परीक्षा का नोटिफिकेशन जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी होगा. शिक्षक बनने की इच्छा रखने वाले लाखों अभ्यर्थी सीटेट परीक्षा में शामिल होंगे. सीटेट परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए अभ्यर्थियों द्वारा अभी से परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं, यदि आप भी सीटेट परीक्षा देने जा रहे हैं तो उस आर्टिकल में दी गई जानकारी आती है बेहद महत्वपूर्ण है.
सीटेट परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए हम रोजाना विभिन्न टॉपिक पर महत्वपूर्ण सवाल शेयर कर रहे हैं और इसी श्रंखला में आज हम सीटेट पेपर-1 तथा पेपर-2 हेतु गणित के कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवालों (Mathematics Expected Questions for CTET 2022) का अध्ययन करेंगे. गणित के ये सवाल विगत सीटेट परीक्षा में पूछे जा चुके हैं ऐसे में अभ्यर्थियों को इन सवालों को एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए.
विगत सीटीईटी परीक्षा में पूछे गए इन गणित के सवालों से चेक करें अपना स्कोर- Mathematics Expected Questions for CTET 2022
Q. Which of the following is least likely to impact teaching-learning in mathematics? गणित के शिक्षण-अधिगम पर निम्नलिखित में से किसका प्रभाव होने की संभावना न्यूनतम है?
(a) Knowing ways in which assessment affected the confidence of learners./मूल्यांकन के कारण छात्रों के आत्मविश्वास पर प्रभाव पड़ने के तरीकों की जानकारी होना ।
(b) Providing complete solutions to student wrong answers./छात्रों के गलत उत्तरों के पूरे हल देना। (c) Enhanced quality of feedback प्रतिपुष्टि की गुणवत्ता में वृद्धि।
(d) Using results of assessment to modify teaching /मूल्यांकन के परिणामों के प्रयोग से शिक्षण में परिवर्तन करना ।
Ans.(b)
व्याख्या-
- सिर्फ छात्रों के गलत उत्तरों के संपूर्ण हल देने मात्र से शिक्षण अधिगम प्रक्रिया प्रभावी नहीं होती है। गणित के शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को अधिक प्रभावी बनाने के लिए शिक्षक छात्रों से बात करके, उनका निरीक्षण करके, छात्रों की बाते सुनकर तथा छात्रों के सोचने के तरीकों से मूल्यांकन करता है और मूल्यांकन के माध्यम से छात्रों के आत्मविश्वास पर पड़ने वाले प्रभावों की जानकारी प्राप्त करता है।
- इस मूल्यांकन से प्राप्त परिणामों के आधार पर छात्रों को (फीडबैक) प्रतिपुष्टि प्रदान करता है। जिससे शिक्षण अधिगम प्रक्रिया सुदृढ़ होती है।
Q. Rohit realises that square is both a rhombus and a rectangle. He is at what stage of Van Hiele’s visual thinking? रोहित ने अनुभव किया कि वर्ग एक समचतुर्भुज और एक आयत, दोनों ही है। वह वैंन हील मानस चिंतन के कौन से चरण पर है?
(a) Level 2 (Relationships)/स्तर 2 (संबंध)
(b) Level 3 (Deduction)/स्तर 3 (निगमन)
(c) Level 0 (Recognition)/ स्तर 0 (पहचानना)
(d) Level 1 (Analysis)/ स्तर 1 (विश्लेषण)
Ans.(a)
व्याख्या-
- वैन हील ने मानस चिंतन के पाँच चरण बताए हैं।
- इन्होंने अपने दूसरे चरण में स्पष्ट किया है कि, शिक्षार्थी आकार प्रकारों के बीच संबंधों को पहचानते हैं। जैसे बच्चे पहचानते हैं कि सभी वर्ग आयताकार हैं लेकिन सभी आयताकार वर्ग नहीं हैं और वे समझते हैं कि वर्ग एक समचतुर्भुज और एक आयत दोनों ही है।
33. “The sum of any two whole numbers is a whole number.” This property of whole numbers is referred to as “किन्हीं दो पूर्ण संख्याओं का योग एक पूर्ण संख्या होता है।” पूर्ण संख्याओं के इस गुण को इस प्रकार उल्लेखित किया जाता है:
(a) associative property / साहचर्य गुण
(b) distributive Property / वितरण गु