CTET Exam 2022: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में हमेशा पूछे जाते है, बाल-विकास शिक्षा शास्त्र पर आधारित ये सवाल

CTET EXAM CDP MCQ’s: देश की सबसे बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षा कही जाने वाली CTET परीक्षा  CBSE द्वारा हर वर्ष आयोजित कराई जाती है। इस वर्ष सीटेट परीक्षा दिसम्बर मे आयोजित की जानी है, शिक्षक बनने के उद्देश्य से इस परीक्षा मे हर वर्ष लाखों अभ्यर्थी शामिल होते है, इस वर्ष भी लाखों अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है। अगर आप भी इस परीक्षा मे शामिल होने वाले हो तो इस आर्टिकल मे दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण होगी। 

इस आर्टिकल मे सीटेट परीक्षा की तैयारी कर रहे परीक्षार्थियों के लिए CDP से जुड़े प्रश्नो को साझा किया है जो कि पिछले कई वर्षों मे पूछे जा चुके है। अतः परीक्षार्थीयो को  इन सवालों का अध्ययन परीक्षा मे अच्छे अंक दिलाने मे सहयोगी होंगे। 

सीटेट परीक्षा मे शामिल होने से पूर्व इन सवालों को अवश्य पढ़े-CDP PYQ’s Question For CTET Exam 2022-

Q. कथन (A) : विविध प्रकार की सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक पृष्ठभूमि के विद्यार्थियों की कक्षा सभी विद्यार्थियों के अधिगात्मक अनुभवों को बढाती है। 

तर्क (R) : समावेशन में केवल उन्हीं विद्यार्थियों को लाभ होता है जो दृष्टि बाधित श्रवण रूप से बाधित हैं या जिन्हें विकार है।

सही विकल्प चुनें। / Assertion (A): Having a diverse classroom with students from varied social, economic and cultural backgrounds enriches the learning experiences of all students.

Reason (R): Only students with visual / hearing impairment and learning disability benefit from the inclusion

Choose the correct option –

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R) सही व्याख्या करता है (A) की ।/ Both (A) and (R) are true and (R) is the correct explanation of (A).

(b) (A) और (R) दोनों सही हैं लेकिन (R) सही व्याख्या नहीं है (A) की ।/ Both (A) and (R) are true but (R) is not the correct explanation of (A)..

(c) (A) सही है लेकिन (R) गलत है / (A) is true but (R) is false.

(d) (A) और (R) दोनों गलत हैं / Both (A) and (R) are false.

Ans- c 

Q. एक शिक्षिका को उस विद्यार्थी के लिए जो दृष्टि – बाधित है कि लिए क्या शिक्षा स्तरीय प्रावधान करने चाहिए / What pedagogical provisions should a teacher make for a student with visual impairment ?

(a) बहुत से सूक्षम मुद्रण संसाधनों का इस्तेमाल करना चाहिए। / Use a lot of fine print material

(b) मौखिक संकेतों का इस्तेमाल करना चाहिए ताकि उनको कल्पना करने के अवसर मिले / Give a lot of verbal cues to create opportunities to imagine. 

(c) बहुत से दृश्य प्रदर्शन देने चाहिए। / Give a lot of visual demonstrations. 

(d) ब्लैकबोर्ड पर बहुत कार्य करना चाहिए। /Do a lot of blackboard work.

Ans- b 

Q. विद्यार्थी जिन्हें अधिगम विकार है – के सीखने के लिए निम्न में से कौनसी कक्षा संस्कृति उपयुक्त है / How can a conducive classroom ethos for learning be created for students with learning disabilities.

(a) सख्त पाठ्यचर्या का पालन करना / Following rigid curriculum.

(b) विविध शिक्षाशास्त्रीय पद्धतियाँ अपनाना / Using diverse pedagogical strategies.

(c) मानकीकृत आकलन निश्चित करना / Ensuring standardized assessment.

(d) त्रुटियों और गलतियों के लिए असहनशीलता रखना / Giving zero tolerance for error and mistakes

Ans- b 

Q. प्रतिभाशाली विद्यार्थियों की पहचान कैसे की जा सकती है ?/ Gifted learners can be identified by –

(i) चुनौतीपूर्ण कार्यों के लिए तत्परता द्वारा / Their willingness to take up challenging tasks

(ii) किसी बाहरी अभिप्रेरणा के बिना काम करने की अक्षमता द्वारा / Their inability to work without extrinsic motivation

(iii) मौलिक सोच द्वारा / Originality of thoughts

(iv) बहुत समाधानों की क्षमता द्वारा / Ability to think of multiple solutions

(a) (i), (ii)

(b) (iii) और (iv)

(c) (i), (iii) और (iv)

(d) (i), (ii), (iii) और (iv)

Ans- c

Q. विकास की दिशा और क्रम हर बच्चे के लिए समान होता है, लेकिन हर बच्चा अपी गति से विकसित होता है। यह बाल विकास के निम्नलिखित में से किस सिद्धांत को दर्शाता है / The direction and sequence of development are similar for every child but each child develops at her own rate. Which principle of child development does this illustrate ?

(a) अनिरंतरता/ Discontinuity

(b)रैखिकता/ Linearity

(c) एकरूपता/ Uniformity

(d)पृथकता / Individualit

Ans- d 

Q.कथन (A) बचों और बचपन के बारे में समनायिकृत दावा करना कठिन हैं क्योंकि इसमें बहुत बहुलता / विविधता है।

तर्क (R) : बचपन एक सामाजिक संकृत संकल्पना है।

सही विकल्प चुनें।

Assertion (A): It is difficult to make generalized claims about children and childhood because there is so much of multiplicity.

Reason (R): Childhood is a social – cultural construct.

Choose the correct option –

(a) ) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R) सही व्याख्या करता है (A) की ।/ Both (A) and (R) are true and (R) is the correct explanation of (A).

(b) (A) और (R) दोनों सही हैं लेकिन (R) सही व्याख्या नहीं है। (A) की।/ Both (A) and (R) are true but (R) is not the correct explanation of (A).

(c)(A) सही है लेकिन (R) गलत है। / is true but (R) is false. 

(d) (A) और (R) दोनों गलत हैं। / Both (A) and (R) are false.

Ans- a 

इस आर्टिकल मे हमने सीटेट परीक्षा मे पिछले कई वर्षों से पूछे जा चुके सवालों को शेयर किया है। सीटेट से जुड़ी नवीनतम अपडेट और इसी तरह सवालों के संग्रह को प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने, जॉइन लिंक नीचे दी गई है।

ये भी पढ़े

CTET EXAM 2022: आगामी दिसम्बर मे होने वाली सिटीईटी परीक्षा मे सफलता के लिए पर्यावरण शिक्षाशास्त्र से जुड़े इन सवालों को, जरूर पढे 

Leave a Comment