CTET 2022: सीटेट परीक्षा में शामिल होने से पहले ‘संस्कृत भाषा’ के इन सवालों का अध्ययन जरूर करें!
CTET Exam Sanskrit Practice Set: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 के लिए आवेदन की प्रक्रिया का क्रम पूर्ण हो चुका है। अभ्यर्थियों को अब परीक्षा की तिथि का बेसब्री से इंतजार है। कयास लगाए जा रहे हैं, कि जल्द ही बोर्ड के द्वारा परीक्षा की तिथि जारी कर दी जाएगी। सीबीएसई के द्वारा जारी शार्ट नोटिफिकेशन के आधार पर परीक्षा का आयोजन दिसंबर से जनवरी माह के बीच में किया जाएगा। अगर आप भी परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो परीक्षा में अब महज कुछ ही दिनों का समय शेष रह गया है। ऐसे में अभ्यर्थी अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में व्यस्त होंगे।
यहां पर हम सीटेट परीक्षा के नवीनतम परीक्षा पैटर्न के आधार पर परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न नियमित रूप से शेयर करते आ रहे हैं। इसी कड़ी में आज हम संस्कृत पेडगॉजी से जुड़े कुछ ऐसे सवाल आपके लिए लेकर आए हैं जो परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है।
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जा सकते हैं संस्कृत के कुछ ऐसे प्रश्न—Sanskrit Practice MCQ For CTET Exam 2022
Q.1 निम्नलिखितेषु किं काव्यपाठनस्य उद्देश्यं न भवति ?
1. काव्यसमीक्षा एवं मनोरञ्जनम् ।
2. व्याकरणशिक्षणम् शब्दनिर्माणम् ।
3. सामाजिक-सांस्कृतिकपक्षाणाम् ज्ञानम् ।
4. काव्यसमीक्षातत्त्वानां ज्ञानम् ।
Ans- 2
Q. 2 निम्नलिखितेषु का सामाग्री प्रामाणिका नास्ति ?
1. समाचारपत्रस्य वायुमण्डलीय प्रतिवेदनम् ।
2. आगन्तुक वासगृह (Hotel) आहारसूची ।
3. पत्रिकायां विज्ञापनम् ।
4. पाठ्यपुस्तकलेखकस्य पाठ्यपुस्तकम् ।
Ans- 4
Q.3 भाषाकक्षायां साहित्यस्य अतिरिक्तः उद्देश्यं किमस्ति ?
1. शब्दकोशस्य व्याकरणस्य च वृद्धिः ।
2. शब्दानां वाचनस्य योग्यतायाः विकासः |
3. प्रक्रियारूपेण उच्चस्वरैः पठनस्य प्रोत्साहनम् ।।