CTET 2021: SST NCERT (HISTORY) परीक्षा हाल में जाने से पहले, जरूर पढ़ लें ये सवाल
CTET 2021:(SST History for CTET) केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET 2021) के लिए एडमिट कार्ड ऑफिशल वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी कर दिए हैं। यह परीक्षा 16 दिसंबर से 13 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन सीबीटी मोड में ली जाएगी। परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित होगी पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से शुरू होगी और दोपहर 12:00 बजे समाप्त होगी, वहीं दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 से शाम 5:00 बजे तक चलेगी। यदि आप भी सीटेट परीक्षा देने जा रहे हैं तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बेहद खास है।
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने के लिए अभ्यर्थी को परीक्षा के अंतिम दिनों में रिवीजन पर विशेष ध्यान देना चाहिए। हम रोजाना सीटेट परीक्षा हेतु विभिन्न टॉपिक्स पर मॉडल टेस्ट पेपर/मॉक टेस्ट तथा रिवीजन क्वेश्चन शेयर कर रहे हैं। इसी श्रंखला में आज हम सीटेट पेपर 2 में शामिल होने जा रहे उम्मीदवारों के लिए एसएसटी (SST History for CTET) के कुछ संभावित सवाल लेकर आए हैं जिन्हें अभ्यर्थी को परीक्षा में शामिल होने से पूर्व एक नज़र जरुर पढ़ लेना चाहिए।
एग्ज़ाम पैटर्न पर आधारित CTET HISTORY IMPORTANT MCQ’s- SST NCERT | CTET PAPAER -2
Q1. टीपू सुल्तान के क्षेत्रों में रैयतवाड़ी प्रणाली को पहले छोटे स्तर पर शुरू किसने किया था?
(a) अलेक्जेंडर रीड
(b) वारेन हेस्टिंग्स
(c) होल्ट मैकेंजी
(d) चार्ल्स कॉर्नवॉलिस
Ans:-(a)
Q2. इंडिगो की खेती की दो मुख्य प्रणालियां कौन-कौन सी हैं?
(a) निजी और रैयती
(b) रैयती और महल
(c) निजी और ज़ैद
(d) ज़ैद और रबी
Ans:-(a)
Q3. इंडिगो कमीशन ने किससे दोषी ठहराया था?
(a) रैयत
(b) बागान मालिक
(c) सरकार