CTET 2021 Sanskrit Pedagogy Expected Questions: सीटेट परीक्षा में शामिल होने से पूर्व संस्कृत पेडगॉजी इन सवालों का अभ्यास, जरूर कर लेंवे
CTET 2021 (Sanskrit pedagogy Expected Questions for CTET): यदि आप केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा 16 दिसंबर से आयोजित की जाने वाली सीटेट परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है।सरकारी स्कूलों में शिक्षक की नौकरी प्राप्त करने के लिए लाखों अभ्यर्थी सीटेट परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं। इस बार यह परीक्षा ऑनलाइन सीबीटी मोड में ली जाएगी, जिसके एडमिट कार्ड दिसंबर के पहले सप्ताह में जारी किए जा सकते हैं।
परीक्षा में अब लगभग 2 सप्ताह का समय शेष बचा है, ऐसे में परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी अपने अंतिम तैयारी में जुटे हुए हैं,अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक है कि वे इन बचे हुए शेष दिनों में रिवीजन पर विशेष ध्यान दें और अधिक से अधिक मॉक टेस्ट लगावे, यहां हमने CTET पेपर 1 में पूछे जाने वाले ‘संस्कृत पेडागोजी’ के कुछ महत्वपूर्ण सवाल शेयर किए हैं, जिन्हें आप को परीक्षा से पूर्व जरुर पढ़ लेना चाहिए।
ये भी पढ़ें- CTET 2021 Admit Card Download: सीटीईटी परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड
परीक्षा में पूछे जा सकते हैं संस्कृत पेडगॉजी के सवाल- Sanskrit Pedagogy Expected Question Answer for CTET 2021 Exam
Q.1 त्रिभाषासूत्रानुसारं प्रथमभाषा भवेत् –
(a) आंग्लभाषा
(b)आधुनिक भारतीय भाषा
(c) हिंदी भाषा
(d) मातृभाषा अथवा प्रांतीयभाषा
Ans- (d)
Q.2 भाषायं निरन्तर,समग्रमल्याङ्कनार्थं कस्योपरि बलं देयम् ?
(a) शुद्धोच्चारणम्
(b) विभिन्नसन्दर्भेषु भाषाप्रयोगसामर्थ्यम्
(c) उत्तम- शब्दावली
(d) परियोजनाकार्यम्
Ans-(b)
Q.3 अधस्तनेषु अभिजातभाषायाः किं निकषं नास्ति–
(a) भाषायाः1500 – 2000 वर्ष पुरातनः इतिहासः लिखित साहित्यम् अस्ति
(b) भाषायाः कानिचन प्राचीन साहित्यानि महाकाव्यानि सन्ति