CTET 2022: विगत सीटीईटी परीक्षाओं में पूछे गए थे NCF 2005 ये सवाल, अभी पढ़ें
CTET 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित की जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) का आयोजन दिसंबर 2022 में कियाजा सकता है। बोर्ड ने यह भी जानकारी दी है कि यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी और अभ्यर्थियों को 20 भाषाओं में परीक्षा देने की सुविधा मिलेगी।यदि आप भी सीटेट परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है.
सीटेट लेवल 1 हो या लेवल 2, बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र (CDP) के अंतर्गत NCF-2005 से जुड़े सवाल परीक्षा में हमेशा ही पूछे जाते हैं. शिक्षक बनने की चाह रखने वाले अभ्यर्थियों को इस टॉपिक को ध्यान पूर्वक पढ़ लेना चाहिए. यहां हम विगत शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे गए NCF-2005 से संबंधित सवाल शेयर कर रहे हैं.
विगत शिक्षक पात्रता परीक्षाओं में पूछे गए NCF 2005 से जुड़े सवाल- NCF 2005 Questions for CTET July 2022
Q2. Ncf 2005 के अनुसार सीखना एक –
(a) ज्ञान के निर्माण की प्रक्रिया है
(b) ज्ञान अवरुद्ध करने की प्रक्रिया
(c) सीखना व्यक्ति विकास को प्रभावित करती है
(d) उपरोक्त में से कोई नही
Ans- a
Q2. बच्चों की शारीरिक एवं मनो-सामाजिक विकास के लिए निम्न में से क्या जरूरी है?
(a) योग
(b) औपचारिक खेल
(c) अनौपचारिक खेल
(d) उपरोक्त सभी
Ans- d
Q3. भीड़-भाड़ वाली कक्षाओं में ………… अध्यापन की बात करना निरर्थक है?
(a) पिछड़े
(b) सामान्य
(c) कक्षा केंद्रित