CTET Exam 2022: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में हमेशा पूछे जाते है, बाल-विकास शिक्षा शास्त्र पर आधारित ये सवाल
CTET EXAM CDP MCQ’s: देश की सबसे बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षा कही जाने वाली CTET परीक्षा CBSE द्वारा हर वर्ष आयोजित कराई जाती है। इस वर्ष सीटेट परीक्षा दिसम्बर मे आयोजित की जानी है, शिक्षक बनने के उद्देश्य से इस परीक्षा मे हर वर्ष लाखों अभ्यर्थी शामिल होते है, इस वर्ष भी लाखों अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है। अगर आप भी इस परीक्षा मे शामिल होने वाले हो तो इस आर्टिकल मे दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण होगी।
इस आर्टिकल मे सीटेट परीक्षा की तैयारी कर रहे परीक्षार्थियों के लिए CDP से जुड़े प्रश्नो को साझा किया है जो कि पिछले कई वर्षों मे पूछे जा चुके है। अतः परीक्षार्थीयो को इन सवालों का अध्ययन परीक्षा मे अच्छे अंक दिलाने मे सहयोगी होंगे।
सीटेट परीक्षा मे शामिल होने से पूर्व इन सवालों को अवश्य पढ़े-CDP PYQ’s Question For CTET Exam 2022-
Q. कथन (A) : विविध प्रकार की सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक पृष्ठभूमि के विद्यार्थियों की कक्षा सभी विद्यार्थियों के अधिगात्मक अनुभवों को बढाती है।
तर्क (R) : समावेशन में केवल उन्हीं विद्यार्थियों को लाभ होता है जो दृष्टि बाधित श्रवण रूप से बाधित हैं या जिन्हें विकार है।
सही विकल्प चुनें। / Assertion (A): Having a diverse classroom with students from varied social, economic and cultural backgrounds enriches the learning experiences of all students.
Reason (R): Only students with visual / hearing impairment and learning disability benefit from the inclusion
Choose the correct option –
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R) सही व्याख्या करता है (A) की ।/ Both (A) and (R) are true and (R) is the correct explanation of (A).
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं लेकिन (R) सही व्याख्या नहीं है (A) की ।/ Both (A) and (R) are true but (R) is not the correct explanation of (A)..
(c) (A) सही है लेकिन (R) गलत है / (A) is true but (R) is false.
(d) (A) और (R) दोनों गलत हैं / Both (A) and (R) are false.
Ans- c
Q. एक शिक्षिका को उस विद्यार्थी के लिए जो दृष्टि – बाधित है कि लिए क्या शिक्षा स्तरीय प्रावधान करने चाहिए / What pedagogical provisions should a teacher make for a student with visual impairment ?
(a) बहुत से सूक्षम मुद्रण संसाधनों का इस्तेमाल करना चाहिए। / Use a lot of fine print material
(b) मौखिक संकेतों का इस्तेमाल करना चाहिए ताकि उनको कल्पना करने के अवसर मिले / Give a lot of verbal cues to create opportunities to imagine.
(c) बहुत से दृश्य प्रदर्शन देने चाहिए। / Give a lot of visual demonstrations.
(d) ब्लैकबोर्ड पर बहुत कार्य करना चाहिए। /Do a lot of blackboard work.
Ans- b